scorecardresearch

Stock Market: IT शेयरों में बिकवाली, सेंसेक्स 87 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 16216 पर, 150 से नीचे, TCS-Airtel टॉप लूजर्स

सेंसेक्स में 87 अंकों की कमजोरी रही है और यह 54,395 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 5 अंक टूटकर 16216 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 87 अंकों की कमजोरी रही है और यह 54,395 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 5 अंक टूटकर 16216 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: IT शेयरों में बिकवाली, सेंसेक्स 87 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 16216 पर, 150 से नीचे, TCS-Airtel टॉप लूजर्स

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि बाजार गिरावट कम करने में कामयाब रहा है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं. सेंसेक्स करीब 90 अंक टूट गया है. जबकि निफ्टी भी 16200 के करीब बंद हुआ. आज के कारोबार में आईटी शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. हालांकि बैंक, आटो और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी से 1.5 फीसदी की तेजी रही है. फाइनेंशियल, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 87 अंकों की कमजोरी रही है और यह 54,395 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 5 अंक टूटकर 16216 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन रहा है. सेंसेक्स 30 के 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं तो 15 हरे निशान में. आज के टॉप लूजर्स में BHARTIARTL, TCS, TECHM, HCLTECH, WIPRO और INFY शामिल हैं. जबकि TATASTEEL, M&M, DRREDDY और ICICIBANKN टॉप गेनर्स में हैं.


  • 13:21 (IST) 11 Jul 2022
    Rupee at Record Low

    रुपये में आज डॉलर के मुकाबले फिर कमजोरी आई है. रुपया आज के कारोबार में टूटकर 79.4275 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया. यह रुपया के लिए अबतक का सबसे निचला स्तर है. घरेलू शेयर बाजार में दबाव, क्रूड की महंगाई, मंदी की आशंका और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते रुपया बुधवार को कमजोर हुआ है. एक्सपर्ट का मानना है कि मौजूदा हालात देखें तो रुपये में अभी और गिरावट बढ़ेगी. जुलाई में ही यह 80 प्रति डॉलर के लेवल को नीचे की ओर तोड़ सकता है.


  • 12:16 (IST) 11 Jul 2022
    Paytm लोन बिजनेस मजबूत

    डिजिटल पेंमेंट प्लेटफॉर्म Paytm के शेयरों में आज करीब 3 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है. असल में Paytm के लेंडिंग बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है. Paytm के लोन बिजनेस के तहत वितरित किया गया लोन करीब 9 गुना या 779 फीसदी बढ़कर 5554 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा 632 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में ट्रांजेक्शन करीब 492 फीसदी बढ़कर 84.78 लाख पहुंच गया.


  • 11:37 (IST) 11 Jul 2022
    D-Mart पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने D-Mart के शेयर में न्यूट्रल रेटिंग देते हुए 3500 रुपये का टारगेट दिया है, जबकि शुक्रवार को शेयर 3942 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Avenue Supermart के शेयर पर 'hold' रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 3900 रुपये का रखा है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने Avenue Supermart के शेयर पर 'overweight' रेटिंग देते हुए टारगेट 4322 रुपये का दिया है.


  • 11:36 (IST) 11 Jul 2022
    DMART में जोरदार तेजी

    शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आरके दमानी की कंपनी D-Mart के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 4 फीसदी मजबूत होकर 4088 रुपये पर पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह 3942 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की पहली यानी जून तिमाही में करीब 6 गुना बढ़कर 680 करोड़ रुपये रहा है. जिससे शेयर को लेकर सेंटीमेंट पॉजिटव बने हैं.


  • 09:43 (IST) 11 Jul 2022
    TCS पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सूईस ने TCS की रेटिंग को डाउनग्रेड कर न्यूट्रल कर दिया है. वहीं शेयर के लिए टारगेट प्राइस घटाकर 3275 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने TCS के शेयर के लिए अंडरवेट रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 2800 रुपये कर दिया है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 14 फीसदी के अपसाइड की उम्मीद जताते हुए 3730 रुपये का टारगेट रखा है.


