scorecardresearch

Stock Market: बैंक शेयरों में बिकवाली, सेंसेक्स 372 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 15967 पर, टॉप लूजर्स में HDFC ट्वींस

सेंसेक्स में 372 अंकों की गिरावट रही और यह 53514 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 92 अंक टूटकर 15967 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 372 अंकों की गिरावट रही और यह 53514 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 92 अंक टूटकर 15967 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: बैंक शेयरों में बिकवाली, सेंसेक्स 372 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 15967 पर, टॉप लूजर्स में HDFC ट्वींस

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन बाद में बिकवाली आ गई. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 350 अंकों से ज्यादा गिरावट रही है, जबकि निफ्टी 16100 के नीचे बंद हुआ है. आज बाजार में मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिला. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स करीब 1 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए. आईटी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ है. आटो और एफएमसीजी इंडेक्स भी कमजोर हुए हें. हालांकि मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 372 अंकों की गिरावट रही और यह 53514 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 92 अंक टूटकर 15967 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिला जुला रुख रहा है. सेंसेक्स 30 के 16 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि 14 लाल निशान में. HINDUNILVR, ASIANPAINT, SUNPHARMA और KOTAKBANK टॉप गेनर्स में हैं. वहीं NDUSINDBK, BHARTIARTL, HDFC, HDFCBANK और RIL टॉप लूजर्स हैं.


  • 13:18 (IST) 13 Jul 2022
    Cotton में कुछ रिकवरी

    घरेलू और विदेशी बाजारों में पिछले दिनों कॉटन की कीमतों में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है. घरेलू बाजार की बात करें तो कॉटन इस साल के हाई 50330 रुपये प्रति गांठ से करीब 16 फीसदी कमजोर होकर 42300 रुपये प्रति गांठ पर आ गया है. हालांकि बीते कुछ दिनों से इसमें रिकवरी है. 1 हफ्ते में यह 3 फीसदी मजबूत हुआ है.


  • 11:09 (IST) 13 Jul 2022
    डॉलर के मुकाबले रुपया

    रिटेल महंगाई में नरमी आने और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट खुला. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी की वजह से निवेशकों ने शुरुआती कारोबार में सतर्क रूख अपनाया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.55 पर मजबूत खुला लेकिन बाद में घरेलू मुद्रा ने 79.53 से 79.60 के दायरे में कारोबार किया.


  • 09:54 (IST) 13 Jul 2022
    HCL Tech पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने HCL Tech के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 1100 रुपये का दिया है. क्रेडिट सूईस ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग तो दी है लेकिन टारगेट प्राइस में कटौती करते हुए 1110 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने भी आउटपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए अब टारगेट 1000 रुपये कर दिया है. गोल्डमैन सैक्स की स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग है और टारगेट प्राइस 976 रुपये है. जेफरीज ने होल्ड रेटिंग देते हुए टारगेट 980 रुपये का दिया है. जेपी मॉर्गन ने शेयर पर अंडरवेट रेटिंग देते हुए टारगेट घटाकर 800 रुपये कर दिया है.


  • 09:53 (IST) 13 Jul 2022
    HCL Tech में गिरावट

    वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही के नतीजों के बाद आज HCL Tech के शेयरों में कमजोरी है और यह सेंसेक्स 30 का टॉप लूजर नजर आ रहा है. शेयर आज 2 फीसदी टूटकर 905 रुपये के लेवल पर आ गया, जबकि मंगलवार को यह 928 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 8.5 फीसदी घट गया है.


  • 08:45 (IST) 13 Jul 2022
    आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

    आज यानी 13 जुलाई को Mindtree जून तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी करने जा रही है. इसके अलावा Tata Metaliks, Gujarat Hotels, International Travel House, Premier Polyfilm, Ramasigns Industries, Jupiter Industries & Leasing के भी नतीजे आज आएंगे.


  • 08:45 (IST) 13 Jul 2022
    HCL Tech Q1FY23 Result

    HCL Technologies का जून तिमाही में मुनाफा तिमाही आधार पर 8.6 फीादी गिरकर 3,283 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी के मार्जिन पर दबाव के चलते मुनाफा कम रहा. रुपये के टर्म में रेवेन्यू 3.8 फीसदी बढ़कर 23,464 करोड़ रुपये रहा है. वहीं डॉलर के टर्म में रेवेन्यू 1.1 फीसदी बढ़कर 3025 मिलियन डॉलर हो गया. कांस्टेंट करंसी के टर्म में रेवेन्यू 2.7 फीसदी बढ़ा है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर के ​इंटरिम डिविडेंड का एलान किया.


  • 08:44 (IST) 13 Jul 2022
    Delta Corp News

    Delta Corp को जून तिमाही में 57.13 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 28.93 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 250.3 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 75.87 करोड़ रुपये था.


  • 08:44 (IST) 13 Jul 2022
    Axis Bank News

    Axis Bank ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर 2023 तक राकेश मखीजा को गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. RBI ने 12 जुलाई को अपने लेटर के जरिए गैर-कार्यकारी (पार्ट टाइम) के रूप में मखीजा की 18 जुलाई से 26 अक्टूबर तक नियुक्ति को मंजूरी दी है.


  • 08:43 (IST) 13 Jul 2022
    UCO Bank News

    UCO Bank को 100 करोड़ शेयर जारी करके इक्विटी पूंजी जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली है. ग्रोथ को सपोर्ट देने के लिए बैंक मौजूदा वित्त वर्ष में उचित समय पर इक्विटी पूंजी जुटाएगा.


  • 08:43 (IST) 13 Jul 2022
    FII और DII डाटा

    मंगलवार यानी 12 जुलाई को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 1565.68 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 140.71 करोड़ की इक्विटी खरीदी.


  • 08:42 (IST) 13 Jul 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में गिरावट देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 99 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. वहीं अमेरिकी क्रूड भी कमजोर होकर 96 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.976 फीसदी के लेवल पर है.


  • 08:41 (IST) 13 Jul 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.34 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.30 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.31 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है तो हैंगसेंग में 0.59 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड में 2.75 फीसदी और कोस्पी में 0.71 फीसदी मजबूती है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.11 गिरावट दिख रही है.


  • 08:41 (IST) 13 Jul 2022
    अमेरिकी बाजारों में कमजोरी

    मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली. Dow Jones में 193 अंकों या 0.62 फीसदी कमजोरी रही और यह 30,981.33 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में भी करीब 1 फीसदी गिरावट रही और यह 3818.80 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq भी करीब 1 फीसदी गिरकर 11,265 के लेवल पर बंद हुआ है. बाजार को महंगाई के चलते अर्थव्यवस्था में मंदी का डर है.


Covid 19 Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Prices