/financial-express-hindi/media/post_banners/UIXiVoBsxK92ZyXWelnb.jpg)
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर नजर आ रहे हैं. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला. कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ हुई, फिर सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में चले गए. हालांकि कारोबार के अंत में बाजार हरे निशान में बंद हुए. आज के कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा तेजी रही है. जबकि निफ्टी 15350 पर पहुंच गया है. कारोबार में फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में खरीदारी है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स करीब एक फीसदी मजबूत हुए हैं. वहीं मेटल इंडेक्स में 4 फीसदी के करीब गिरावट है. बैंक, आटो और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में. फिलहाल सेंसेक्स में 237 अंकों की बढ़त रही है और यह 51598 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 57 अंक बढ़कर 15350 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन रहा है. सेंसेक्स 30 के 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HINDUNILVR, HDFC, HDFCBANK, WIPRO, INFY और SUNPHARMA शामिल हैं. TATASTEEL और RIL आज के टॉप लूजर्स में शामिल हैं.
- 13:30 (IST) 20 Jun 2022मेटल शेयरों ने बिगाड़ा मूड
मेटल शेयरों में आज भारी बिकवाली है. कारोबार में निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 5 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. NALCO, Hindalco, SAIL, Tata Steel, NMDC, Jindal Steel, JSL जैसे शेयरों में 5 से 8 फीसदी गिरावट है.
- 13:11 (IST) 20 Jun 2022Apollo Tyres पर ब्रोकरेज
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज Apollo Tyres पर बुलिश है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में मौजूदा भाव से 70 फीसदी से भी ज्यादा तेजी का अनुमान जताया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि डोमेस्टिक और ग्लोबल मार्केट में डिमांड रिकवरी का फायदा कंपनी को होगा. शेयर में इस साल अबतक 24 फीसदी गिरावट रही है.
- 11:46 (IST) 20 Jun 2022LIC का शेयर नए लो पर
LIC का शेयर आज शुरूआती कारोबार में अपने फ्रेश आलटाइम लो पर पहुंच गया. शेयर आज कमजोर होकर 650 रुपये पर आ गए, हालांकि बाद में कुछ रिकवरी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को शेयर 655 रुपये के फ्रेश लो पर बंद हुआ था. 17 मई को लिस्ट होने के बाद से LIC का मार्केट कैप करीब 30 फीसदी साफ हो चुका है.
- 11:11 (IST) 20 Jun 2022ONGC, Oil India जैसे तेल शेयर टूटे
तेल कंपनियों के शेयरों में आज भारी गिरावट है. ONGC, Oil India समेत ज्यादातर तेल शेयर 5 से 8 फीसदी तक कमजोर हुए हैं. Crude Oil में बड़ी गिरावट से इन शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एनर्जी डिमांड आउटलुक कमजोर होने के चलते Crude Oil में गिरावट आई और यह 112 डॉलर प्रति डॉलर तक कमजोर हो गया.
- 08:57 (IST) 20 Jun 2022Engineers India
Engineers India ने स्पेशियलाइज्ड केमिकल्स, सनराइज और इंफ्रास्ट्रगक्चर सेक्टर से तीन अलग-अलग परियोजनाएं हासिल की हैं. यह कंसल्टिंग सर्विसेज प्रोवाइड कराएगा. इन परियोजनाओं का अनुमानित ऑर्डर मूल्य लगभग 80 करोड़ रुपये है.
- 08:57 (IST) 20 Jun 2022ICICI Bank, Axis Bank News
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने ICICI Bank और Axis Bank के बेसलाइन क्रेडिट एसेसमेंट को अपग्रेड किया है, जो क्रेडिट फंडामेंटल, विशेष रूप से एसेट क्वालिटी में सुधार को दर्शाता है. एजेंसी ने बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट (BCA) को ba1 से baa3 में अपग्रेड किया है.
- 08:57 (IST) 20 Jun 2022Cipla News
Cipla ने कहा है कि वह अचिरा लैब्स प्राइवेट लिमिटेड में 25 करोड़ रुपये में 21.05 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगी. अचिरा लैब्स भारत में प्वॉइंट ऑफ केयर (PoC) मेडिकल टेस्ट किट के डेवलपमेंट और कमर्शियलाइजेशन में लगी हुई है. कंपनी ने अचिरा लैब्स के साथ डेफिनिटिव एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं.
- 08:56 (IST) 20 Jun 2022Adani Wilmar News
हाल ही में लिस्टेड एफएमसीजी फर्म Adani Wilmar ने कमोडिटी पर आयात शुल्क कम करने के सरकार के कदम के बाद अपने खाद्य तेलों की कीमतों में 10 रुपये की कमी की है.
- 08:56 (IST) 20 Jun 2022Dilip Buildcon News
Dilip Buildcon की ज्वॉइंट वेंचर कंपनी RBL-DBL को गुजरात में सूरत मेट्रो रेल परियोजना के लिए एल-1 बिडर घोषित किया गया है. यह ऑर्डर 1061 करोड़ रुपये का है. कंपनी को कर्नाटक में 2 सड़क परियोजनाओं के लिए पूर्णता प्रमाणपत्र भी मिला है.
- 08:56 (IST) 20 Jun 2022NSE पर F&O के तहत बैन
NSE पर F&O के तहत आज 3 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज जिन शेयरों में ट्रेडिंग नहीं होगी उनमें Indiabulls Housing Finance, RBL Bank और Delta Corp शामिल हैं.
- 08:55 (IST) 20 Jun 2022FII और DII डाटा
17 जून यानी बीते शुक्रवार को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 7818.61 करोड़ रुपये निकल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 6,086.92 करोड़ रुपये का निवेश किया.
- 08:01 (IST) 20 Jun 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 119 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 109 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 3.231 फीसदी के लेवल पर है.
- 08:01 (IST) 20 Jun 2022एशियाई बाजारों में गिरावट
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.26 फीसदी और निक्केई 225 में 1.26 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.19 फीसदी और हैंगसेंग में 0.64 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.70 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी भी 2.18 फीसदी कमजोर नजर आ रहा है. शंघाई कंपोजिट में 0.10 फीसदी की हल्की कमजोरी है.
- 08:01 (IST) 20 Jun 2022अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिला. S&P 500 में कुछ उछाल नजर आया लेकिन ओवरआल पूरा हफ्ता साल 2020 के बाद से सबसे कमजोर रहा. शुक्रवार को Dow Jones में 38.29 अंकों की कमजोरी रही और यह 29,888.78 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 में 0.22 फीसदी बढ़त रही और यह 3,674.84 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.43 फीसदी बढ़त रही और यह 10,798.35 के स्तर पर बंद हुआ.