scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 363 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 22462 पर, JSWSTEEL टॉप गेनर, TITAN टॉप लूजर

Share Market Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में जोरदार रैली रही है.

Share Market Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में जोरदार रैली रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market News Today Updates

Stock Market News: सेंसेक्स में 363 अंकों की बढ़त रही है और यह 74015 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Update Today : मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में जोरदार रैली रही है. सेंसेक्स में करीब 350 अंकों की तेजी देखने को मिली है. वहीं निफ्टी भी 22450 के पार बंद हुआ है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर सिर्फ आटो और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 363 अंकों की बढ़त रही है और यह 74015 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 135 अंक बढ़कर 22462 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में JSWSTEEL, TATASTEEL, ULTRACEMCO, NTPC, LT, HDFCBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TITAN, BHARTIARTL, INDUSINDBK, TECHM, M&M शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत मिले जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिला है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी मिक्‍स्‍ड ट्रेंड ही देखने को मिला था. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 47 अंकों की बढ़त रही और यह 39807.37 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 20 अंकों की गिरावट रही और यह 16379.46 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 6 अंक बढ़कर 5254.35 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4 फीसदी के पार बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104.51 के लेवल पर है. 

Advertisment
  • Apr 01, 2024 15:29 IST

    टॉरेंट पावर इस्तीफा

    टॉरेंट पावर के मानद चेयरमैन सुधीर मेहता ने कंपनी के गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने कहा कि मेहता ने 31 मार्च को पद से इस्तीफा दे दिया है. टॉरेंट पावर ने कहा कि सुधीर मेहता ने कंपनी के गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक के पद से 31 मार्च, 2024 को इस्तीफा दे दिया. वह निदेशक मंडल में किसी पद के बिना मानद चेयरमैन बने रहेंगे.



  • Apr 01, 2024 14:39 IST

    Bharti Hexacom IPO

    कम्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रावाइडर कंपनी भारती हेक्साकॉम का आईपीओ निवेश के लिए 3 अप्रैल 2024 से खुल रहा है. इसे 5 अप्रैल 2024 तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. इस आईपीओ का साइज 4275 करोड़ रुपये है और यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है. ओएफएस के जरिए 5 रुपये के फेसय वैल्‍यू पर 75,000,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 542 रुपये से 570 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का स्‍टॉक शेयर बाजार में 12 अप्रैल 2024 को लिस्‍ट होगा. 



  • Apr 01, 2024 14:33 IST

    हुंडई की बिक्री 7 फीसदी बढ़ी

    देश की दूसरी बड़ी वाहन विनिर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की कुल बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 65,601 इकाई रही. कंपनी ने मार्च 2023 में 61,500 वाहन बेचे थे. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने मंगलवार को बिक्री आंकड़े जारी किए. वाहनों की घरेलू थोक बिक्री पिछले महीने 5 फीसदी बढ़कर 53,001 इकाई रही.



  • Apr 01, 2024 14:32 IST

    महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री बढ़ी 

    घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की मार्च में कुल बिक्री चार फीसदी बढ़कर 68,413 इकाई हो गई. कंपनी ने सोमवार को फरवरी के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 66,041 इकाइयों की बिक्री की थी. बयान के अनुसार, घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 13 फीसदी बढ़कर 40,631 इकाई हो गई, जो पिछले साल मार्च में 35,997 इकाई थी.



  • Apr 01, 2024 12:36 IST

    वीजा (VISA) एयरपोर्ट कैंपेन साझेदारी

    ग्लोबल कार्ड नेटवर्क वीजा (VISA) ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पेमेंट स्टार्टअप फर्म फाय कॉमर्स के एक अभियान प्रबंधन टूल द्वारा समर्थित एक नया कैंपेन शुरू किया है. यह तीन महीने नया कैंपेन फाय कॉमर्स के कैंफायर टूल का उपयोग अभियान के निर्माण, कन्फिगुरेशन, जारी करने, भुनाने, पेमेंट और सेटलमेंट के साथ-साथ विश्लेषण में करता है. यह इनोवेटिव कैंपेन वीजा क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों दोनों के लिए खुला है, विशेष रूप से  बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) पेमेंट प्लेटफॉर्म के भीतर आउटलेट के लिए.



  • Apr 01, 2024 12:28 IST

    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड एनालिस्‍ट डे

    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के एनालिस्‍ट डे, 2024 के अवसर पर संगठन ने अपने डिजिटल इको सिस्‍टम का प्रदर्शन किया, जिसमें उत्पाद श्रेणियों में तकनीकी क्षमताएं शामिल थीं. संगठन ने क्लाउड, डेटा, एआई/एमएल, आईओटी के नेतृत्व वाले डिजिटल परिवर्तन पर जोर दिया, जिसने ग्राहकों को सर्विस डिलीवरी में तेजी, दक्षता, विश्वसनीयता और सुरक्षा को बढ़ाया है. इस परिवर्तन से स्पीड ऑफ रिस्पांस 10 गुना बढ़ गई है, साथ ही ग्राहक सहायता टीम की उत्पादकता में 30 फीसदी सुधार हुआ है.



