scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 272 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 21600 के पार, RIL-HCL टॉप गेनर्स, NTPC लूजर

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. जबकि इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी दबाव में बंद हुए थे.

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. जबकि इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी दबाव में बंद हुए थे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
share Market News Today

Stock Market News: सेंसेक्स में 272 अंकों की तेजी रही है और यह 71,658 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 74 अंक बढ़कर 21619 के लेवल पर बंद हुआ है. (Reuters)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स करीब 250 अंक मजबूत हुआ है तो निफ्टी 21600 के पार चला गया है. आज ट्रेडिंग में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी देखी गई है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में और एफएमसीजी लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 272 अंकों की तेजी रही है और यह 71,658 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 74 अंक बढ़कर 21619 के लेवल पर बंद हुआ है. ब्लूचिप शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. आज सेंसेक्स 30 के टॉप गेनर्स में RELIANCE, HCLTECH, ICICIBANK, TATAMOTORS, INDUSINDBK, JSWSTEEL शामिल हैं, जबकि टॉप लूजर्स में NTPC, POWERGRID, AXISBANK, INFY, BAJAJFINSV शामिल हैं. 

कैसे थे ग्लोबल संकेत

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. जबकि इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी दबाव में बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 158 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 37,525.16 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 14 अंकों क बढ़त रही और यह 14,857.71 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 7 अंक टूटकर 4,756.50 के लेवल पर बंद हुआ.

Advertisment
  • Jan 10, 2024 14:45 IST

    रिलायंस गुजरात में कार्बन फाइबर सुविधा 

    उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बुधवार को कहा कि उनकी कंपनी रिलायंस हजीरा में भारत की पहली तथा विश्व स्तरीय कार्बन फाइबर सुविधा स्थापित करेगी. वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (वीजीजीएस) के यहां आयोजित 10वें संस्करण में अंबानी ने कहा कि रिलायंस एक गुजराती कंपनी थी, है और रहेगी. रिलायंस ने पिछले सिर्फ 10 साल में पूरे भारत में विश्व स्तरीय संपत्ति तथा क्षमताएं स्थापित करने में 150 अरब अमेरिकी डॉलर (12 लाख करोड़) से अधिक का निवेश किया है.



  • Jan 10, 2024 13:04 IST

    अडानी ग्रुप गुजरात में दो लाख करोड़ निवेश करेगा

    उद्योगपति गौतम अडानी ने बुधवार को गुजरात में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा की. इसमें मुख्य रूप से एक हरित ऊर्जा पार्क का निर्माण शामिल है जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा. वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (वीजीजीएस) के यहां आयोजित 10वें संस्करण में अडानी ने कहा कि इस निवेश से एक लाख नौकरियों का सृजन होगा.



  • Jan 10, 2024 11:50 IST

    Medi Assist Healthcare  IPO

    बेंगलुरू बेस्‍ड थर्ड पार्टी एडमिनिस्‍ट्रेशन सर्विस प्रोवाइडर टु इंश्‍योरेंस कंपनी मेडी असिस्‍ट हेल्‍थकेयर सर्विसेज का आईपीओ अगले हफ्ते सोमवार 15 जनवरी को खुलने जा रहा है. आईपीओ का साइज 1172 करोड़ रुपये है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड  397-418 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ सिर्फ ऑफर फॉर सेल है, जिसके तहत 2.8 करोड़ शेयर मौजूदा शेयर होल्‍डर्स और प्रमोटर्स बेचेंगे. इस आईपीओ को 17 जनवरी तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है.



  • Jan 10, 2024 11:49 IST

    Adani Ports news

    अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. अडानी ग्रुप की कंपनी ने कहा कि उसने 2 लिस्‍टेड बॉन्ड के लिए कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपये की बोलियां स्वीकार की हैं. इनमें से एक बॉन्ड की मैच्‍योरिटी अवधि 5 साल जबकि दूसरे की 10 साल है.



  • Jan 10, 2024 10:39 IST

    Delta Corp News

    ऑनलाइन गेमिंग कंपनी डेल्टा कॉर्प ने कहा कि 23,200 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी की मांग मनमानी और कानूनी प्रावधानों के विपरीत है, लिहाजा उसने इस कर भुगतान के लिए कोई प्रावधान नहीं किया है. डेल्टा कॉर्प का दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए एकीकृत नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 59 फीसदी की गिरावट के साथ 34.48 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की परिचालन आय 181.54 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की तुलना में 18 फीसदी कम है. 



  • Jan 10, 2024 10:39 IST

    Tata Power News

    टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने तमिलनाडु में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में 70,800 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. टाटा पावर की इकाई टीपीआरईएल ने राज्य के नवीकरणीय ऊर्जा परिदृश्य के विकास का समर्थन करने और देश के स्वच्छ ऊर्जा बदलाव में तेजी लाने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ दो सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.



  • Jan 10, 2024 09:57 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    एनएसई ने alrampur Chini Mills, Bandhan Bank, Chambal Fertilisers & Chemicals, Delta Corp, Escorts Kubota, GNFC (Gujarat Narmada Valley Fertilisers & Chemicals), Hindustan Copper, Indian Energy Exchange, India Cements, National Aluminium Company, Piramal Enterprises और SAIL को अपनी F&O बैन लिस्ट में बरकरार रखा है. जबकि Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Jan 10, 2024 09:55 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 9 जनवरी को 990.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 104.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Jan 10, 2024 09:52 IST

    बॉन्ड यील्ड

    अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड में मामूली तेजी रही और ये 4.2 फीसदी पर बनी हुई है. वहीं डॉलर इंडेक्स 102.53 पर फ्लैट है. शुक्रवार से अमेरिका में अर्निंग सेशन चालू होने की उम्मीद है, जिसमें कई दिग्गज कंपनियों के नतीजे आएंगे.



  • Jan 10, 2024 09:52 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

     

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी में 0.09 फीसदी और निक्केई 225 में 1.84 फीसदी की बढ़त नजर आ रहीर है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.90 फीसदी और हैंगसेंग में 0.48 फीसदी की गिरावट है. ताइवान वेटेड 0.40 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी में 0.71 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.21 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.



  • Jan 10, 2024 09:52 IST

    Dow Jones158 अंक टूटकर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार दबाव में बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 158 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 37,525.16 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 14 अंकों क बढ़त रही और यह 14,857.71 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 7 अंक टूटकर 4,756.50 के लेवल पर बंद हुआ. 



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex