/financial-express-hindi/media/post_banners/IF2fvAmTjzLACy9X0tP0.jpg)
Stock Market: आज के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है.
Stock market Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है. सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है. जबकि निफ्टी 17850 के करीअ बंद हुआ है. आज मेटल, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली रही है और तीनों इंडेक्स निफ्टी पर लाल निशान में बंद हुए. जबकि रियल्टी और ऑटो में खरीदारी रही. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स तकरीबन फ्लैट बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 124 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60,683 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 40 अंक टूटकर 17,857 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिला है. सेंसेक्स 30 के 12 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. वहीं 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, HDFC, LT, Airtel, HDFCBANK, SBI, TITAN शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में HCLTECH, TATASTEEL, ITC, RIL, ICICI Bank, Infosys, M&M शामिल हैं.
- 15:38 (IST) 10 Feb 2023M&M Q3 Results
ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 13.5 फीसदी बढ़कर 1,528 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि पिछले साल की सामान तिमाही में M&M का नेट प्रॉफिट 1,335 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्यू 21,654 करोड़ रुपये रहा है. जबकि पिछले साल की सामान तिमाही में कंपनी ने 15,349 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था.
- 12:12 (IST) 10 Feb 2023Zomato पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने Zomato के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 126 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 51 रुपये के लिहाज से इसमें 145 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने Zomato में निवेश की सलाह दी है और 82 रुपये काटारगेट दिया है. जबकि गोल्डमैन सैक्स ने भी निवेश की सलाह बरकरार रखी है और 100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है.
- 12:12 (IST) 10 Feb 2023Zomato के शेयरों में कमजोरी
फूड डिलीवरी ऐप बेस्ड कंपनी Zomato के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में यह 51 रुपये तक कमजोर हुआ है. कंपनी ने 9 फरवरी को अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. Zomato का घाटा वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 5 गुना बढ़कर 343 करोड़ रुपए रहा है.
- 11:27 (IST) 10 Feb 2023अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट जारी
आज के कारोबार में Adani Enterprises में 10 फीसदी तक गिरावट रही है. हालांकि बाद में शेयर में रिकवरी आई. Adani Total Gas में 6 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. Adani Transmission में 5 फीसदी का लोअर सर्किट, Adani Power में 5 फीसदी का लोअर सर्किट, Adani Wilmar में 3 फीसदी गिरावट आई है. Adani Green Energy में 3 फीसदी, ACC में 2 फीसदी, NDTV में 3 फीसदी और अंबुजा सीमेंट में 1 फीसदी के करीब कमजोरी नजर आ रही है. सिर्फ Adani Ports ही हरे निशान में है.
- 09:52 (IST) 10 Feb 2023Mahindra and Mahindra के नतीजे आज
आज यानी 10 फरवरी को Mahindra and Mahindra अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही है. इसके अलावा ABB India, PB Fintech, Abbott India, Ashoka Buildcon, Astrazeneca Pharma, BEML, BHEL, Dilip Buildcon, Delhivery, EIH, Glenmark Pharmaceuticals, JK Lakshmi Cement, KFin Technologies, Lemon Tree Hotels, Metropolis Healthcare, NALCO, Oil India के भी नतीजे आज आएंगे.
- 09:51 (IST) 10 Feb 2023फोकस में रहेंगे अडानी ग्रुप शेयर
फाइनेंशियल इंडेक्स प्रदान करने वाली एमएससीआई ने कहा कि वह अडानी ग्रुप की कंपनियों की कुछ सिक्योरिटीज को ‘फ्री फ्लोट’ का दर्जा देने की समीक्षा कर रही है. एमएससीआई (मोर्गन स्टेनले कैपिटल इंटरनेशनल) के अनुसार ‘फ्री फ्लोट’ का मतलब है बाजार में सभी हिस्सेदारों के पास उपलब्ध शेयर के रेश्यो में कितने शेयर बाजार में ग्लोबल निवेशकों की खरीद के लिये उपलब्ध हैं.
- 09:51 (IST) 10 Feb 2023F&O के तहत NSE पर बैन
आज यानी 10 फरवरी को F&O के तहत NSE पर 2 शेयर में ट्रेडिंग बैन रहेगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज इस कटेगिरी में आज Indiabulls Housing Finance और Ambuja Cements को रिटेन किया है. जिन सिक्योरिटीज का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट उनकी मार्केट वाइज पोजिशन लिमिट से 95 फीसदी क्रॉस कर जाता है, उन्हें इस कैटेगिरी में रखा जाता है.
- 09:50 (IST) 10 Feb 2023एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. SGX Nifty में 0.63 फीसदी टूटा है तो निक्केई 225 में 0.25 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.28 फीसदी और हैंगसेंग में 1.79 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड में 0.15 फीसदी और कोस्पी में 0.75 फीसदी और शंघाई कंपाज्टि में 0.60 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है.
- 09:46 (IST) 10 Feb 2023FII और DII डाटा
गुरूवार यानी 9 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 9 फरवरी को FII ने बाजार से 144;73 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) भी नेट सेलर्स रहे. उन्होंने 9 फरवरी को 205.25 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.
- 09:46 (IST) 10 Feb 2023ब्रेंट क्रूड में हल्की कमजोरी
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 0.7 फीसदी घटकर 84.50 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड 0.5 फीसदी घटकर 78.06 डॉलर प्रति बैरल पर है.
- 09:46 (IST) 10 Feb 2023US मार्केट में रही बिकवाली
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. ट्रीजरी यील्ड में बढ़त के चलते इक्विटी मार्केट पर दबाव बना. बुधवार को Dow Jones में 249.13 अंकों या 0.73 फीसदी गिरावट रही और यह 33,699.88 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 36.36 अंक या 0.88 फीसदी टूटकर 4,081.50 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 120.94 अंकों या 1.02 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,789.58 के लेवल पर बंद हुआ.