  • Apr 01, 2024 09:34 IST

    NTPC News

    सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 में 422 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया. उसने बीते वित्त वर्ष में अब तक का हाइएस्‍ट एनुअल प्रोडक्‍शन दर्ज किया है. एनटीपीसी ने एक बयान में कहा कि 2023-24 के दौरान कंपनी के कोयला संयंत्रों ने 77 फीसदी का लोड फैक्टर (क्षमता उपयोग) दर्ज किया. बयान के अनुसार एनटीपीसी लिमिटेड ने 2023-24 में 422 अरब यूनिट का अपना हाइएस्‍ट एनुअल प्रोडक्‍शन दर्ज किया, जो 2022-23 की तुलना में लगभग 6 फीसदी अधिक है.



  • Apr 01, 2024 09:34 IST

    Zomato News

    ऑनलाइन ऑर्डर देकर खाना मंगाने की सुविधा देने वाले प्‍लेटफॉर्म जोमैटो को टैक्‍स अधिकारियों से 23.26 करोड़ रुपये की टैक्‍स डिमांड का नोटिस मिला है. इसमें ब्याज और जुर्माना शामिल है. कंपनी ने कहा कि वह आदेश के खिलाफ उपयुक्त प्राधिकार के समक्ष चुनौती देगी. जोमैटो ने कहा कि कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए सहायक वाणिज्यिक कर आयुक्त (ऑडिट), कर्नाटक से 11,27,23,564 करोड़ रुपये की जीएसटी डिमांड को लेकर नोटिस मिला है. इस पर ब्याज और जुर्माने के साथ यह 23,26,64,271 रुपये बैठता है.



  • Apr 01, 2024 09:33 IST

    Metro Brands News

    फुटवियर रिटेलर मेट्रो ब्रांड्स ने क्रॉक्स इंडिया के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया है. साझेदारी ने मेट्रो ब्रांड्स को भारत के पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों में क्रॉक्स के पूर्ण मूल्य वाले स्टोर संचालित करने और स्वामित्व का विशेष अधिकार प्रदान किया है. इसके अलावा, मेट्रो ब्रांड्स को उन सभी मौजूदा स्टोरों को जारी रखने, नवीनीकृत करने और संचालित करने का अधिकार होगा जो वर्तमान में भारत के उत्तरी और पूर्वी राज्यों में चालू हैं.



  • Apr 01, 2024 09:33 IST

    HDFC Bank News

    एचडीएफसी बैंक ने एचडीएफसी एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बिक्री स्विस चुनौती (बोली प्रक्रिया) के माध्यम से की जाएगी. इस संबंध में, एचडीएफसी बैंक ने 30 मार्च, 2024 को एक इच्छुक पक्ष के साथ एक बाध्यकारी समझौता किया है.



  • Apr 01, 2024 09:33 IST

    फोकस में ऑटो स्‍टॉक्‍स

    आज ऑटो स्टॉक फोकस में रहेंगे. टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीवीएस मोटर कंपनी, अशोक लीलैंड, आयशर मोटर्स, एस्कॉर्ट्स और बजाज ऑटो सहित अन्‍य ऑटो स्टॉक में आज 1 अप्रैल को मार्च 2024 सेल्‍स डेटा से पहले एक्‍शन दिख सकता है.



  • Apr 01, 2024 09:32 IST

    NSE पर F&O के तहत बैन

    एनएसई ने Zee Entertainment Enterprises को 1 अप्रैल के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 प्रतिशत पार कर जाते हैं.



  • Apr 01, 2024 09:30 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 28 मार्च को शुद्ध रूप से 188.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2,691.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Apr 01, 2024 08:55 IST

     ब्रेंट क्रूड ऑयल 87 डॉलर के पार

    अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4 फीसदी के पार बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104.51 के लेवल पर है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल 87.2 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि WTI क्रूड 83.43 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.



  • Apr 01, 2024 08:55 IST

    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.02 फीसदी की मामूली तेजी है तो निक्‍केई 225 में 1.52 फीसदी की गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.57 फीसदी और हैंगसेंग में 0.90 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.08 फीसदी की कमजोरी है तो कोस्‍पी 0.18 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 1.07 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है.  



  • Apr 01, 2024 08:55 IST

    Dow Jones 47 अंक बढ़कर बंद

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला था. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 47 अंकों की बढ़त रही और यह 39807.37 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 20 अंकों की गिरावट रही और यह 16379.46 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 6 अंक बढ़कर 5254.35 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4 फीसदी के पार बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104.51 के लेवल पर है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex