scorecardresearch

Stock Market: बैंक शेयरों ने दिया बूस्ट, सेंसेक्स 503 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 16170 पर, SBI-HDFC ट्विंस टॉप गेनर्स

सेंसेक्स में 503 अंकों की तेजी रही है और यह 54,253 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 144 अंक बढ़कर 16170 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 503 अंकों की तेजी रही है और यह 54,253 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 144 अंक बढ़कर 16170 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: बैंक शेयरों ने दिया बूस्ट, सेंसेक्स 503 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 16170 पर, SBI-HDFC ट्विंस टॉप गेनर्स

मिले जुले ग्लाबेल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लाबेल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. हालांकि इंट्राडे में इंडेक्स लाल निशान में भी आ गए थे. आज सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की तेजी रही है. वहीं निफ्टी 16150 के पार निकल गया है. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी खरीदारी रही है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स करीब 2 फीसदी मजबूत हुए हैं. वहीं निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. हालांकि एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ हैं. आटो, आईटी, फार्मा, रियल्टी सहित अन्य इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 503 अंकों की तेजी रही है और यह 54,253 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 144 अंक बढ़कर 16170 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी है. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, SBIN, HDFC, HDFCBANK, AXISBANK, ICICIBANK, WIPRO और TCS शामिल हैं.


  • 13:52 (IST) 26 May 2022
    Aether Industries IPO Subscription Status

    Aether Industries के इश्यू साइज का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. यह हिस्सा अबतक 0.93 गुना भरा है. 35 फीसदी रिटेन निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह हिस्सा अबतक 0.76 गुना भरा है. जबकि शेष 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है और अबतक यह 0.20 गुना भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 0.93 गुना भरा है. ओवरआल यह इश्यू 0.69 गुना सब्सक्राइब हुआ है.


  • 13:52 (IST) 26 May 2022
    Infosys CEO सलिल पारेख को बड़ा इंक्रीमेंट

    देश की दिग्गज IT कंपनी Infosys ने अपने चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर (CEO) सलिल पारेख को बड़ा इंक्रीमेंट दिया है. उनकी सैलरी में एक साल में 43 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने उनकी सालाना सैलरी 49.68 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 71.02 करोड़ रुपये कर दी है. Infosys ने स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है. कंपनी का कहना है कि सलिल पारेख की अगुवाई में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है.


  • 11:43 (IST) 26 May 2022
    बाजार ने गंवाई बढ़त

    RIL-Maruti जैसे हैवीवेट शेयरों ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया है. बाजार ने आज की पूरी बढ़त गंवा दी और लाल निशान में आ गया. सेंसेक्स में 28.0 अंकों की गिरावट है और यह 53469 के लेवल पर है. वहीं निफ्टी 107 अंक टूटकर 15919 के लेवल पर है. सेंसेक्स 30 के 19 शेयर लाल निशान में आ गए हें. आटो, मेटल और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है.


  • 09:54 (IST) 26 May 2022
    Coal India पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Coal India में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 230 रुपये का रखा है. शेयर का करंट प्राइस 181 रुपये है. यानी इसमें 27 फीसदी रिटर्न की उम्मीद है. क्रेडिट सूईस ने Coal India पर ओवरवेट रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए 250 रुपये का टारगेट दिया है. यानी करंट प्राइस 181 रुपये से इसमें 38 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.


  • 09:53 (IST) 26 May 2022
    Coal India stock price today

    Coal India के शेयरों में आज कमजोरी नजर आ रही है. यह करीब 1 फीसदी टूटकर 178 रुपये पर आ गया है. कंपनी ने 25 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 46 फीसदी बढ़कर 6715 करोड़ रुपये रहा है.


  • 08:48 (IST) 26 May 2022
    Infosys News

    Infosys ने नेटवर्क सिक्योरिटी सॉल्यूशन बनाने के लिए पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के साथ सहयोग किया है. कंपनियां मर्सिडीज-बेंज जैसे अपने विश्वव्यापी ग्राहकों के लिए इन सुरक्षा समाधानों को बढ़ाएंगी.


  • 08:48 (IST) 26 May 2022
    आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

    आज यानी 26 जनवरी को Hindalco और Motherson Sumi के मार्च तिमाही के लिए नतीजे जारी होंगे. इनके अलावा Muthoot Finance, Zee Entertainment, Oberoi Realty, Aarti Surfactants, Aban Offshore, Astra Zeneca, Berger Paints, Colgate Palmolive India, Cummins India, GSFC, Jet Airways, Kirloskar, NMDC, Page Industries, Quess Corp, Shalimar Paints और Sudarshan Chemicals के नतीजे भी आज आएंगे.


  • 08:47 (IST) 26 May 2022
    Coal India Q4FY22

    Coal India का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 46.3 फीसदी बढ़कर 6,715 करोड़ रुपये रहा है. रेवेन्यू 22.5 फीसदी बढ़कर 32,707 करोड़ रहा. कंपनी ने 3 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है.


  • 08:47 (IST) 26 May 2022
    BPCL Q4FY22

    BPCL का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 82 फीसदी घटकर 2,130.53 करोड़ रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11,940.13 करोड़ रहा था.


  • 08:46 (IST) 26 May 2022
    NHPC

    NHPC का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 6.8 फीसदी बढ़कर 515 करोड़ रुपये रहा है. कंसो रेवेन्यू 4 फीसदी बढ़कर 1674 करोड़ हो गया. कंपनी ने 0.5 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने का एलान किया है.


  • 08:46 (IST) 26 May 2022
    Bata India

    जूते बनाने वाली कंपनी Bata India का मार्च तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफा करीब दोगुना बढ़कर 62.96 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 29.47 करोड़ रुपये रहा था.


  • 08:33 (IST) 26 May 2022
    Brent Crude Prices Today

    ब्रेंट क्रूड दायरे में बना हुआ है. यह इंटरनेशनल मार्केट में 114 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 110 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.759 फीसदी पर है.


  • 08:33 (IST) 26 May 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिख रहा है. SGX Nifty 0.50% मजबूत दिख रहा है तो निक्केई 225 में 0.13 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.93 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 0.57 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में भी 0.11 फीसदी और कोस्पी में 0.21 फीसदी बढ़त है. वहीं शंघाई कंपोजिट 0.43 फीसदी कमजोर हुआ है.


  • 08:33 (IST) 26 May 2022
    अमेरिकी बाजार मजबूत

    बुधवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones में 192 अंकों की तेजी रही और यह 32,120.28 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 0.9 फीसदी बढ़कर 3,978.73 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.5 फीसदी की बढ़त रही और यह 11,434.74 के स्तर पर बंद हुआ. यूएस फेड के मिनट से यह साफ संकेत हें कि आगे रेट बढ़ेंगे. हालांकि यह बात पहले से बाजार को पता है. क्रूड की महंगाई और जियोपॉलिटिकल टेंशन भी बाजार अब डिस्काउंट कर चल रहा है.


Advertisment
Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Prices