/financial-express-hindi/media/post_banners/m6gdBeNmJ3usH0QBXX6r.jpg)
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों ने बिकवाली की है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों ने बिकवाली की है. सेंसेक्स और निफ्टी की शुरूआत सतर्क मोड में हुई, लेकिन बाद में गिरावट बए़ गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिली है. वहीं निफ्टी भी 18000 के नीचे आ गया है. आज की ट्रेडिंग में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों पर दबाव देखने को मिला है. सोमवार के टॉप गेनर्स HDFC ट्विंस आज टॉप लूजर्स में शामिल रहे हैं. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 435 अंकों की गिरावट रही है और यह 60177 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 96 अंक कमजोर होकर 17957 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. हालांकि आटो इंडेक्स 1.5 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है. रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ. एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. हैवीवेट शेयरों में दबाव देखने को मिला है. सेंसेक्स 30 के 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में HDFCBANK, BAJFINANCE, HDFC, KOTAKBANK, INDUSINDBK, BAJAJFINSV और RELIANCE शामिल हैं.
- 14:14 (IST) 05 Apr 2022रिकॉर्ड हाई पर Easy Trip Planners
Easy Trip Planners के शेयरों में आज भी शानदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर आज की ट्रेडिंग में 10 फीसदी मजबूत होकर 415 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो रिकॉर्ड हाई है. इस साल अबतक शेयर में 52 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
- 12:13 (IST) 05 Apr 2022Bajaj Finance पर ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Bajaj Finance पर बिकवाली की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 6500 रुपये तय किया है. रिपोर्ट के अनुसार तिमाही आधार पर डिपॉजिट बुक फ्लैट रहा है जबकि लिक्विडिटी में कमी देखने को मिली है. जबकि मॉर्गन स्टैनले ने Bajaj Finance पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 8750 रुपये तय किया है. Citi ने भी Bajaj Finance पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 8000 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
- 12:11 (IST) 05 Apr 2022Zomato के शेयरों में गिरावट
Zomato के शेयरों में आज के कारोबार में कमजोरी देखने को मिली है. यह इंट्राडे में 2 फीसदी कमजोर हुआ. CCI के रडार पर Zomato सहित देश के 2 टॉप फूड डिलीवरी ऐप हैं. CCI ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. ऐप बेसड कंपनी पर आरोप है कि इन्होंने पेमेंट साइकिल में देरी, नियमों को एकपक्षीय तरीके से लागू करने और बढ़ा चढ़ाकर कमिशन वसूलने जैसे गलत कारोबारी तरीके अपनाए हैं.
- 12:07 (IST) 05 Apr 2022कॉरपोरेट अर्निंग पर महंगाई का असर
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगली दो तिमाही में भारी मार्जिन प्रभाव देखने को मिलेगा. बेहतर होने के पहले कॉरपोरेट कमेंट्री भी कमजोर रह सकती है. वहीं जबकि निफ्टी ने अब तक बहुत अधिक आय में गिरावट नहीं देखी है, ब्रॉडर मार्केट कमोडिटी की हाई कीमतों और महंगाई का खामियाजा भुगत रहा है. इसका ट्रेंड 3QFY22 कॉर्पोरेट अर्निंग सीजन में भी देखने को मिला है. अगर इनपुट लागत की स्थिति में सुधार नहीं होता है और कीमतों में बढ़ोतरी जारी रहती है तो डिमांड पर बुरा असर पड़ सकता है. इसके चलते निफ्टी कंपनियों की कमाई में गिरावट देखने को मिल सकती है.
- 09:14 (IST) 05 Apr 2022Petrol-Diesel Price Hike Today
महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी की मुीबतें कम नहीं हो रही हैं. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला मंगलवार यानी 5 अप्रैल को भी जारी है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 84 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 80-80 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. इस इजाफे के बाद दिल्ली में अब पेट्रोल 104.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल 95.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- 09:12 (IST) 05 Apr 2022Zomato
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato और Bundl Technologies के खिलाफ जांच का आदेश दिया है. नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा दायर एक शिकायत में दोनों कंपनियों द्वारा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था.
- 09:12 (IST) 05 Apr 2022Max Healthcare Institute
SBI फंड्स मैनेजमेंट ने 31 मार्च को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए Max Healthcare Institute में 1 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयर हासिल किए हैं. इसके साथ ही कंपनी में इसकी शेयरहोल्डिंग 8.19 फीसदी से बढ़कर 9.22 फीसदी हो गई है.
- 09:12 (IST) 05 Apr 2022Hindustan Zinc
कंपनी ने यूजी ट्रांजिशन के बाद से Q4FY22 के लिए अब तक के सबसे अधिक खनन धातु उत्पादन 2.95 लाख टन की घोषणा की है. यह Q3FY22 की तुलना में 17 फीसदी और Q4FY21 की तुलना में 3 फीसदी अधिक है.
- 09:11 (IST) 05 Apr 2022क्रूड 110 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में फिर उछाल देखने को मिला है. यह करीब 110 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड भी 103 डॉलर के पार ट्रेड कर रहा है. कच्चे तेल में अजाफा के चलते दुनियाभर में एनर्जी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
- 09:11 (IST) 05 Apr 2022NSE पर F&O के तहत बैन
05 अप्रैल यानी मंगलवार को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है. बता दें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजिशन उनकी मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है.
- 09:11 (IST) 05 Apr 2022FII और DII डाटा
सोमवार यानी 04 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,152.21 करोड़ रुपए की खरीदारी की. वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 1,675.01 करोड़ रुपए की खरीदारी की.
- 09:10 (IST) 05 Apr 2022एशियाई बाजारों में मिला जुला टेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला टेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.53 फीसदी की तेजी है तो निक्केई 225 में 0.10 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.45 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी में फ्लैट ट्रेडिंग नजर आ रही है.
- 09:10 (IST) 05 Apr 2022अमेरिकी बाजारों में रही तेजी
मंगलवार को टेक शेयरों में जोरदार रैली के चलते अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी देखी गई. Dow Jones में 104 अंकों की बढ़त रही और यह 34,921.88 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.81 फीसदी तेजी रही और यह 4582.64 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 1.9 फीसदी मजबूती देखने को मिली और यह 14,532.55 के स्तर पर बंद हुआ. कल के कारोबार में Twitter के शेयर में 27 फीसदी तेजी रही. Tesla में भी 5.6 फीसदी की बढ़त दिखी. Apple, Amazon, Alphabetऔर Nvidia में भी अच्छी खरीदारी रही.