scorecardresearch

Stock Market Live: RIL-TCS ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्‍स 770 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17542 पर, बैंक और IT शेयरों में बिकवाली

Stock Market News: बाजार में आज चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है. बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में सबसे ज्‍यादा गिरावट हुई है. निफ्टी पर आईटी और फाइनेंशियल इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर बंद हुए हैं.

Stock Market News: बाजार में आज चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है. बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में सबसे ज्‍यादा गिरावट हुई है. निफ्टी पर आईटी और फाइनेंशियल इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर बंद हुए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market Live: RIL-TCS ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्‍स 770 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17542 पर, बैंक और IT शेयरों में बिकवाली

Stock Market Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही है.

Stock Market Update Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर होकर बंद हुए हैं. आज सेंसेक्‍स में 770.48 अंकों की गिरावट हुई है और यह 58766.59 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 50 भी 216.50 अंक कमजोर होकर 17542 अंक पर बंद हुआ है. बाजार में आज चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है. बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में सबसे ज्‍यादा गिरावट हुई है. निफ्टी पर आईटी और फाइनेंशियल इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर बंद हुए हैं. जबकि बैंक निफ्टी में आधे फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. फार्मा और FMCG भी लाल निशान पर बंद हुए हैं. हालांकि, रियल्टी और ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है.

हैवीवेट शेयरों में भी बिकवाली हुई है. सेंसेक्‍स 30 के 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं, 7 शेयर ऐसे हैं जो हरे निशान पर बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में RELIANCE, TCS, Sun Pharma, TECHM शामिल हैं. वहीं, Bajaj Finserv, Asian Paint और Bharti Airtel जैसे शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं.

Advertisment

  • 13:00 (IST) 01 Sep 2022
    SpiceJet Stock Price

    स्पाइसजेट का शेयर आज कारोबार में करीब 15 फीसदी टूटा. जून तिमाही में कंपनी को 789 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. बीएसई पर कंपनी का शेयर 14.65 फीसदी टूटकर 39.60 रुपये पर आ गया हालांकि बाद में इसने कुछ भरपाई की और यह 43.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था.


  • 12:59 (IST) 01 Sep 2022
    GST Collection

    जीएसटी कलेक्‍शन अगस्त 2022 में 28 फीसदी की वृद्धि के साथ 1.43 लाख करोड़ रुपये रहा है. वित्त मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है.


  • 12:58 (IST) 01 Sep 2022
    Windfall Tax on Crude, Diesel, ATF

    केंद्र सरकार ने डीजल और जेट फ्यूल के एक्‍सपोर्ट पर लगने वाले विंडफॉल टैक्‍स में बढ़ोतरी कर दी है. इसके अलावा देश में उत्पादन होने वाले कच्चे तेल के बेचे जाने पर भी विंडफॉल टैक्स बढ़ाने का एलान किया है. बता दें कि सरकार ने 1 जुलाई 2022 से देश की ऑयल रिफानिंग और मार्केटिंग कंपनियों पर निर्यात से हो रहे बड़े फायदे को देखते हुए विंडफॉल टैक्‍स लगाने का फैसला किया था, जिसकी हर 15 दिनों पर समीक्षा की जाती है.


  • 12:57 (IST) 01 Sep 2022
    ATF का घटा दाम

    विमान ईंधन या एटीएफ की कीमत में 0.7 फीसदी की मामूली कटौती की गई है. इसकी दर 874.13 रुपये प्रति किलोलीटर या 0.7 फीसदी कम कर दी गई है और राष्ट्रीय राजधानी में यह 1,21,041.44 रुपये प्रति किलोलीटर है.


  • 12:55 (IST) 01 Sep 2022
    LPG गैस सिलेंडर हुआ सस्‍ता

    19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस की कीमत में 100 रुपये तक की कटौती हुई है. सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 1,885 रुपये है. यह कीमत पहले पहले 1,976.50 रुपये थी. हालांकि, घरेलू रसोई गैस के दाम 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर के लिए 1,053 रुपये ही हैं और इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.


  • 12:53 (IST) 01 Sep 2022
    रुपया 79.66 प्रति डॉलर पर

    विदेशों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज के कारोबार में 14 पैसे टूटकर 79.66 रुपये पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.55 पर खुला. यह बाद में और गिरावट दर्ज करते हुए 79.66 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की कमजोरी को दर्शाता है. मंगलवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 39 पैसे के उछाल के साथ 79.52 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.


  • 09:05 (IST) 01 Sep 2022
    Biocon News

    Biocon ने कहा है कि USFDA ने अपनी शाखा बायोकॉन बायोलॉजिक्स की 7 विनिर्माण सुविधाओं के निरीक्षण के बाद, बेंगलुरु में दो साइट के लिए 11 ऑब्‍जर्वेशन के साथ फॉर्म 483 और मलेशिया में एक संयंत्र के लिए छह अवलोकन जारी किए हैं.


  • 09:05 (IST) 01 Sep 2022
    Inox Wind News

    Inox Wind को निजी प्लेसमेंट के आधार पर प्रमोटर्स को गैर-परिवर्तनीय वरीयता शेयर जारी करके 800 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली है. एनसीपीआरपीएस जारी करने के माध्यम से जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा.


  • 09:05 (IST) 01 Sep 2022
    Vodafone Idea News

    Vodafone Idea के शेयरधारकों ने कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी अक्षय मूंद्रा को नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में मंजूरी दे दी है. मूंदड़ा की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब कंपनी करीब 2 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूबी है और उसे भारी नुकसान हो रहा है.


  • 09:04 (IST) 01 Sep 2022
    NTPC News

    NTPC को कैपिटल एक्‍सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए निजी प्लेसमेंट के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 12,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है. एजीएम में अपेक्षित बहुमत के साथ प्रस्ताव पारित किया गया.


  • 09:04 (IST) 01 Sep 2022
    Cipla News

    कंपनी और केमवेल इंडिया ने अमेंडमेंट कम असाइनमेंट एग्रीमेंट किया है. एग्रीमेंट के अनुसार, ज्‍वॉइंट वेंचर एंटिटी को अब संयुक्त राज्य अमेरिका में इनकॉरपोरेट किया जाएगा. समझौते में कोई अन्य भौतिक परिवर्तन नहीं है. कंपनी की सहायक कंपनी सिप्ला (ईयू) चीन में सिप्ला ईयू की सहायक कंपनी सिप्ला (जियांग्सू) फार्मास्युटिकल कंपनी लिमिटेड में अतिरिक्त 13.10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने पर सहमत हो गई है.


  • 09:04 (IST) 01 Sep 2022
    SBI News

    देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI 102 करोड़ रुपये की वसूली के लिए सितंबर के अंत में अनामिका कंडक्टर्स के नॉन-परुॉर्मिंग लोन अकाउंट को ई-बोली के माध्यम से बेचेगा. अनामिका कंडक्टर्स पर 102.30 करोड़ रुपये बकाया है. बैंक ने 28 सितंबर, 2022 को होने वाली ई-नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य 22.13 करोड़ रुपये रखा है.


  • 09:03 (IST) 01 Sep 2022
    Tata Motors News

    टाटा मोटर्स ने संयुक्त उद्यम इकाई टाटा मार्कोपोलो मोटर्स में मार्कोपोलो एसए की पूरी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. इसके साथ, टाटा मार्कोपोलो मोटर्स टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है.


  • 09:03 (IST) 01 Sep 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में भी मंदी बढ़ने की आशंका के चलते भारी गिरावट देखने को मिली. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है; जबकि अमेरिकी क्रूड भी 89 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.202 फीसदी पर है.


  • 09:03 (IST) 01 Sep 2022
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.18 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 1.49 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.04 फीसदी और हैंगसेंग में 1.03 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 1.77 फीसदी और कोस्‍पी 1.74 फीसदी कमजोर हुआ हे. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.13 फीसदी गिरावट है.


  • 09:02 (IST) 01 Sep 2022
    स्‍टॉक फ्यूचर्स कमजोर

    बुधवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट के बाद स्‍टॉक फ्यूचर्स भी कमजोर नजर आ रहे हैं. बुधवार को Dow Jones में 280 अंकों की कमजोरी रही और यह 31,510.43 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 0.8 फीसदी गिरावट रही और यह 3,955 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 0.6 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,816.20 के लेवल पर बंद हुआ. बाजार में आगे रेट हाइक जारी रहने और मंदी की आशंका हावी रही.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo