/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/bUsOPhUlxLDFviugPO6o.jpg)
Union Budget 2024 : Stock market : सेंसेक्स में 73 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 80429 के लेवल पर बंद हुआ है. (Image: FE)
Union Budget 2024 / Stock market : बजट 2024 पेश होने वाले दिन आज घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस और एफएंडओ पर एसटीटी बढ़ाने के एलान से बाजार के सेंटीमेंट कमजोर हुए. आज निफ्टी (Nifty) 24500 के नीचे बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 70 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर आटो, एफएमसीजी, आईटी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 73 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 80429 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 30 अंक टूटकर 24,479 के लेवल पर बंद हुआ है. आज टॉप गेनर्स में TITAN, ITC, ADANIPORTS, NTPC, INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में LT, BAJFINANCE, SBI, AXISBANK, HDFCBANK शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत बेहतर
घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 128 अंकों की तेजी रही और यह 40415.44 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 281 अंकों की बढ़त रही और यह 18007.57 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 59 अंक बढ़कर 5564.41 के लेवल पर बंद हुआ.
- Jul 23, 2024 12:58 IST
Budget 2024 Stock Market Live : एफएंडओ पर STT बढ़ा
वित्त मंत्री द्वारा वायदा एवं विकल्प पर सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स बढ़ाने के एलान के बाद सेंसेक्स 1266.17 अंक टूटकर 79,235.91 के लेवल पर आ गया. जबकि निफ्टी 435.05 अंक टूटकर 24,074.20 के लेवल पर आ गया. एलटीसीजी भी 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है.
- Jul 23, 2024 11:08 IST
Budget 2024 Stock Market Live : Sanstar IPO Subscription
सनस्टार लिमिटेड के आईपीओ को निवेशक पसंद कर रहे हैं. आज इश्यू के तीसरे दिन सुबह 11 बजे तक यह करीब 19 गुना सब्सक्राइब हो गया है. आज दिन के अंत तक इसे हाई सब्सक्रिप्शन मिलने की उम्मीद है. वहीं आज आईपीओ के तीसरे दिन ग्रे मार्केट में भी इसका क्रेज कुछ कम हुआ है. इस आईपीओ को आज 23 जुलाई 2024 को सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन है.
- Jul 23, 2024 09:26 IST
Budget 2024 Stock Market Live : Federal Bank News
भारतीय रिजर्व बैंक ने 23 सितंबर, 2024 से तीन साल के लिए फेडरल बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कृष्णन वेंकट सुब्रमण्यम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. कृष्णन वेंकट सुब्रमण्यम अप्रैल 2024 तक कोटक महिंद्रा बैंक के संयुक्त प्रबंध निदेशक थे.
- Jul 23, 2024 09:25 IST
Budget 2024 Stock Market Live : आज HUL, Bajaj Finance के नतीजे
आज 23 जुलाई 2024 को Hindustan Unilever और Bajaj Finance के जून तिमाही के लिए नतीजे आएंगे. इनके अलावा Torrent Pharma, United Spirits, DCM Shriram, Heritage Foods, ICICI Pru, ICRA, M&M Financial Services, Parag Milk Foods, SRF और Thyrocare Technologies के भी नतीजे आएंगे.
- Jul 23, 2024 08:08 IST
Budget 2024 Stock Market Live : बीते 10 साल में प्री बजट मंथ में 7 बार बाजार टूटा
प्री बजट की बात करें तो बीते 10 साल में यानी 2015 से 2024 के बीच ऐसा 3 बार हुआ है, जब मोदी सरकार में बजट पेश होने के पहले 1 महीने में शेयर बाजार मजबूत हुआ. 2024 में बजट मंथ में बाजारों में 4 फीसदी तेजी रही. 2017 में बजट मंथ में शेयर बाजार में 4 फीसदी तेजी रही थी. वहीं साल 2018 में शेयर बाजार 5.5 फीसदी मजबूत हुए थे.
- Jul 23, 2024 08:07 IST
Budget 2024 Stock Market Live : बीते 2 दिन बाजार टूटा
19 जुलाई यानी शुक्रवार को सेंसेक्स में 739 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 80605 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 270 अंक टूटकर 24,531 के लेवल पर बंद हुआ.
वहीं 22 जुलाई यानी सोमवार को सेंसेक्स में 103 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 80502 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 22 अंक टूटकर 24,509 के लेवल पर बंद हुआ है.
- Jul 23, 2024 08:06 IST
Budget 2024 Stock Market Live : इस साल बजट मंथ में बाजार मजबूत
इस साल की बात करें तो 23 जुलाई को बजट से पहले 1 महीने में सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत हुए हैं. बीते 1 महीने में सेंसेक्स करीब 3160 अंक या 4 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं निफ्टी भी 970 अंक या 4.15 फीसदी मजबूत हुआ है.
- Jul 23, 2024 08:05 IST
Budget 2024 Stock Market Live : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) 22 जुलाई, 2024 को नेट बायर्स रहे और उन्होंने 3444.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) 22 जुलाई को नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 1652.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
- Jul 23, 2024 08:05 IST
Budget 2024 Stock Market Live : क्रूड 82 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड की कीमतें पिछले कुछ घंटों में स्टेबल रही हैं. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड हल्की बढ़त के साथ 82.35 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 78 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है.
- Jul 23, 2024 08:04 IST
Budget 2024 Stock Market Live : एशियाई बाजारों में खरीदारी
एशिया की बारत करें तो GIFT NIFTY में 0.04 फीसदी बढ़त रही तो निक्केई 225 में 0.23 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.54 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 0.14 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 2.03 फीसदी की तेजी है तो कोस्पी करीब 0.36 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.40 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- Jul 23, 2024 08:04 IST
Budget 2024 Stock Market Live : Dow Jones 128 अंक बढ़कर बंद
बजट डे पर यानी 23 जुलाई 2024 को घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत बेहतर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 128 अंकों की तेजी रही और यह 40415.44 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 281 अंकों की बढ़त रही और यह 18007.57 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 59 अंक बढ़कर 5564.41 के लेवल पर बंद हुआ.