scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 194 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 18488 पर, TATAMOTORS टॉप गेनर, Airtel टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 194 अंकों की कमजोरी रही है और यह 62,428.54 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 47 अंक टूटकर 18,488 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 194 अंकों की कमजोरी रही है और यह 62,428.54 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 47 अंक टूटकर 18,488 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market Today

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं.

Stock Market Updte Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. आज सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी 18500 के नीचे बंद हुआ है तो सेंसेक्‍स में करीब 200 अंकों की कमजोरी रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, मेटल इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं आटो, आईटी, फार्मा, रियल्टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 194 अंकों की कमजोरी रही है और यह 62,428.54 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 47 अंक टूटकर 18,488 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, ASIANPAINT, HUL, SUNPHARMA, TCS, AXISBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में Airtel, KOTAKBANK, ICICIBANK, ITC, HDFC Bank, HCL Tech शामिल हैं.


  • 14:33 (IST) 01 Jun 2023
    कोल इंडिया की बिक्री पेशकश

    कोल इंडिया (सीआईएल) में सरकार की तीन प्रतिशत तक हिस्सेदारी बिक्री के लिए लाई गई बिक्री पेशकश (ओएफएस) में संस्थागत निवेशकों के हिस्से को गुरूवार दोपहर तक निर्धारित से अधिक अभिदान मिल गया है. दोपहर 1:20 बजे तक संस्थागत निवेशकों के लिए रखे गए कुल 8.31 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 8.74 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं. बोलियां बाजार बंद होने तक जारी रहेंगी.


  • 12:44 (IST) 01 Jun 2023
    मई में विनिर्माण गतिविधियां 31 माह के हाई पर

    देश में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां मई, 2023 में और बढ़कर 31 माह के उच्चस्तर पर पहुंच गई हैं. एक मासिक सर्वे में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई. सर्वे में कहा गया है कि नए ऑर्डर बढ़ने, अनुकूल बाजार परिस्थितियों की वजह से समीक्षाधीन महीने में रोजगार के भी अधिक अवसर पैदा हुए हैं. एसएंडपी ग्लोबल इंडिया का पीएमआई इंडेक्स अप्रैल के 57.2 से बढ़कर मई में 58.7 हो गया.


  • 12:42 (IST) 01 Jun 2023
    बजाज ऑटो की बिक्री 29 फीसदी बढ़ी

    बजाज ऑटो की कुल बिक्री मई में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 29 फीसदी बढ़कर 3,55,148 इकाई रही. कंपनी ने मई, 2022 में कुल 2,75,868 वाहन बेचे थे. कंपनी की कुल दोपहिया वाहन बिक्री पिछले महीने 3,07,696 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि के 2,49,499 इकाई से 23 फीसदी अधिक है.


  • 12:41 (IST) 01 Jun 2023
    टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री दोगुनी हुई

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल बिक्री मई में दोगुनी होकर 20,410 इकाई पर पहुंच गई है. यह कंपनी का सबसे ऊंचा मासिक बिक्री आंकड़ा है. कंपनी ने पिछले साल समान महीने में 10,216 वाहन बेचे थे. कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बाजार में थोक बिक्री 19,379 इकाई रही. उसने मई में अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 1,031 इकाइयों का निर्यात भी किया.


  • 10:29 (IST) 01 Jun 2023
    Coal India में 5% गिरावट

    सरकारी कोल माइनिंग कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के शेयरों को लेकर आज मार्केट सेंटीमेंट बिगड़ गया है; आज कंपनी का शेयर 5 फीसदी टूटकर 230 रुपये के आस पास आ गया, जबकि बुधवार को यह 241 रुपये के पार बंद हुआ था. असल में यह खबर आई है कि सरकार कोल माइनिंग कंपनी कोल इंडिया में अपनी 3 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. कोल इंडिया ने कहा कि प्रस्ताव के तहत कंपनी के 9.24 करोड़ शेयर यानी 1.5 फीसदी हिस्सेदारी को बेची जाएगी. इसके अलावा, अतिरिक्त बोली आने पर, इतनी ही बिक्री और करने का विकल्प रखा गया है.


