/financial-express-hindi/media/media_files/Rhvq8MZzfBJUyTFBAcxp.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 1245 अंकों की बढ़त रही है और यह 73745 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में मजबूत रैली रही है. सेंसेक्स में करीब 1250 अंकों की तेजी दिखी है, तो निफ्टी 22350 के करीब पहुंच गया है. इंट्राडे में सेंसेक्स 73,819.21 के रिकॉर्ड लेवल तक मजबूत हुआ. जबकि निफ्टी रिकॉर्ड 22,353.30 के लेवल तक मजबूत हुआ. आज ट्रेडिंग में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आटो, मेटल, फार्मा, आईटी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 1245 अंकों की बढ़त रही है और यह 73745 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 356 अंक बढ़कर 22339 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, JSWSTEEL, LT, TITAN, INDUSINDBK, ICICIBANK, MARUTI, TATAMOTORS शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत मिले जुले
आज घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. जबकि इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली थी. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 47 अंकों की बढ़त रही और यह 38996.39 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 144 अंकों की तेजी रही और यह 16,091.92 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 27 अंक मजबूत होकर 5096.27 के लेवल पर बंद हुआ है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104 डॉलर के पार निकल गया है, और 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी 4.26 फीसदी पर बनी हुई है.
- Mar 01, 2024 14:02 IST
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड नियुक्ति
भारत की अग्रणी जनरल इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने नए चीफ - रिटेल एंड गवर्नमेंट बिजनेस के रूप में आनंद सिंघी की नियुक्ति को घोषणा की है. यह आईसीआईसीआई लोम्बार्ड द्वारा इंश्योरेंस इंडस्ट्री में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के उद्देश्य से एक रणनीतिक कदम है. जनरल इंश्योरेंस इंडस्ट्री में दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ सिंघी की नियुक्ति आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के लिए इनोवेशन को बढ़ावा देने और विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
- Mar 01, 2024 13:45 IST
महिंद्रा की थोक बिक्री 24 फीसदी बढ़ी
घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की फरवरी में कुल बिक्री 24 फीसदी बढ़कर 72,923 इकाई हो गई. कंपनी ने फरवरी के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 58,801 इकाइयों की थोक बिक्री की थी. घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 40 फीसदी बढ़कर 42,401 इकाई हो गई.
- Mar 01, 2024 13:44 IST
वेलस्पन को ऑर्डर मिला
वेलस्पन एंटरप्राइजेज ने कहा कि उसे महाराष्ट्र में जलशोधन संयंत्र लगाने के लिए लगभग 4,124 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह ऑर्डर मुंबई के भांडुप परिसर में डिजाइन, निर्माण और संचालन मॉडल पर 200 करोड़ लीटर क्षमता का जलशोधन संयंत्र स्थापित करने के लिए है.
- Mar 01, 2024 12:17 IST
घरेलू क्रूड पर टैक्स बढ़ा, डीजल पर घटा
सरकार ने शुक्रवार से घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर को 3,300 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 4,600 रुपये प्रति टन कर दिया है. यह कर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) के रूप में लगाया जाता है. एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, घरेलू कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर बढ़ाया गया है, लेकिन डीजल के निर्यात पर लगने वाले कर को 1.50 रुपये प्रति लीटर से घटाकर शून्य कर दिया गया है. इसके अलावा पेट्रोल और विमान ईंधन (एटीएफ) पर लगने वाले कर को पहले की तरह शून्य रखा गया है.
- Mar 01, 2024 12:16 IST
शनिवार को खुलेंगे बीएसई और एनएसई
कल 2 मार्च को शनिवार है और शनिवार को आमतौर पर स्टॉक मार्केट बंद रहते हैं. लेकिन इस शनिवार को देश देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) 2 स्पेशल सेशन के लिए खुले रहेंगे. ये सेशन किसी इमरजेंसी की स्थिति में शेयर बाजार की आपदा तैयारियों का परीक्षण करने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
- Mar 01, 2024 09:45 IST
Biocon News
US फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएस एफडीए) ने 20-28 फरवरी के दौरान बायोकॉन बायोलॉजिक्स के बायोकॉन कैंपस (साइट 1) सुविधा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद, यूएस एफडीए ने 4 टिप्पणियों के साथ फॉर्म 483 जारी किया.
- Mar 01, 2024 09:44 IST
Aurobindo Pharma News
यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएस एफडीए) ने 19-29 फरवरी के दौरान तेलंगाना के महबूबनगर में फार्मा कंपनी अरबिंदो फार्मा की स्टेप-डाउन सहायक कंपनी यूजिया एसईजेड की इंजेक्शन सुविधा का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य नियामक ने 7 टिप्पणियों के साथ निरीक्षण बंद कर दिया जो प्रक्रियात्मक प्रकृति के हैं.
- Mar 01, 2024 09:44 IST
Adani Enterprises News
अडानी एंटरप्राइजेज ने सहायक विजाग टेक पार्क में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी अडानी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स को 150.81 करोड़ रुपये में बेच दी है. इसके साथ ही विजाग टेक पार्क कंपनी की सहायक कंपनी नहीं रह गई है.
- Mar 01, 2024 09:44 IST
ICICI Bank News
निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने लगभग 431 करोड़ रुपये में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के अतिरिक्त 25,14,365 इक्विटी शेयर खरीदे हैं. जिसके चलते आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, बैंक की सहायक कंपनी बन गई है.
- Mar 01, 2024 09:14 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 29 फरवरी 2024 को नेट बायर्स रहे और उन्होंने 3568.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 29 फरवरी 2024 को 230.21 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
- Mar 01, 2024 09:11 IST
क्रूड 82 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड की कीमतों पर दबाव दिख रहा है, अमेरिका में लगातार बढ़ते तेल के भंडार ने कीमतों पर दबाव बनाकर रखा हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. वहीं WTI क्रूड भी 78.70 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ है.
- Mar 01, 2024 09:10 IST
एशियन मार्केट में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में करीब 30 अंकों की तेजी है तो निक्केई 225 में 1.83 फीसदी तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स फ्लैट है तो हैंगसेंग में करीब 0.52 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड भी तकरीबन फ्लैट है तो कोस्पी में आज ट्रेड नहीं हो रहा है. शंघाई कंपोजिट में 0.22 फीसदी बढ़त है.
- Mar 01, 2024 09:10 IST
Dow Jones 47 अंक बढ़कर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली थी. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 47 अंकों की बढ़त रही और यह 38996.39 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 144 अंकों की तेजी रही और यह 16,091.92 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 27 अंक मजबूत होकर 5096.27 के लेवल पर बंद हुआ है.