scorecardresearch

Stock Market: बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 537 अंक टूटा, निफ्टी 17038 पर बंद, Bajaj ट्विंस टॉप लूजर्स, Tata Steel टॉप गेनर

सेंसेक्स में 537 अंकों की गिरावट रही है और यह 56,819.39 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 162 अंक टूटकर 17038 के स्तर पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 537 अंकों की गिरावट रही है और यह 56,819.39 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 162 अंक टूटकर 17038 के स्तर पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 537 अंक टूटा, निफ्टी 17038 पर बंद, Bajaj ट्विंस टॉप लूजर्स, Tata Steel टॉप गेनर

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 550 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. जबकि निफ्टी 17050 के नीचे आकर बंद हुआ है. बाजार में आज चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स करीब 1 फीसदी और 1.5 फीसदी कमजोर हुए. आईटी इंडेक्स में भी करीब 0.80 फीसदी कमजोरी रही है. आटो इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. फार्मा, मेटल, रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है. फिलहाल सेंसेक्स में 537 अंकों की गिरावट रही है और यह 56,819.39 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 162 अंक टूटकर 17038 के स्तर पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में BAJFINANCE और BAJAJFINSV के अलावा ICICIBANK और TITAN शामिल हैं. जबकि TATASTEEL, TCS, HCLTECH और RELIANCE आज के टॉप गेनर्स हैं.

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिली है. वहीं मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी भारी गिरावट के साथ बंद हुए. चीन में कोरोना वायरस के बए़ रहे मामलों और सख्त लॉकडाउन की आशंका से ग्लोबल इकोनॉमी को लेकर आउटलुक फिर कमजोर हुआ है. इकोनॉमी को लेकर अनिश्चितता के चलते निवेशकों के सेंटीमेंट बिगड़ गए. ब्रेंट क्रूड में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 106 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 103 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. 10 साल का यूएस बॉन्ड यील्ड 2.8 फीसदी के करीब आ गया है.

Advertisment

  • 14:49 (IST) 27 Apr 2022
    LIC IPO: 17 मई को होगी लिस्टिंग

    LIC का IPO रिटेल निवेशकों के लिए 4 मई से 9 मई तक खुलेगा. बाजार में इसकी लिस्टिंग 17 मई को होगी. प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए कंपनी 5630 करोड़ जुटाएगी. 6 लाख करोड़ के वैल्युएशन के लिहाज से देश की 5वीं सबसे बड़ी कंपनी होगी. साइज कम होने के बाद भी यह देश का सबसे बड़ा इश्यू है.


  • 11:19 (IST) 27 Apr 2022
    RIL Stock on Record High

    मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries- RIL) के शेयर ने फिर अपना रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया. आज शेयर 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 2828 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो फ्रेश आलटाइम हाई है. बीते 1 महीने में शेयर में 7 फीसदी और इस साल अबतक 17 फीसदी की तेजी आ चुकी है. एक्सपर्ट अभी इस दिग्गज शेयर में और तेजी देख रहे हैं. उनका कहना है कि जिस तरह से दुनियाभर में एनर्जी की कीमतें बढ़ी हैं, RIL के मार्जिन में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं सिंगापुर GRM रिकॉर्ड हाई पर है जो शेयर में रैली की एक प्रमुख वजह है.


  • 10:37 (IST) 27 Apr 2022
    Bajaj Finance Stock Price

    Bajaj Finance के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज इंट्राडे में कंपनी का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 6867 रुपये के भाव तक कमजोर हुआ, जबकि मंगलवार को यह 7241 रुपये पर बंद हुआ था. मंगलवार को कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 80 फीसदी उछला है. NII में भी बढ़ोतरी देखने को मिली और एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस के मिक्स्ड रिएक्शन दिख रहे हैं.


  • 10:36 (IST) 27 Apr 2022
    Rainbow Children’s Medicare IPO Open

    अगर आप प्राइमरी मार्केट में पैसे लगाते हैं तो 27 अप्रैल यानी बुधवार को आपके पास एक और मौका है. देश की लीडिंग मल्टी स्पेशिएलिटी पेडियाट्रिक और गाइनी हॉस्पिटल चेन रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर (Rainbow Children’s Medicare) IPO आज खुल रहा है. इशू के तहत प्राइस बैंड 516-542 रुपये प्रति शेयर है. जबकि इसके जरिए कंपनी का 1581 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. यह इश्यू सब्सक्रिप्सन के लिए 29 अप्रैल तक खुला रहेगा. एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू आज यानी 26 अप्रैल को खुल गया है.


  • 08:34 (IST) 27 Apr 2022
    AU Small Finance Bank Q4FY22 Results

    AU Small Finance Bank का Q4FY22 में मुनाफा सालाना आधार पर 105 फीसदी बढ़कर 346 करोड़ रुपये हो गया है. शुद्ध ब्याज आय 43 फीसदी YoY बढ़कर 936.6 करोड़ रुपये रही. शुद्ध ब्याज मार्जिन YoY 60 bps बढ़कर 6.3 फीसदी हो गया. बैंक ने शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए एक इक्विटी शेयर का बोनस इश्यू घोषित किया है.