  • 10:28 (IST) 01 Jun 2023
    South Indian Bank News

    साउथ इंडियन बैंक ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) के पद के लिए उम्मीदवारों के पैनल को मंजूरी दे दी है. बैंक नए एमडी और सीईओ की नियुक्ति के लिए अनुमोदन के लिए उम्मीदवारों के नाम के साथ भारतीय रिजर्व बैंक को अपना आवेदन जमा करेगा.


  • 10:28 (IST) 01 Jun 2023
    HDFC Life News

    प्रवर्तक इकाई Abrdn (मॉरीशस होल्डिंग्स) 2006 लिमिटेड विभिन्न निवेशकों को पूरे 3.56 करोड़ शेयर या 1.66% हिस्सेदारी, 570.60 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचकर जीवन बीमा कंपनी से बाहर निकल गई है. हिस्सेदारी की बिक्री 2,036.7 करोड़ रुपये की थी. हिस्सेदारी की बिक्री के साथ, abrdn के पास कंपनी में शून्य इक्विटी शेयर होंगे.


  • 10:28 (IST) 01 Jun 2023
    MOIL News

    मिनीरत्न राज्य के स्वामित्व वाली मैंगनीज अयस्क खनन कंपनी ने 1 जून से कुछ मैंगनीज अयस्क ग्रेड (BGF452, CHF473 और GMF569) की कीमतों में 10% की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने फेरो ग्रेड, SMGR, फाइन्स और केमिकल ग्रेड्स के साथ ही इलेक्ट्रोलाइटिक मैंगनीज डाइऑक्साइड की कीमतों को जून के लिए बनाए रखा है.


  • 10:27 (IST) 01 Jun 2023
    Adani Group Stocks

    गौतम अडानी ग्रुप अपनी 3 कंपनियों के शेयर संस्थागत निवेशकों को बेचकर तीन अरब डॉलर जुटाने की योजना बना रहा है. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में धोखाधड़ी के आरोप के बाद ग्रुप को भारी नुकसान हुआ है. उसके बाद ग्रुप विभिन्न उपायों के जरिये अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटा है. सूत्रों के अनुसार प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के निदेशक मंडल पहले से ही पात्र संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 2.5 अरब डॉलर (21,000 करोड़ रुपये) जुटाने को मंजूरी दे चुके हैं, वहीं अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का निदेशक मंडल 1 अरब डॉलर जुटाने के लिए मंजूरी दे सकता है.


  • 10:27 (IST) 01 Jun 2023
    SAIL News

    अमरेंदु प्रकाश ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के चेयरमैन पद का कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने 30 अप्रैल, 2023 को सेवानिवृत्त हुईं सोमा मंडल का स्थान लिया है. सेल ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के बोकारो स्टील संयंत्र के प्रभारी निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने 31 मई, 2023 से सेल के चेयरमैन पद का कार्यभार संभाल लिया है.


  • 09:07 (IST) 01 Jun 2023
    FII और DII डाटा

    31 मई यानी बुधवार के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. 31 मई को FIIs ने बाजार में 3,405.90 करोड़ का शुद्ध निवेश किया. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) नेट सेलर्स रहे. एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसारा उन्‍होंने 31 मई 2023 को 2,528.52 करोड़ के शेयर बेचे दिए.


  • 09:07 (IST) 01 Jun 2023
    ब्रेंट क्रूड 73 डॉलर के नीचे

    ब्रेंट क्रूड में गिरावट देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 1.28 फीसदी टूटकर 72.60 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी US WTI भी करीब 2.12 फीसदी टूटकर 67.99 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.


  • 09:07 (IST) 01 Jun 2023
    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.34 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.20 फीसदी तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.30 फीसदी और हैंगसेंग में 0.82 फीसदी बढ़त दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.45 फीसदी और कोस्‍पी में 0.32 फीसदी कमजोरी है तो शंघाई कंपोजिट में 0.43 फीसदी बढ़त है.


  • 09:07 (IST) 01 Jun 2023
    Dow Jones 135 अंक टूटकर बंद

    Dow Jones में 135 अंकों की कमजोरी रही और यह 32,908.27 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 26 अंकों की कमजोरी रही और यह 4,179.83के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nasdaq में 82 अंकों की गिरावट रही और यह 12,935.29 के लेवल पर बंद हुआ. बुधवार को महीने के अंतिम दिन निवेशक सतर्क दिखे हैं, वहीं आगे आने वाले कुछ डाटा पर उनकी नजर बनी हुई है.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo