/financial-express-hindi/media/post_banners/SVur0lgVyNW6M0lok0RE.jpg)
आरबीआई पॉलिसी के बाद शेयर बाजार ने अच्छा रिएक्शन दिया है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: ​रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली मॉनेटरी पॉलिसी में ब्याज दरों में दलाव नहीं किया है. रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट बिना किसी बदलाव के 4 फीसदी और 3.35 फीसदी पर बरकरार हैं. फिलहाल आरबीआई पॉलिसी के बाद शेयर बाजार ने अच्छा रिएक्शन दिया है. सेंसेक्स में करीब 400 अंकों की मजबूती रही है. जबकि निफ्टी भी 17800 के करीब बंद हुआ है. कारोबार में अंत में सेंसेक्स में 412 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 59,447 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 145 अंक बढ़कर 17784 के स्तर पर बदं हुआ है. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी रही है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली. आटो इंडेक्स भी 0.72 फीसदी मजबूत हुआ है. आईटी, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं.
हैवीवेट शेयरों में तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि 7 लाल निशान में बंद हुए. आज के टॉप गेनर्स में ITC, DRREDDY, M&M, TITAN, RELIANCE, ASIANPAINT और INDUSINDBK शामिल हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा, गुरूवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में 2 दिनों की कमजोरी के बाद तेजी देखने को मिली थी.
- 13:50 (IST) 08 Apr 2022Ruchi Soya के FPO ने कराई कमाई
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि (Patnajali) की सब्सिडियरी रुचि सोया के फॉलो आन पब्लिक आफरिंग यानी FPO में पैसा लगाने वालों को शानदार मुनाफा हुआ है. आज कंपनी के FPO की बाजार में मजबूत लिस्टिंग हुई है. यह इश्यू प्राइस 650 रुपये की तुलना में 30 फीसदी प्रीमियम 855 रुपये पर लिस्ट हुआ. जबकि इंट्राडे में 36 फीसदी तक मजबूत होकर 885 रुपये के भाव तक पहुंच गया.
- 13:50 (IST) 08 Apr 2022Swastika Investmart ने किया अधिग्रहण
लीडिंग स्टॉक ब्रोकर Swastika Investmart Ltd. ने Safal capital का बिजनेस अधिग्रहण करने के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया है. इस अधिग्रहण से कंपनी का कस्टमर बेस 5 फीसदी बढ़ने का अनुमान है. जबकि Safal capital के ग्राहकों को Swastika की स्टॉक रिसर्च टीम, टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म और कस्टमर सपोर्ट सर्विसेज का फायदा होगा. Swastika Investmart का सेबी में मर्चेंट बैंकर कटेगिरी में रजिस्ट्रेशन है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील न्याती का कहना है कि इस डील से कंपनी स्टॉक ब्रोकरेज सेग्मेंट में और मजबूत होगी.
- 11:14 (IST) 08 Apr 2022FY23 GDP ग्रोथ का अनुमान
RBI ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटाया है. रिजर्व बैंक वित्त वर्ष 2023 में जीडीपी ग्रोथ 7.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. पहले RBI ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में जीडीपी ग्रोथ 7.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया था. आरबीआई शक्तिकांत दास ने कहा कि फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 16.2 फीसदी रहने का अनुमान है. दूसरी तिमाही में इसके 6.2 फीसदी रहने का अनुमान है. तीसरी तिमाही में 4.1 फीसदी और चौथी तिमाही में 4 फीसदी रहने का अनुमान है.
- 11:12 (IST) 08 Apr 2022रिवर्स रेपो रेट बढ़ा
RBI ने रिवर्स रेपो रेट (Reverse repo rate) में 0.40 फीसदी बढ़ोतरी हुई है और अब यह 3.75% फीसदी हो गया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कमिटी ने पॉलिसी दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. जबकि मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट (MSFR) और बैंक रेट 4.25 फीसदी रहेगा. पॉलिसी का रुख ‘अकोमोडेटिव’ रखा गया है.
- 11:11 (IST) 08 Apr 2022Repo Rate में बदलाव नहीं
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज 8 अप्रैल 2022 को अपनी नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया है. सेंट्रल बैंक ने रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया. आरबीआई ने रेपो रेट 4% पर बरकरार रखा है.
- 11:04 (IST) 08 Apr 2022राकेश झुनझुनवाला ने Canara Bank के खरीदे शेयर
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने सरकारी क्षेत्र के बैंक Canara Bank में मार्च तिमाही के दौरान अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. राकेश झुनझुनवाला की अब बैंक में 1.96 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है. यानी दिसंबर तिमाही की तुलना में 0.36 फीसदी ज्यादा. बीएसई पर कंपनी द्वारा शेयरहोल्डिंग पैटर्न की दी गई जानकारी के अनुसार राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में Canara Bank के 35597400 शेयर हैं.
- 09:28 (IST) 08 Apr 2022RBI Monetary Policy
रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी कुछ ही देर में ब्याज दरों के बारे में एलान करने जा रही है. फिस्कल ईयर 2023 की यह पहली मॉनेटरी पॉलिसी समीक्षा है. ऐसे में आज का यह फैसला अर्थव्यवस्था के लिहाज से काफी अहम होने जा रही है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास मॉनेटरी पॉलिसी को लेकर ऐसे समय में एलान करेंगे, जब दुनियाभर के सेंट्रल बेंक सख्त रुख अपनाने के संकेत दे रहे हैं. बता दें कि पिछली बार 10 फरवरी की पॉलिसी में सेंट्रल बेंक ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया था.
- 09:27 (IST) 08 Apr 2022Sobha
कंपनी ने मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के लिए सुपर बिल्ट-अप क्षेत्र के लिए 1.34 मिलिसन वर्ग फुट सेल्स वॉल्यूम हासिल किया है. वहीं इस तिमाही में रियलाइजेशन अबतक का सबसे ज्यादा 110.9.6 करोड़ हासिल हुआ है. Q4FY21 में 8014 करोड़ के तुलना में Q4FY22 के दौरान एवरेज रियलाइजेशन प्रति वर्ग फुट 8265 करोड़ रुपये रहा.
- 09:27 (IST) 08 Apr 2022Infosys
आईटी कंपनी Infosys और Rolls-Royce ने बेंगलुरु में ज्वॉइंट 'एयरोस्पेस इंजीनियरिंग और डिजिटल इनोवेशन सेंटर' के शुभारंभ के साथ रणनीतिक सहयोग बढ़ाया है. यह सेंटर भारत से Rolls-Royce की इंजीनियरिंग और ग्रुप बिजनेस सर्विसेज के लिए एडवांस डिजिटल क्षमताओं के साथ इंट्रीग्रेटेड हाई एंड रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) सेवाएं प्रदान करेगा.
- 09:27 (IST) 08 Apr 2022Tata Steel
NCLT द्वारा समाधान योजना को मंजूरी देने के बाद Tata Steel की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Tata Steel Mining Limited अब कर्ज में डूबे रोहित फेरो-टेक का अधिग्रहण करेगी.
- 09:27 (IST) 08 Apr 2022NTPC Stock Price
महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी 2500 मेगावाट उत्पादन क्षमता के साथ महाराष्ट्र में एक अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क स्थापित करने के लिए NTPC के साथ एक इक्वल ज्वॉइंट वेंचर बनाएगी. ज्वॉइंट वेंचर महाराष्ट्र में 2500 मेगावाट का अल्ट्रामेगा रीन्यूबल सोलर पार्क विकसित करेगा.
- 09:26 (IST) 08 Apr 2022FII और DII डाटा
गुरूवार यानी 7 अप्रैल के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बिकवाली की. उन्होंने बाजार से करीब 5,009.62 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 1,774.70 करोड़ का निवेश किया.
- 08:06 (IST) 08 Apr 2022Brent Crude Prices
क्रूड में वोलेटिलिटी देखने को मिली. गुरूवार को ब्रेंट क्रूड 100.58 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ. जबकि अमेरिकी क्रूड 96 डॉलर के आस पास बंद हुआ.
- 08:05 (IST) 08 Apr 2022SGX Nifty, Asian Market Opening
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव दिख रहा है. एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. निक्केई 225 में 0.40 फीसदी के करीब कमजोरी है. स्ट्रेट टाइम्स और हैंगसेंग में करीब आधे फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड हरे निशान में है, जबकि शंघाई कंपोजिट और कोस्पी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
- 08:05 (IST) 08 Apr 2022US Market Closing
गुरूवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में 2 दिनों की कमजोरी के बाद तेजी देखने को मिली. गुरूवार को Dow Jones में 87 अंकों की तेजी रही और यह 34,583.57 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.43 फीसदी की तेजी रही और यह 4,500.21 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि Nasdaq Composite में 0.06 फीसदी तेजी रही और यह 13,897.30 के स्तर पर बंद हुआ. डिफेंसिव और कंज्यूमर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. बाजार में यह बात डिस्काउंट दिखी कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरें बढ़ा सकता है.