  • 08:34 (IST) 27 Apr 2022
    Wipro Deal

    IT सर्विसेज कंपनी Wipro ने यूएस बेस्ड राइजिंग इंटरमीडिएट होल्डिंग्स इंक को 540 मिलियन डॉलर में अधिग्रहण करने का फैसला लिया है. यह एक ग्लोबल SAP कंसल्टिंग फर्म है. इस अधिग्रहण से Wipro को तेल और गैस, यूटिलिटीज, मैन्युुैक्चरिंग और कंज्यूमर इंडस्ट्रीज में अपने नेतृत्व का विस्तार करने में मदद मिलेगी. बायआउट की प्रक्रिया जून 2022 को समाप्त तिमाही के अंत से पहले बंद होने की उम्मीद है.


  • 08:33 (IST) 27 Apr 2022
    Bajaj Auto, HUL समेत आज इनके नतीजे

    आज यानी 27 अप्रैल को कुछ कंपनियां मार्च तिमाही के लिए नतीजे जारी करने जा रही है. इनमें Bajaj Auto और HUL प्रमुख हैं. इनके अलावा लिस्ट में Indian Hotels Company, HDFC AMC, Indian Energy Exchange, Persistent Systems, Syngene International, Trent, Chennai Petroleum Corporation, KPR Mill, Shree Digvijay Cement और Swaraj Engines शामिल हैं.


  • 08:33 (IST) 27 Apr 2022
    Bajaj Finance Q4FY22 Results

    Bajaj Finance का मुनाफा Q4FY22 में सालाना आधार पर 80 फीसदी बढ़कर 2420 करोड़ रुपये रहा है. मजबूत नेट इंटरेस्ट इनकम और प्रोविजंस में कमी के चलते कंपनी को फायदा हुआ. मार्च तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध ब्याज आय 30 फीसदी बढ़कर 6,068 करोड़ रुपये हो गई, जिसमें एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 29 फीसदी बढ़कर 1,97,452 करोड़ रुपये हो गया.


  • 08:33 (IST) 27 Apr 2022
    Reliance Industries

    Reliance Industries और अबू धाबी केमिकल्स डेरिवेटिव्स कंपनी RSC (TA'ZIZ) ने TA'ZIZ EDC और PVC प्रोजेक्ट के लिए औपचारिक शेयरधारक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. ज्वॉइंट वेंचर 2 अरब डॉलर से अधिक के कुल निवेश के साथ क्लोर-अल्कली, एथिलीन डाइक्लोराइड (EDC) और पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) प्रोडक्शन फैसिलिटीज का निर्माण और संचालन करेगा.


  • 08:32 (IST) 27 Apr 2022
    LIC IPO का प्राइस बैंड

    देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है. कंपनी ने इसके लिए 902-949 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है. LIC के आईपीओ के जरिये सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. इससे सरकार को 21,000 करोड़ रुपये मिलेंगे. सूत्रों के अनुसार, यह इश्यू 4 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 9 मई को बंद होगा.


  • 08:32 (IST) 27 Apr 2022
    FII और DII डाटा

    26 अप्रैल यानी मंगलवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 1174.05 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 1643.84 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 07:59 (IST) 27 Apr 2022
    इकोनॉमी को लेकर अनिश्चितता

    चीन में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों और सख्त लॉकडाउन की आशंका से ग्लोबल इकोनॉमी को लेकर आउटलुक फिर कमजोर हुआ है. इकोनॉमी को लेकर अनिश्चितता के चलते निवेशकों के सेंटीमेंट बिगड़ गए.


  • 07:58 (IST) 27 Apr 2022
    Brent Crude 106 डॉलर पर

    ब्रेंट क्रूड में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 106 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 103 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. 10 साल का यूएस बॉन्ड यील्ड 2.8 फीसदी के करीब आ गया है.


  • 07:58 (IST) 27 Apr 2022
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 1.15 फीसदी गिरावट है. निक्केई 225 में 1.79 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी और हैंगसेंग में 0.37 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 1.89 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी में 1.19 फीसदी गिरावट है. वहीं शंघाई कंपोज्टि में 0.21 फीसदी की हल्की तेजी देखने को मिल रही है.


  • 07:57 (IST) 27 Apr 2022
    US Market में भारी गिरावट

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी भारी गिरावट के साथ बंद हुए. मंगलवार को Nasdaq Composite में करीब 3.6 फीसदी गिरावट रही और यह 52 हफ्ते के फ्रेश लो 12,490.74 के लेवल पर पहुंच गया. Dow Jones में करीब 809.28 अंकों की गिरावट रही और यह 33,240.18 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 2.8 फीसदी कमजोर होकर 4,175.20 के स्तर पर बंद हुआ. अप्रैल में अबतक S&P 500 में 7.8 फीसदी, Nasdaq में 12.2 फीसदी और Dow में 4.2 फीसदी कमजोरी आई है.


Bajaj Finance Rupee Vs Us Dollar Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Oil Ril