/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/c4AxjqBdQdMTyFrchToH.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 427 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 79,925 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. हालांकि शुरूआत में बाजार ने रिकॉर्ड हाई बनाया. निफ्टी (Nifty) ने आज इंट्राडे में 24461 का आलटाइम हाई बनाया. जबकि सेंसेक्स (Sensex) आज 80,481 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा. लेकिन कुछ देर बाद ही बाजार में गिरावट आ गई है. सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 24350 के नीचे आ गया. आज ट्रेडिंग में आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, आटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 427 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 79,925 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 109 अंक टूटकर 24,324 के लेवल पर बंद हुआ है. आज टॉप गेनर्स में ASIANPAINT, NTPC, ADANIPORTS और BHARTIARTL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, TATASTEEL, TCS, HCLTECH, SBI, TATAMOTORS शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए हैं. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 53 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 39291.97 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 26 अंकों की बढ़त रही और यह 18429.29 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 4 अंक बढ़कर 5576.98 के लेवल पर बंद हुआ.
- Jul 10, 2024 10:55 IST
बंसल वायर की स्टॉक मार्केट लिस्टिंग
बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ में शेयर पाने वाले निवेशकों की आज जेब भर गई. बंसल वायर की आज शेयर बाजार में जोरदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 352 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 256 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को 38 फीसदी या प्रति शेयर 96 रुपये मुनाफा हुआ है. यह आईपीओ ओवरआल 63 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
- Jul 10, 2024 10:36 IST
Emcure Pharmaceuticals Listing
शार्क टैंक की जज नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की आज शेयर बाजार में जोरदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 1325 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 1008 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को 31 फीसदी या प्रति शेयर 317 रुपये मुनाफा हुआ है. यह आईपीओ ओवरआल 68 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
- Jul 10, 2024 10:26 IST
Adani Ports News
अडानी पोर्ट्स को 30 साल की रियायती अवधि के साथ गुजरात के दीनदयाल पोर्ट पर बर्थ नंबर 13 के विकास और संचालन के लिए लेटर ऑफ इंटेट मिला है.
- Jul 10, 2024 10:24 IST
Delta Corp News
डेल्टा कॉर्प ने Q1FY2025 के लिए कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 67.6 फीसदी की गिरावट रही और यह 21.68 करोड़ रुपये रहा. जून तिमाही में परिचालन से आने वाला रेवेन्यू भी 30 फीसदी गिरकर 181 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की सूान तिमाही में 259 करोड़ रुपये था.
- Jul 10, 2024 10:24 IST
Adani Power News
अडानी पावर की यूनिट Mahan Energen ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ 500 MW के लिए 20 साल का पावर परचेज एग्रीमेंट किया है. समझौते के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने Mahan Energen की 600 MW थर्मल पावर इकाइयों में से एक में 26 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की.
- Jul 10, 2024 10:23 IST
RVNL News
RVNL दक्षिण-पूर्वी रेलवे से 203 करोड़ रुपये के रेलवे कॉन्ट्रैक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. MENA क्षेत्र और यूरोपीय देशों में रेल-बेस्ड काम के लिए टाटवीर मध्य पूर्व और अफ्रीका के साथ एक समझौता किया है. नागपुर में 6 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से 187 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट भी मिला है.
- Jul 10, 2024 10:23 IST
ONGC News
सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) 2038 तक नेट जीरो कार्बन एमिशन के लक्ष्य को पाने के लिए लगभग दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस पहल के तहत ओएनजीसी रिन्यूएबल एनर्जी प्लेस और ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट की स्थापना करेगी. देश के लगभग दो-तिहाई कच्चे तेल और लगभग 58 फीसदी नेचुरल गैस का उत्पादन करने वाली कंपनी ने 200 पन्नों का एक दस्तावेज जारी किया, जिसमें नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को हासिल करने की योजना का ब्योरा दिया गया है.
- Jul 10, 2024 10:22 IST
Adani Energy Solutions News
डायमंड पावर स्ट्रक्चर लिमिटेड (डीपीआईएल) ने कहा कि उसे अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड से कंडक्टर की सप्लाई के लिए करीब 900 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है. डीपीआईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अडानी एनर्जी से उसे नई पीढ़ी के एल्युमिनियम अलॉय कंडक्टर की आपूर्ति के लिए 899.75 करोड़ रुपये मूल्य का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर को अप्रैल, 2025 तक पूरा करना है.
- Jul 10, 2024 10:22 IST
Infosys News
इंफोसिस ने क्लाउड पर अपने कोर एंटरप्राइजेज बिजनेस सिस्टम को ट्रांसफॉर्म करने के लिए, यूरोप के लीडिंग सिक्योरिटी प्रोवाइडर्स में से एक, सेक्टर अलार्म के साथ 5 साल के सहयोग की घोषणा की है. सेक्टर अलार्म आंशिक रूप से वैश्विक निवेश फर्म केकेआर के स्वामित्व में है.
- Jul 10, 2024 08:54 IST
क्रूड 85 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसलकर 84.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 81.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.25 फीसदी के करीब है. जबकि डॉलर इंडेक्स एक बार फिर 105 के लेवल के पार निकल गया है.
- Jul 10, 2024 08:53 IST
FII और DII डाटा
9 जुलाई 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII लगातार पांचवें दिन नेट बायर्स रहे और उन्होंने मंगलवार को 314.5 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. वहीं घरेलू निवेशक यानी DII भी मंगलवार को नेट बायर्स रहे और उन्होंने 1416.5 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Jul 10, 2024 08:53 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.08 फीसदी की तेजी है तो निक्केई 225 में 0.13 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.56 फीसदी और हैंगसेंग में 0.54 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.25 फीसदी तेजी है तो कोस्पी करीब 0.16 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.20 फीसदी कमजोर दिख रहे हैं.
- Jul 10, 2024 08:53 IST
Dow Jones 53 अंक टूटकर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए हैं. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 53 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 39291.97 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 26 अंकों की बढ़त रही और यह 18429.29 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 4 अंक बढ़कर 5576.98 के लेवल पर बंद हुआ.