  • 09:42 (IST) 11 Jul 2022
    TCS के शेयरों में गिरावट

    आज के कारोबार में TCS के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज शेयर 4 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर 3,130.95 रुपसे पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 3265 रुपये पर बंद हुआ था. असल में कंपनी के मार्जिन पर जून तिमाही में दबाव देखने को मिला है.


  • 08:35 (IST) 11 Jul 2022
    आज इन कंपनियों के नतीजे

    आज यानी 11 जुलाई को 5paisa Capital, Spandana Sphoorty Financial, Mishtann Foods, Nakoda Group of Industries, Sahara One Media & Entertainment, Star Housing Finance जैसी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं.


  • 08:35 (IST) 11 Jul 2022
    HDFC Merger Plan

    पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने HDFC के साथ सहायक कंपनियों एचडीएफसी इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड और एचडीएफसी होल्डिंग्स लिमिटेड के विलय को मंजूरी दे दी है. PFRDA ने HDFC Bank के साथ HDFC के विलय को भी हरी झंडी दे दी है.


  • 08:34 (IST) 11 Jul 2022
    Avenue Supermarts Q1FY23 Results

    D-Mart के आपरेटर Aveमुनाफा जून तिमाही में 6 गुना बढ़कर 642.89 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने एक साल पहले की अप्रैल-जून तिमाही में 95.36 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था.


  • 08:34 (IST) 11 Jul 2022
    TCS Q1FY23 Results

    लीडिंग IT कंपनी TCS का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.2 फीसदी बढ़कर 52,758 करोड़ रुपये रहा है. जबकि कांस्टेंट करंसी के टर्म में रेवेन्यू 15.5 फीसदी बढ़ा है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 5.2 फीसदी बढ़कर 9,478 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन ऑपरेटिंग मार्जिन 2.4 फीसदी घटकर 23.1 प्रतिशत पर आ गया.


  • 08:33 (IST) 11 Jul 2022
    Tata Motors Prices

    Tata Motors ने कहा कि कंपनी ने बढ़ती लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए तत्काल प्रभाव से अपने पैसेंजर व्हीकल रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी की है. कीमतों में 0.55 फीसदी की वेटेड एवरेज बढ़ोतरी शनिवार से लागू हो गई है.


  • 08:33 (IST) 11 Jul 2022
    Bandhan Bank News

    Bandhan Bank ने कहा कि बैंक का एडवांस एक साल पहले की तुलना में 20 फीसदी बढ़कर 30 जून तक 96,649 करोड़ रुपये हो गया है. Q1 FY23 के अंत तक निजी क्षेत्र के बैंक का कुल एडवांस भी 20 फीसदी बढ़कर 93,057 करोड़ रुपये हो गया है.


  • 08:33 (IST) 11 Jul 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर के पार बना हुआ है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 107 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 104 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.097 फीसदी पर है.


  • 08:32 (IST) 11 Jul 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.68 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 0.94 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.06 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. हैंगसेंग में 2.18 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड 0.53 फीसदी टूट गया है तो कोस्पी भी 0.29 फीसदी कमजोर हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 1.05 फीसदी गिरावट है.


  • 08:32 (IST) 11 Jul 2022
    अमेरिकी बाजारों का हाल

    शुक्रवार को अर्निंग सीजन के पहले अमेरिकी बाजारों में भी मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिला. शुक्रवार को Nasdaq में 0.12 फीसदी तेजी रही और यह 11,635.31 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.08 फीसदी गिरावट रही और यह 3,899.38 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Dow Jones में 46.40 अंकों की कमजोरी रही और यह 31,338.15 के स्तर पर बंद हुआ. Nasdaq इस साल पहली बार लगातार 5वें दिन मजबूत हुआ.


Covid 19 Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Oil