scorecardresearch

Stock Market Live : सेंसेक्स 443 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 24142 पर, TECHM टॉप गेनर, NTPC टॉप लूजर

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने आल टाइम हाई के आस पास बने रहे.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने आल टाइम हाई के आस पास बने रहे.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market Updates Today

Stock Market News : सेंसेक्स में 443 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 79476 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने आल टाइम हाई के आस पास बने रहे. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 24150 के करीब बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में करीब 450 अंकों की तेजी देखने को मिली है. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर सिर्फ रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, फार्मा, मेटल, आटो और एफएमसीजी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 443 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 79476 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 131 अंक बढ़कर 24,142 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TECHM, BAJFINANCE, TCS, JSWSTEEL, INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NTPC, SBI, LT, SUNPHARMA, AXISBANK शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे मिले जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 45 अंकों की गिरावट रही और यह 39118.86 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 126 अंकों की कमजोरी रही और यह 17732.60 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 22 अंक टूटकर 5460.48 के लेवल पर बंद हुआ. 

Advertisment
  • Jul 01, 2024 14:52 IST

    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड श्योरिटी इंश्योरेंस 

    भारत की अग्रणी निजी सामान्य बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने श्योरिटी इंश्योरेंस लॉन्च करने की घोषणा की है. यह पेशकश भारत के बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए व्यापक रूप से रिस्‍क को कम करने वाले समाधान के रूप में डिजाइन की गई है, जो देश के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के अनुरूप है. श्योरिटी इंश्योरेंस एक लाभार्थी के लिए एक गारंटी के रूप में काम करता है कि एक प्रमुख देनदार उनके समझौते के तौर पर दायित्वों को पूरा करेगा.



  • Jul 01, 2024 12:01 IST

    बजाज ऑटो की सेल्स बढ़ी 

    बजाज ऑटो ने जून में निर्यात सहित कुल वाहन थोक बिक्री में सालाना आधार पर 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की. कंपनी के एक बयान के अनुसार, पुणे स्थित वाहन विनिर्माता ने जून 2023 में 3,40,981 दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन बेचे थे, जबकि इस साल जून में 3,58,477 वाहन की बिक्री की. कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) जून में 8 फीसदी बढ़कर 2,16,451 इकाई हो गई, जबकि 2023 में इसी महीने में 1,99,983 इकाई थी.



  • Jul 01, 2024 10:25 IST

    Vodafone Idea News

    घाटे में चल रही दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने मोबाइल दरों में 4 जुलाई से 11-24 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इससे पहले रिलायंस की जियो और भारती एयरटेल ने भी 3 जुलाई से मोबाइल दरों में बढ़ोतरी का एलान किया था. वोडाफोन आइडिया ने कहा कि कंपनी ने अपने कंज्‍यूमर्स की अलग अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए सुविधाओं से भरपूर प्लान की एक बेहतरीन रेंज तैयार की है.



  • Jul 01, 2024 10:25 IST

    SBI News

    सरकारी नियुक्ति चुनाव समिति वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन पद के लिए बैंक के वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक सी एस शेट्टी के नाम की सिफारिश की है. शेट्टी को जनवरी, 2020 में मैनेजिंग डायरेक्‍टर के तौर पर चुना गया था. वर्तमान में वे इंटरनेशनल बैंकिंग, ग्‍लोबल मार्केट और टेक्‍नोलॉजी डिपार्टमेंट का कार्यभार संभालते हैं. वह दिनेश कुमार खारा का स्थान लेंगे, जो 28 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे. 



  • Jul 01, 2024 10:24 IST

    Tata Steel News

    टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्‍टील ने अपनी सहायक कंपनी टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड में 564.75 मिलियन डॉलर (4713.03 करोड़ रुपये) के डेट इंस्‍ट्रूमेंट को इक्विटी शेयरों में बदला है. कनवर्जन के बाद भी टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड, टाटा स्टील की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनी रहेगी. टाटा स्‍टील ने मई महीने में सूचित किया था कि वह टी स्टील होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड में 17,408 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.



  • Jul 01, 2024 10:24 IST

    Titan Company News

    टाइटन कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में विस्तार योजनाओं के तहत बांग्लादेश में अपना ज्‍वैलरी ब्रांड तनिष्क पेश कर रही है. बयान के अनुसार टाटा ग्रुप कंपनी तनिष्क ने रिदम ग्रुप के साथ इस संबंध में एक ज्‍वॉइंट वेंचर एग्रीमेंट किया. इसके तहत तनिष्क को बांग्लादेश के बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा. दोनों कंपनियों के संयुक्त बयान के अनुसार, ज्‍वॉइंट वेंचर की शुरुआत बांग्लादेश के नारायणगंज में विनिर्माण इकाई के उद्घाटन के साथ होगी.



  • Jul 01, 2024 09:31 IST

    एफपीआई जून निवेश

    लगातार दो माह की बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) जून में भारतीय शेयर बाजारों में एक बार फिर नेट बायर्स बन गए हैं. शेयर बाजारों में जोरदार तेजी के बीच जून में एफपीआई ने शुद्ध रूप से 26,565 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. इससे पहले मई में चुनावी नतीजों को लेकर असमंजस के बीच एफपीआई ने शेयरों से 25,586 करोड़ रुपये निकाले थे.



  • Jul 01, 2024 09:07 IST

    एनएसई पर F&O के तहत बैन

    आज एनएसई पर F&O के तहत जो स्टॉक बैन रहेंगे उनमें India Cements, Indus Towers शामिल हैं. इस लिस्ट में आज न तो कोई स्टॉक रिटेन हुआ है और न ही रिमूव किया गया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाती हैं.



  • Jul 01, 2024 09:03 IST

    ब्रेंट क्रूड 85.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब

    डॉलर इंडेक्‍स में नरमी से ब्रेंट क्रूड में हल्‍की तेजी आई है. ब्रेंट क्रूड 85.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.40 फीसदी के आस पास है. जबकि डॉलर इंडेक्स 106 डॉलर के लेवल के नीचे 105.50 के आस पास है.



  • Jul 01, 2024 09:02 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो Gift Nifty में 0.04 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.26 फीसदी बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.12 फीसदी बढ़त दिख रही है तो हैंगसेंग करीब फ्लैट ट्रेड कर रहा है. ताइवान वेटेड में 0.60 फीसदी बढ़त है तो कोस्‍पी करीब 0.22 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.15 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है.



  • Jul 01, 2024 09:02 IST

    Dow Jones 45 अंक टूटकर बंद 

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 45 अंकों की गिरावट रही और यह 39118.86 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 126 अंकों की कमजोरी रही और यह 17732.60 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 22 अंक टूटकर 5460.48 के लेवल पर बंद हुआ. 



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex