/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/tWLX0lRAPZNyhIKm5GSh.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कुछ बेहतर रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की गिरावट देखने को मिली है तो निफ्टी भी 19000 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर के इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, मेटल, एफएमसीजी लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि फार्मा और रियल्टी हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 284 अंकों की कमजोरी रही है और यह 63,591 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी भी 90 अंक टूटकर 18989 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, ITC, BAJAJFINSV, SBI, RELIANCE शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, MARUTI, ASIANPAINT, HCLTECH, NESTLEIND, TCS शामिल हैं.
- 15:33 (IST) 01 Nov 2023अडानी विल्मर का घाटा 130.73 करोड़ रुपये
खाद्य तेल प्रमुख कंपनी अडानी विल्मर को चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में 130.73 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ. आय से अधिक खर्च होने से उसको यह घाटा हुआ. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 48.76 करोड़ रुपये रहा था. अडानी विल्मर ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि जुलाई-सितंबर अवधि में उसकी कुल आय भी घटकर 12,331.20 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 14,209.20 करोड़ रुपये थी.
- 15:32 (IST) 01 Nov 2023बजाज ऑटो की बिक्री 19% बढ़ी
बजाज ऑटो की अक्टूबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 4,71,188 यूनिट रही. कंपनी ने अक्टूबर 2022 में 3,95,238 यूनिट की बिक्री की थी. बजाज ऑटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अक्टूबर में डीलर को भेजी गई यूनिट की संख्या 36 फीसदी बढ़कर 3,29,618 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 2,42,917 यूनिट थी. कंपनी के अनुसार यह उसकी अब तक की सबसे अधिक मंथली होलसेल बिक्री है.
- 15:31 (IST) 01 Nov 2023टाटा मोटर्स की बिक्री 5.89% बढ़ी
देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 5.89 फीसदी बढ़कर 82,954 यूनिट रही. कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 80,825 यूनिट रही, जो अक्टूबर 2022 में 76,537 यूनिट थी. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अक्टूबर में पैसेंजर व्हीकल (इलेक्ट्रिक वाहन समेत) सेग्मेंट में घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 48,337 यूनिट रही. अक्टूबर 2022 में यह 45,217 यूनिट थी.
- 15:31 (IST) 01 Nov 2023M&M Auto Sales
इस फेस्टिव सीजन में व्हीकल्स की डिमांड जोरदार दिख रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड की अक्टूबर में कुल व्हीकल सेल्स सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 80,679 यूनिट हो गई है. एक महीने में यह कंपनी द्वारा की गई हाइएस्ट बिक्री है. एक साल पहले के समान महीने में कंपनी ने 61,114 यूनिट सेल की थीं.
- 13:08 (IST) 01 Nov 2023आईसीआईसीआई लोम्बार्ड एनीवेर कैशलेस अभियान
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड अपने इनोवेटिव एनीवेर कैशलेस अभियान के समापन की घोषणा करते हुए कहा कि इसे उल्लेखनीय सफलता मिली है. एनीवेर कैशलेस सर्विस एक अग्रणी पहल है, जिसने पॉलिसीधारकों को किसी भी अस्पताल में कैशलेस सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करके हेल्थ इंश्योरेंस (स्वास्थ्य बीमा) को एक नया मुकाम दिया है, भले ही वह आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के अस्पतालों के मौजूदा नेटवर्क का हिस्सा न हो.
- 13:06 (IST) 01 Nov 2023पीएमआई 8 महीने के लो पर
भारत में विनिर्माण गतिविधियां अक्टूबर में 8 महीने के निचले स्तर पर रहीं. नए ऑर्डर में नरमी से उत्पादन ग्रोथ में कमी आई. बुधवार को जारी एक मासिक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई. मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) अक्टूबर में गिरकर 55.5 पर आ गया, जो सितंबर में 57.5 था. अक्टूबर में यह आठ महीने के निचले स्तर पर रहा. अक्टूबर के पीएमआई आंकड़े में हालांकि लगातार 28वें महीने समग्र परिचालन स्थितियों में सुधार के संकेत मिले हैं.
- 10:21 (IST) 01 Nov 2023Blue Jet की लिस्टिंग
फॉर्मास्यूटिकल्स इनग्रेडिएंट्स मेकर Blue Jet Healthcare (BJHL) के स्टॉक की आज यानी 1 नवंबर 2023 को शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई है. बाजार के उथल पुथल के बीच यह शेयर बीएसई पर 359 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, और लिस्ट होने से 395 रुपये पर पहुंच गया. जबकि आईपीओ के तहत अपर प्राइस बेंड 346 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को 14 फीसदी या प्रति शेयर 49 रुपये रिटर्न मिला है.
- 10:20 (IST) 01 Nov 2023DCB Bank News
डीसीबी बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की सितंबर तिमाही में 13 फीसदी बढ़कर 127 करोड़ रुपये रहा है. परिचालन लाभ 15.3 फीसदी बढ़कर 211 करोड़ रुपये हो गया है और अन्य आय 8 फीसदी बढ़कर 107 करोड़ रुपये हो गई है. शुद्ध ब्याज आय 15.8 फीसदी बढ़कर 476 करोड़ रुपये हो गई, इसी अवधि के दौरान जमा 15.2 फीसदी बढ़कर 45,496 करोड़ रुपये हो गया.
- 10:20 (IST) 01 Nov 2023L&T News
इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 44.5 फीसदी बढ़कर 3,222.63 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 2,228.97 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी की आय बढ़कर 52,157.02 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहली की इसी अवधि में 43,501.14 करोड़ रुपये थी.
- 10:20 (IST) 01 Nov 2023Jindal Steel News
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपी) का मुनाफा कम खर्चों के कारण सितंबर तिमाही में कई गुना बढ़कर 1,390.10 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की अवधि में उसे 219.27 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. हालांकि कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 13,521.88 करोड़ रुपये से घटकर 12,282.04 करोड़ रुपये रह गई. इस दौरान कंपनी का खर्च पिछले साल की दूसरी तिमाही के 12,569.10 करोड़ रुपये से घटकर 10,897.52 करोड़ रुपये रहा.
- 10:20 (IST) 01 Nov 2023SBI News
भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंध निदेशक और मुख्य जोखिम अधिकारी सुरेड्डी श्रीनिवास राव 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो गए हैं. राम मोहन राव अमारा 1 नवंबर से जिम्मेदारी संभालेंगे.
- 10:19 (IST) 01 Nov 2023Adani Total Gas News
अडानी टोटल गैस लिमिटेड का मुनाफा सितंबर तिमाही में 20 फीसदी बढ़कर 168 करोड़ रुपये हो गया. अडानी ग्रुप और फ्रांस की टोटलएनर्जीज का संयुक्त उद्यम एटीजीएल शहरी गैस क्षेत्र में कारोबार करती है. कंपनी ने बताया कि उसके बेहतर नतीजों में सीएनजी बिक्री बढ़ने का विशेष योगदान रहा. सितंबर तिमाही में सीएनजी बिक्री 20 फीसदी बढ़कर 11.3 करोड़ मानक घन मीटर हो गई, जबकि पाइप से गैस की आपूर्ति 3 फीसदी गिरकर 7.5 करोड़ मानक घन मीटर रही.। कंपनी की आय 1178 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही.
- 10:19 (IST) 01 Nov 2023Airtel Results News
देश की दूसरी बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में मुनाफा 37.5 फीसदी घटकर 1,341 करोड़ रुपये रहा है. एयरटेल का पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 2145 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने बताया कि एकबार असाधारण शुल्क लगने से उसका लाभ कम हुआ है. भारती एयरटेल की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 44.2 फीसदी बढ़कर 2,960 करोड़ रुपये रही है. दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 7.3 फीसदी बढ़कर 37,044 करोड़ रुपये रहा. मोबाइल एआरपीयू बढ़कर 203 रुपये हो गया जो एक साल पहले इसी तिमाही में 190 रुपये था.
- 10:18 (IST) 01 Nov 2023Blue Jet Healthcare की लिस्टिंग
फॉर्मास्यूटिकल्स इनग्रेडिएंट्स मेकर Blue Jet Healthcare (BJHL) के स्टॉक की आज यानी 1 नवंबर 2023 को शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई है. बाजार के उथल पुथल के बीच यह शेयर बीएसई पर 359 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, और लिस्ट होने से 395 रुपये पर पहुंच गया. जबकि आईपीओ के तहत अपर प्राइस बेंड 346 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को 14 फीसदी या प्रति शेयर 49 रुपये रिटर्न मिला है.
- 09:08 (IST) 01 Nov 2023क्रूड में बढ़त, कीमत 86 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड बड़ी गिरावट के बाद संभला है. इंटरनेशनलल मार्केट में क्रूड 0.41 फीसदी बढ़कर 85.38 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी WTI भी 0.25 फीसदी बढ़कर 81.22 डॉलर प्रति बेरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस फेड पॉलिसी डिसिजन के पहले क्रूड में यह तेजी आई है. वहीं यूरो जोन की मुद्रास्फीति में गिरावट के कारण भी तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई.
- 09:04 (IST) 01 Nov 2023NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने 1 नवंबर के लिए GNFC (गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स) को अपनी एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- 09:02 (IST) 01 Nov 2023FII और DII डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FII ने 31 अक्टूबर को 696.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DII ने 340.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:00 (IST) 01 Nov 2023एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी नजर आ रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY फ्लैट है, जबकि निक्केई 225 में 1.96 फीसदी की बढ़त दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.35 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग में 0.07 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.10 फीसदी और कोस्पी में 0.95 फीसदी बढ़त है. शंघाई कंपोजिट में 0.15 फीसदी की तेजी नजर आ रही है.
- 09:00 (IST) 01 Nov 2023Dow Jones 124 अंक बढ़कर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones में 124 अंकों की तेजी रही और यह 33,052.87 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ में 62 अंकों की तेजी रही और यह 12,851.24 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 27 अंकों की तेजी रही और यह 4193.80 के लेवल पर बंद हुआ है.