scorecardresearch

Stock Market Closing: रूस-यूक्रेन सुलह की उम्मीद से बाजार चढ़ा, सेंसेक्स निचले स्तरों से 1414 अंक मजबूत, निफ्टी 16800 के करीब बंद

सेंसेक्स कल के बंद भाव से 389 अंक बढ़कर 56247 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी भी 136 अंक बढ़कर 16794 के स्तर पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स कल के बंद भाव से 389 अंक बढ़कर 56247 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी भी 136 अंक बढ़कर 16794 के स्तर पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market Closing: रूस-यूक्रेन सुलह की उम्मीद से बाजार चढ़ा, सेंसेक्स निचले स्तरों से 1414 अंक मजबूत, निफ्टी 16800 के करीब बंद

रूस और यूक्रेन में बात चीत होने की खबर से शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिली है. (pixabay)

Stock Market Update Today: शेयर बाजार में एक बार फिर रिकवरी देखने को मिली है. जियोपॉलिटिकल रिस्क बढ़ने के बीच रूस और यूक्रेन में बात चीत होने और सुलह की उम्मीद बढ़ गई है. बेलारूस बॉर्डर पर दोनों देश बात चीत के लिए राजी हुए हैं. इस खबर के बाद शेयर बाजार में निचले स्तरों से जोरदार रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स निचले स्तरों से 1400 अंकों से ज्यादा सुधरा है. जबकि निफ्टी भी 16800 के करीब बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स कल के बंद भाव से 389 अंक बढ़कर 56247 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी भी 136 अंक बढ़कर 16794 के स्तर पर बंद हुआ है. इंट्राडे में निफ्टी 16356 के स्तर तक कमजोर हुआ था, जबकि सेंसेक्स ने 54833 का लो बनाया.

कारोबार में मेटल और आईटी शेयरों में जमकर खरीदारी दिखी. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 4.75 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं आईटी इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत बंद हुआ. एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए. हालांकि बैंक और फाइनेंशियल में आधे फीसदी से ज्यादा गिरावट है, जबकि आटो इंडेक्स करीब 1 फीसदी कमजोर हुआ है. अन्य इंडेक्स भी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, POWERGRID, TITAN, RELIANCE, NTPC और LT शामिल हैं.

Advertisment

  • 12:41 (IST) 28 Feb 2022
    मेटल शेयरों ने संभाला बाजार

    कारोबार में मेटल और आईटी शेयरों में खरीदारी है. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 4 फीसदी मजबूत हुआ है. हालांकि बैंक और फाइनेंशियल में आधे फीसदी से ज्यादा गिरावट है, जबकि आटो इंडेक्स करीब 1 फीसदी कमजोर हुआ है. अन्य इंडेक्स भी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं.


  • 12:40 (IST) 28 Feb 2022
    बाजार में जोरदार रिकवरी

    शेयर बाजार में एक बार फिर रिकवरी देखने को मिल रही है. रूस और यूक्रेन में बात चीत होने की उम्मीद बढ़ गई है. बेलारूस बॉर्डर पर दोनों देश बात चीत के लिए राजी हुए हैं. इस खबर के बाद सेंसेक्स निचले स्तरों से 1000 अंकों से ज्यादा सुधरा है. जबकि निफ्टी भी 16650 के पार चला गया है.


  • 11:40 (IST) 28 Feb 2022
    क्रूड 102 डॉलर के पार

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है. क्रूड आज 102 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है. रूस और यूक्रेन संकट के बीच तेल की सप्लाई को लेकर चिंता बए़ रही है. क्रूड 1 साल में 66 फीसदी और इस साल 32 फीसदी महंगा हो चुका है.


  • 11:40 (IST) 28 Feb 2022
    Airtel पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 910 रुपये का टारगेट दिया है. जेफरीज ने Bharti Airtel में निवेश की सलाह दी है और 860 रुपये का टारगेट रखा है. वहीं ब्रोकरेज हाउस सिटी ने निवेश की सलाह देते हुए 875 रुपये का टारगेट दिया है. CLSA ने 915 रुपये के टारगेट के साथ शेयर में निवेश की सलाह दी है.


  • 10:22 (IST) 28 Feb 2022
    Fortis Healthcare

    रेटिंग एजेंसी Crisil ने Fortis Healthcare की रेटिंग को अपग्रेड किया है. Crisil ने प्राइवेट हॉस्पिटल चेन के लिए लंबी अवधि की रेटिंग को 'A+' से 'AA-' कर दिया है. शॉर्ट टर्म रेटिंग को 'A1' से A1+ में अपग्रेड किया है.


  • 10:21 (IST) 28 Feb 2022
    Metro Brands Stock Price

    Metro Brands के शेयरों में आज कमजोरी है. यह शुक्रवार के बंद भाव 545 रुपये के मुकाबले 2 फीसदी टूटकर 537 रुपये पर आ गया है. कंपनी के बोर्ड की बैठक 7 मार्च को होगी. राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी ने कहा है कि बोर्ड वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इंटरिम डिविडेंड देने पर विचार करने के लिए 7 मार्च को बैठक करेगा. डिविडेंड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 19 मार्च होगा.


  • 10:21 (IST) 28 Feb 2022
    Bharti Airtel में कमजोरी

    Bharti Airtel में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर 2 फीसदी कतलोर होकर 666 रुपये पर पहुंच गया है. जबकि शुक्रवार को यह 689 रुपये पर बंद हुआ. Bharti Airtel इंडस टावर में हिस्सेदारी खरीदने के लिए तैयार हो गई है. कंपनी वोडाफोन से इंडस टावर्स में 4.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. इसने टावर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में हिस्सेदारी के खरीदने के लिए Vodafone Group Plc से संबद्ध कंपनी यूरो पैसिफिक सिक्योरिटीज लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है.


  • 09:04 (IST) 28 Feb 2022
    FII और DII डाटा

    25 फरवरी यानी शुक्रवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनन इन्वेस्टर्स (FIIs) ने ग्लोबल टेंशन के बीच 4,470.70 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनन इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 4,318.24 करोड़ रुपये बाजार में निवेश किया.


  • 08:22 (IST) 28 Feb 2022
    एशियाई बाजारों पर दबाव

    आज के कारोबार में एशियाई बाजारों पर दबाव है. हालांकि SGX NIFTY में बढ़त है. निक्केई 225, स्ट्रेट टाइम्स और हैंगसेंग लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. ताइवान वेटेड और कोस्पी हरे निशान में है तो शंघाई कंपोजिट आधे फीसदी से ज्यादा टूट गया है.


  • 08:21 (IST) 28 Feb 2022
    स्टॉक फ्यूचर्स कमजोर

    स्टॉक फ्यूचर्स कमजोर हुए हैं. Dow फ्यूचर्स में 403 अंकों की गिरावट है. S&P 500 फ्यूचर्स में में 1.69 फीसदी और Nasdaq 100 फ्यूचर्स में 1.83 फीसदी की गिरावट है. रूस और यूक्रेन संकट के बीच रूस ने पूरी आर्मी को हाई अलर्ट पर रखा है. दुनिया इसे परमाणु धमकी के रूप में देख रही है. वहीं रूस के साथ बेलारूस भी पाबंदियों के घेरे में आ रहा है. इसे लेकर निवेशक सतर्क मोड में हैं. हालांकि शुक्रवार को Dow Jones में 835 अंकों की रिकवरी रही और यह 34,058.75 के स्तर पर बंद हुआ था. NASDAQ में 221 अंकों की तेजी रही. वहीं S&P 500 में 96 अंकों की तेजी रही.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Dow Jones Industrial