scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स लाल निशान में बंद, निफ्टी 17535 पर, IT शेयरों में बिकवाली, Wipro-HCL टॉप लूजर्स

सेंसेक्स में 36 अंकों की कमजोरी रही है और यह 58,817.29 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 10 अंक बढ़कर 17535 के लेवल पर बंद हुआ.

सेंसेक्स में 36 अंकों की कमजोरी रही है और यह 58,817.29 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 10 अंक बढ़कर 17535 के लेवल पर बंद हुआ.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: सेंसेक्स लाल निशान में बंद, निफ्टी 17535 पर, IT शेयरों में बिकवाली, Wipro-HCL टॉप लूजर्स

घरेलू शेयर बाजार में आज दबाव देखने को मिला है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में फ्लैट ट्रेडिंग रही. सेंसेक्स लाल निशान में बंद हुआ, जबकि निफ्टी में हल्की तेजी रही और यह 17500 के पार बंद होने में कामयाब रहा. आज के कारोबार में आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर इंडेक्स करीब 1 फीसदी कमजोर हुआ. बैंक, फाइनेंशियल और आटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. मेटल शेयरों में खरीदारी रही और इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ. फिलहाल सेंसेक्स में 36 अंकों की कमजोरी रही है और यह 58,817.29 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 10 अंक बढ़कर 17535 के लेवल पर बंद हुआ. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही. सेंसेक्स 30 के 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए. BAJFINANCE, NTPC, HCLTECH, WIPRO, SBIN और INFY जैसे शेयरों में गिरावट रही है.


  • 12:29 (IST) 10 Aug 2022
    Indian Hotels रिकॉर्ड हाई पर

    राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल शेयर Indian Hotels में आज तेजी देखने को मिली है. शेयर 277 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके लिए रिकॉर्ड हाई है. असल में कंपनी सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे में आ गई है. एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस मान रहे हैं कि कंपनी कोविड 19 की चुनौतियों से उबर चुका है. अब होटल इंडस्ट्री में डिमांड बढ़ने का फायदा इसे मिल रहा है.


  • 11:05 (IST) 10 Aug 2022
    Bharti Airtel पर ब्रोकरेज

    Bharti Airtel के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Airtel के शेयर में 910 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 875 रुपये का टारगेट दिया है.


  • 08:59 (IST) 10 Aug 2022
    Coal India, Hindalco, IRCTC के नतीजे आज

    आज यानी 10 अगस्त को Coal India और Hindalco के जमन तिमाही के नतीजे आएंगे. इनके अलावा Eicher Motors, Pidilite, Tata Consumer Products, IRCTC, Abbott India, Patanjali Foods, Max Healthcare Institute, Zydus Lifesciences, NHPC, Cummins India, SAIL और Aarti Inudstries भी अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं.


  • 08:58 (IST) 10 Aug 2022
    Bharti Airtel News

    Bharti Airtel का जून तिमाही में मुनाफा 5 गुना बढ़कर 1607 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 283.5 करोड़ का मुनाफा हुआ था. टैरिफ हाइक का फायदा कंपनी को मिल रहा है.


  • 08:58 (IST) 10 Aug 2022
    Power Grid Corporation News

    Power Grid Corporation का जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 36 फीसदी गिरकर 3801.19 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,998.28 करोड़ रहा था.


  • 08:57 (IST) 10 Aug 2022
    NALCO News

    NALCO का मुनाफा जून तिमाही में 60.5 फीसदी बढ़कर 557.91 करोड़ रहा है. आपरेशंस से आने वाले रेवेन्यू में बढ़ोतरी से मुनाफा बेहतर हुआ. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 347.48 करोउ़ का मुनाफा हुआ था.


  • 08:57 (IST) 10 Aug 2022
    MRF News

    MRF का मुनाफा जून तिमाही में घटकर 124 करोड़ रुपये रहा. हायर रा मैटेरियल कास्ट के चलते मुनाफै पर असर पड़ा. वहीं कंपनी का रेवेन्यू 5,695.93 करोड़ रहा है.


  • 08:57 (IST) 10 Aug 2022
    Indian Hotels News

    Indian Hotels का मुनाफा जून तिमाही में 170 करोड़ रहा है. कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 277 करोड़ का घाटा हुआ था.


  • 08:57 (IST) 10 Aug 2022
    Tata Chemicals News

    Tata Chemicals का मुनाफा जून तिमाही में 86.25 फीसदी बढ़कर 637 करोड़ हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 342 करोड़ का मुनाफा हुआ था.


  • 08:56 (IST) 10 Aug 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर के नीचे बना हुआ है. ब्रेंट क्रूड का भाव 96 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. वहीं अमेरिकी क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.785 फीसदी पर है.


  • 08:56 (IST) 10 Aug 2022
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.21 फीसदी और निक्केई 225 में 0.83 फीसदी की गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.40 फीसदी की तेजी है तो हैंगसेंग में 1.42 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.60 फीसदी और कोस्पी में 0.84 फीसदी कमजोरी है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.38 फीसदी गिरावट है.


  • 08:56 (IST) 10 Aug 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट

    मंगलवार को Dow Jones में 58 अंकों की गिरावट रही और यह 32,774.41 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ में 151 अंकों की गिरावट रही और यह 12,493.93 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 18 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 4,122.47 के लेवल पर बंद हुआ. बाजार की नजर अब महंगाई के आंकड़ों पर है.


Covid 19 Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Oil