/financial-express-hindi/media/post_banners/jLXIIFtkiSjZ4MhrAGjb.jpg)
Stock Market Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 1100 अंकों की गिरावट है तो निफ्टी 17650 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है. निफ्टी पर आईटी और ऑटो इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. बैंक, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में भी दबाव नजर आया है. फिलहाल सेंसेक्स में 1093 अंकों की कमजोरी रही है और यह 58841 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 347 अंक टूटकर 17531 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 29 शेयर लाल निशान में बंद हैं. आज के टॉप लूजर्स में TECHM, ULTRACEMCO, INFY, M&M, WIPRO, TCS, NESTLEIND, RELIANCE शामिल हैं.
- 14:29 (IST) 16 Sep 2022CSB बैंक के नियमित MD और CEO
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी के बाद प्रलय मंडल को तीन साल के लिए सीएसबी बैंक का नियमित प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मंडल इससे पहले बैंक के अंतरिम एमडी और सीईओ थे.
- 13:08 (IST) 16 Sep 2022बाजार में बढ़ी गिरावट
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ गई है. सेंसेक्स में करीब 750 अंकों की गिरावट है तो निफ्टी 17700 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है. निफ्टी पर आईटी और ऑटो इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है.
- 13:00 (IST) 16 Sep 2022गोदरेज प्रॉपर्टीज: 1210 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई में दो नई आवासीय परियोजनाओं के लिए उसे 1,210 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग मिली है. कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि उसने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दो नई परियोजनाएं शुरू की हैं जिनमें से एक ‘गोदरेज असेन्ड’ ठाणे में है और दूसरी ‘गोदरेज हराइजन’ दादर स्थित है.
- 11:01 (IST) 16 Sep 2022Harsha Engineers IPO का GMP
Harsha Engineers के आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. आज आईपीओ के तीसरे दिन शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 235 रुपये पर पहुंच गया है. लगातार चढ़ रहे GMP से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी लिस्टिंग भी अच्छे प्रीमियम के साथ हो सकती है.
- 09:18 (IST) 16 Sep 2022Petrol and Diesel Price Today
इस साल 139 डॉलर का भाव छूने के बाद फिलहाल क्रूड में 35 फीसदी की अच्छी खासी गिरावट आ चुकी है. लेकिन दूसरी ओर देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्टेबल बनी हुई हैं. तेल कंपनियों ने 16 सितंबर को भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि 1 लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है.
- 09:18 (IST) 16 Sep 2022MTAR Technologies News
कंपनी को असैन्य परमाणु ऊर्जा सहित स्वच्छ ऊर्जा खंड में लगभग 540 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं.
- 09:17 (IST) 16 Sep 2022PVR share news
तीन अलग-अलग संस्थाओं ने मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर के 40.45 लाख शेयरों की बिक्री की है, जिनकी कीमत खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से 759.14 करोड़ रुपये है.
- 09:17 (IST) 16 Sep 2022Tata Power News
कंपनी की सब्सिडियरी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स को गुजरात में एसजेवीएन के लिए 100 मेगावाट की ग्राउंड माउंटेड परियोजना स्थापित करने के लिए 612 करोड़ रुपये का कांट्रैक्ट मिला है.
- 09:17 (IST) 16 Sep 2022IndusInd Bank News
IndusInd Bank ने अपनी बैठक में बैंक के निदेशक मंडल द्वारा 3 और साल के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में सुमंत कथपालिया की रीअप्वॉइंटमेंट को मंजूरी दे दी है. हालांकि यह आरबीआई की मंजूरी के अधीन है.
- 09:16 (IST) 16 Sep 2022Adani Ports News
अदानी पोर्ट्स बंगाल में हल्दिया डॉक की क्षमता को बढ़ाएगा क्योंकि इसकी सहायक एचडीसी बल्क टर्मिनल ने बर्थ नंबर के मशीनीकरण के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता के साथ रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
- 09:16 (IST) 16 Sep 2022Indian Hotels Company News
टाटा ग्रुप की होटल कंपनी ने मार्वलस इंफ्रास्टेट के साथ मैनेजमेंट कांट्रैक्ट में हरिद्वार, उत्तराखंड में 129 कमरों वाले विवांता होटल पर हस्ताक्षर किए. SIDCUL (स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड), हरिद्वार में स्थित मौजूदा होटल को अपग्रेडेशन के बाद विवांता में रीब्रांड किया जाएगा.
- 09:16 (IST) 16 Sep 2022SBI Cards and Payment News
क्रेडिट कार्ड फर्म ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर नेचर के 5,000 फिक्स्ड रेट, असुरक्षित, कर योग्य और रिडीमेबल बॉन्ड आवंटित करके ये फंड जुटाए हैं.
- 09:10 (IST) 16 Sep 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में नरमी बनी हुई है. क्रूड 91 डॅलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 85 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.455 फीसदी पर है.
- 09:09 (IST) 16 Sep 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.58 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 भी 1.08 फीसदी टूट गया है. स्ट्रेट टाइम्स फ्लैट है तो हैंगसेंग में 0.81 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड में 0.94 फीसदी तो कोस्पी में 0.62 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में 0.61 फीसदी कमजोरी है.
- 09:09 (IST) 16 Sep 2022अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट
अमेरिकी बाजार गुरूवार को गिरावट पर बंद हुए थे. यूएस में इकोनॉमी को लेकर आउटलुक अभी साफ नजर नहीं आ रहा है. इकोनॉमी की धुंधली पिक्चर के चलते निवेशक सतर्क है. गुरूवार को Nasdaq में 1.43 फीसदी गिरावट रही और यह 11,552.36 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.13 फीसदी गिरावट रही और यह 3,901.35 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Dow Jones में 173 अंकों की कमजोरी रही और यह 30,961.82 के लेवल पर बंद हुआ.