scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 556 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 19435 पर, NTPC-JSWSTEEL टॉप गेनर्स, SUNPHARMA टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 556 अंकों की तेजी है और यह 65,387.16 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 182 अंक बढ़कर 19,435 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 556 अंकों की तेजी है और यह 65,387.16 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 182 अंक बढ़कर 19,435 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Share Market News

Stock Market: Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. (pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में करीब 550 अंकों की तेजी रही है तो निफ्टी भी 19450 के आस पास बंद हुआ है. आज के कारोबार में ज्‍यादातर सेक्‍टर में तेजी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल और रियल्‍टी समेत ज्‍यादातर इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 556 अंकों की तेजी है और यह 65,387.16 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 182 अंक बढ़कर 19,435 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, JSWSTEEL, MARUTI, POWERGRID, TATASTEEL, INDUSINDBK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SUNPHARMA, LT, NESTLEIND, ULTRACEMCO शामिल हैं.


  • 14:46 (IST) 01 Sep 2023
    हुंडई मोटर की बिक्री बढ़कर 71,435 इकाई

    हुंडई मोटर इंडिया की अगस्त में थोक बिक्री सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 71,435 यूनिट हो गई. वाहन विनिर्माता ने अगस्त 2022 में अपने डीलरों को 62,210 इकाइयां भेजी थीं. दक्षिण कोरियाई कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, घरेलू बिक्री पिछले महीने 9 फीसदी बढ़कर 53,830 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 49,510 यूनिट थी.


  • 14:44 (IST) 01 Sep 2023
    महिंद्रा की बिक्री बढ़ी

    महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के वाहनों की बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 70,350 इकाई रही. कंपनी ने अगस्त 2022 में 59,049 इकाइयों की बिक्री की थी. एमएंडएम की घरेलू बिक्री अगस्त में 25 फीसदी बढ़कर 37,270 इकाई रही. पिछले वर्ष समान महीने में यह 29,852 इकाई थी.


  • 14:43 (IST) 01 Sep 2023
    एटीएफ की कीमत में 14 फीसदी बढ़ोतरी

    विमान ईंधन या एटीएफ की कीमत में शुक्रवार को 14 फीसदी की बढ़ोतरी की गई. इस तरह लगातार तीसरी बार विमान ईंधन के दाम बढ़ाए गए हैं. दूसरी ओर, होटल और रेस्तरां जैसे प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत 157.50 रुपये प्रति सिलेंडर कम की गई है. दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एक वाणिज्य सिलेंडर की कीमत अब 1,522.50 रुपये है.


  • 14:42 (IST) 01 Sep 2023
    Vedanta News

    खोजी पत्रकारों के वैश्विक नेटवर्क ‘ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट’ (ओसीसीआरपी) की नयी रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि खनन तथा तेल के कारोबार से जुड़ी कंपनी वेदांता ने वैश्विक महामारी के दौरान अहम पर्यावरण नियमों को कमजोर करने के लिए ‘‘गोपनीय ढंग से लॉबिंग’’ की. इससे पहले ओसीसीआरपी ने अडानी ग्रुप पर गुपचुप तरीके से अपने ही कंपनियों के शेयरों में निवेश का आरोप लगाया था.


  • 11:42 (IST) 01 Sep 2023
    Ashok Leyland News

    अशोक लेलैंड ने अपने ग्राहकों को वाहन कर्ज की सुविधा प्रदान करने के लिए सीएसबी बैंक लिमिटेड के साथ साझेदारी की है. अशोक लेलैंड ने बयान में कहा कि दोनों कंपनियों ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इससे उन्हें ग्राहकों को कर्ज की सुविधा प्रदान करने में मदद मिलेगी.


  • 11:42 (IST) 01 Sep 2023
    Nestle India News

    नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सुरेश नारायण ने कहा कि बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार के उपायों के बावजूद खाने के सामान की महंगाई चिंता का कारण बनी हुई है. उन्होंने कहा कि दीर्घकालीन प्रभाव के लिये जिंसों के दाम में उतार-चढ़ाव पर नजर रखने की जरूरत है. नारायणन ने कहा कि अब मानसून में 30 फीसदी की कमी की बात साफ है. इस कारण बुवाई अच्छी होने के बावजूद खरीफ फसल पर असर पड़ सकता है.


  • 10:16 (IST) 01 Sep 2023
    IDBI Bank, ZEE Entertainment News

    राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने निजी क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक की याचिका पर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड को नोटिस जारी कर उसे 2 सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. आईडीबीआई बैंक ने अपनी याचिका में एनसीएलटी के 19 मई के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें जी लिमिटेड के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने की याचिका को खारिज कर दिया गया था.


  • 10:16 (IST) 01 Sep 2023
    Jio Financial Services News

    रिलायंस ग्रुप की नई लिस्‍टेड कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) को 1 सितंबर से शेयर बाजार बीएसई के मानक सूचकांक सेंसेक्स समेत सभी सूचकांकों से हटा दिया जाएगा. बीएसई ने कहा कि JFSL को 1 सितंबर को कारोबार शुरू होने के पहले बीएसई के सभी सूचकांकों से अलग कर दिया जाएगा. वित्तीय सेवा फर्म JFSL 21 अगस्त को बीएसई के साथ एनएसई पर भी लिस्‍ट हुई थी.


  • 10:15 (IST) 01 Sep 2023
    FII और DII डाटा

    गुरूवार यानी 1 सितंबर 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FIIs) नेट सेलर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने गुरूवार को 2973.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 31 अगस्‍त को 4382.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 10:04 (IST) 01 Sep 2023
    क्रूड 87 डॉलर के करीब

    क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. डाटा से पता चलता है कि रोज 1 मिलियन बैरल (बीपीडी) की योजनाबद्ध प्रोडक्शन कट के बावजूद ओपेक + देशों में प्रोडक्शन में बढ़ोतरी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 0.97 फीसदी बढ़कर 86.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड यानी WTI 1.27 फीसदी बढ़कर 82.67 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.


  • 09:58 (IST) 01 Sep 2023
    एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेंड देखने को मिल रहा है. GIFT NIFTY में 0.11 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.53 फीसदी तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.40 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 0.55 फीसदी गिरावट दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.23 फीसदी और कोस्पी में 0.18 फीसदी की तेजी है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.23 फीसदी बढ़त है.


  • 09:54 (IST) 01 Sep 2023
    अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड

    गुरूवार के कारोबार में प्रमुख अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. Dow Jones में 66 अंकों की तेजी रही और यह 34,787.74 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 7 अंकों की कमजोरी रही और यह 4,507.66 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq करीब 16 अंक बढ़कर 14,034.97 के लेवल पर बंद हुआ है.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo