/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/eOurWGgQvy5qJFw9jn28.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 354 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 75,038 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है. सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी 22750 के पार बंद हुआ है. इसके पहले मंगलवार को सेंसेक्स पहली बार 75000 के पार निकला और 75,124.28 के फ्रेश हाई पर पहुंच गया. निफ्टी भी पहली बार 22750 के पार निकला और 22765 का आलटाइम हाई बनाया था. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी दिख रही है. हालांकि निफ्टी पर आटो और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 354 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 75,038 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 111 अंक बढ़कर 22754 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ITC, KOTAKBANK, BHARTIARTL, SBI, TECHM, ASIANPAINT शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में MARUTI, HDFCBANK, LT, M&M, TATASTEEL, INDUSINDBK शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. जबकि मंगलवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 9 अंकों की गिरावट रही और यह 38883.67 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 53 अंकों की बढ़त रही और यह 16306.64 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 8 अंकों की बढ़त रही और यह 5209.91 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिलहाल 4.4 फीसदी के करीब है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104 के लेवल के पार बना हुआ है.
- Apr 10, 2024 15:12 IST
मारुति सुजुकी सुरक्षा रेटिंग
मारुति सुजुकी ने अपने कुछ वाहनों के लिए भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (भारत-एनसीएपी) सुरक्षा रेटिंग के लिए आवेदन किया है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी. टाटा मोटर्स की एसयूवी सफारी और हैरियर भारत-एनसीएपी के तहत वयस्क तथा बच्चों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा रेटिंग पाने वाले पहले वाहन थे.
- Apr 10, 2024 13:32 IST
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, पॉलिसीबाजार साझेदारी
एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 2 मार्केट लीडर एक साझेदारी में प्रवेश के लिए एक साथ आए हैं. इनमें भारत की लीडिंग प्राइवेट जनरल इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और भारत का सबसे बड़ा इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म पॉलिसीबाजार शामिल हैं. दोनों के बीच यह रणनीतिक साझेदारी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के व्यापक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और पॉलिसीबाजार की व्यापक पहुंच को एक साथ लाती है, जो भारतीय कंज्यूमर्स के लिए इंश्योरेंस सॉल्यूशन तक पहुंच को आसान बनाती है. इस सहयोग में मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस, होम लोन और बिजनेस इंश्योरेंस सहित इंश्योरेंस प्रोडक्ट की एक बड़ी रेंज के साथ लगभग 10 मिलियन ग्राहकों तक पहुंच शामिल है.
- Apr 10, 2024 13:08 IST
ल्यूपिन ओरेसिया कैप्सूल
दवा निर्माता ल्यूपिन ने अमेरिकी बाजार में ओरेसिया कैप्सूल का जेनेरिक संस्करण पेश किया है. कंपनी के अनुसार, अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अनुमति मिलने के यह दवा पेश की गई. ओरेसिया कैप्सूल का इस्तेमाल त्वचा संबंधी रोग रोसैसिया के सूजन वाले घावों के इलाज के लिए किया जाता है.
- Apr 10, 2024 13:08 IST
सोभा लिमिटेड सेल्स बुकिंग
रियल एस्टेट कंपनी सोभा लिमिटेड की वित्त वर्ष 2023-24 में बिक्री बुकिंग सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 6644.1 करोड़ रुपये हो गई. आवासीय संपत्तियों की मजबूत डिमांड इसकी प्रमुख वजह रही. बेंगलुरु स्थित सोभा लिमिटेड की बिक्री बुकिंग वित्त वर्ष 2022-23 में 5197.8 करोड़ रुपये थी. कंपनी के अनुसार, बिक्री बुकिंग वित्त वर्ष 2023-24 में आठ फीसदी बढ़कर 60.8 लाख फुट रही जो वित्त वर्ष 2022-23 में 56.5 लाख वर्ग फुट थी.
- Apr 10, 2024 09:38 IST
SJVN News
सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड ने एसजेवीएन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पद के लिए सुशील शर्मा के नाम की सिफारिश की है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. बयान में कहा गया कि शर्मा 1 अगस्त, 2020 से एसजेवीएन में निदेशक (परियोजना) के रूप में कार्यरत हैं. बयान के मुताबिक, सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने कठोर चयन प्रक्रिया के बाद एसजेवीएन के सीएमडी पद के लिए विभिन्न क्षेत्रों के नौ उम्मीदवारों में से सुशील शर्मा के नाम की सिफारिश की है.
- Apr 10, 2024 09:38 IST
Axis Bank News
निजी इक्विटी निवेशक बेन कैपिटल ने खुले बाजार के लेनदेन के जरिए एक्सिस बैंक में 1.08 फीसदी हिस्सेदारी 3574 करोड़ रुपये में बेची. मिरे एसेट म्यूचुअल फंड (एमएफ), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, नोर्गेस बैंक, मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई, सोसायटी जनरल, ब्लैकस्टोन, बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने इन सौदों में एक्सिस बैंक के शेयर खरीदे.
- Apr 10, 2024 09:37 IST
IndusInd Bank News
इंडसइंड बैंक की प्रमोटर इकाई इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स (IIHL) ने एक ज्वॉइंट वेंचर बनाने के लिए इनवेस्को इंडिया एसेट मैनेजमेंट के साथ एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. आईआईएचएल इनवेस्को इंडिया एसेट मैनेजमेंट में 60 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगा, जबकि इनवेस्को लिमिटेड नवगठित ज्वॉइंट वेंचर में 40 फीसदी हिस्सेदारी बरकरार रखेगा. IIHL और इनवेस्को दोनों को प्रायोजक का दर्जा प्राप्त होगा.
- Apr 10, 2024 09:37 IST
Paytm News
मुश्किलों में घिरी भुगतान कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरिंदर चावला ने इस्तीफा दे दिया है. चावला ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सख्त कार्रवाई का सामना कर रही है. कंपनी ने कहा कि चावला ने व्यक्तिगत कारणों और बेहतर करियर की संभावनाएं तलाशने के लिए इस्तीफा दिया है. उन्हें 26 जून को कामकाजी घंटों के बाद पीपीबीएल से मुक्त कर दिया जाएगा, बशर्ते आपसी सहमति से कोई बदलाव न हो.
- Apr 10, 2024 09:14 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने Exide Industries, Hindustan Copper, Vodafone Idea और India Cements को आज 10 अप्रैल के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है. जबकि Bandhan Bank, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Apr 10, 2024 09:12 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 9 अप्रैल को शुद्ध रूप से 593.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,257.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Apr 10, 2024 09:12 IST
Brent Crude Prices Today
ब्रेंट क्रूड हाई लेवल पर बना हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 89.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 85.30 डॉलर प्रति बैरल के आस पास है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिलहाल 4.4 फीसदी के करीब है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104 के लेवल के पार बना हुआ है.
- Apr 10, 2024 09:11 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट है तो निक्केई 225 में 0.27 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.67 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 1.88 फीसदी की तेजी है. कोस्पी में 0.46 फीसदी गिरावट है तो शंघाई कंपोजिट भी 0.21 फीसदी कमजोर हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.34 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है.
- Apr 10, 2024 09:11 IST
Dow Jones कमजोर होकर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 9 अंकों की गिरावट रही और यह 38883.67 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 53 अंकों की बढ़त रही और यह 16306.64 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 8 अंकों की बढ़त रही और यह 5209.91 के लेवल पर बंद हुआ.