/financial-express-hindi/media/post_banners/8YUVLcJYa1v1cUPSQXBJ.jpg)
Share Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही है.
Sensex, Nifty Opening: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेज गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 650 अंकों से अधिक कमजोर हुआ है तो निफ्टी 17400 के आस पास बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. अमेरिका में बैंक शेयरों में बिकवाली का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में 671 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59135 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 177 अंक टूटकर 17,413 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में HDFCBANK, HDFC, INDUSINDBK, SBI, LT, M&M, ICICI Bank, RIL शामिल हैं. जबकि TATAMOTORS, NTPC, MARUTI, TITAN, TECHM, ITC में बढ़त रही है.
- 15:21 (IST) 10 Mar 2023निफ्टी, बैंक निफ्टी की कैसी रहेगी चाल
तकनीकी रूप से, निफ्टी एक बार फिर अपने 200-डीएमए से नीचे गिर गया है, हालांकि इस साल की शुरुआत से स्विंग लो 17255 पर एक महत्वपूर्ण सपोर्ट है. अगर निफ्टी इस लेवल को बनाए रखने में सक्षम रहता है, तो बाजार में एक बार फिर से वापसी की उम्मीद की जा सकती है. जिसमें 17625 और 17800 महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस लेवल के रूप में काम कर रहे हैं. लेकिन निफ्टी 17255 से नीचे जाता है तो इसमें 16800 के लेवल तक गिरवट आ सकती है.वहीं बैंक निफ्टी के लिए 50-DMA के करीब 41650 के लेवल पर रेजिस्टेंस है. जबकि 40400/40000 और इसके बाद 39500 के लेवल पर सपोर्ट है.
- 15:20 (IST) 10 Mar 2023आज बाजार में गिरावट की वजह
Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि आज घरेलू बाजार पर ग्लोबल संकेत हावी हैं. SVB बैंक और क्रिप्टो करेंसी फाइनेंसर सिल्वर कैपिटल के शेयरों खासकर बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े शेयरों में गिरावट से अमेरिकी बाजार दबाव में रहा. घरेलू लेवल पर किसी नए डायरेक्शन की कमी है और वर्तमान में लंबे समय से बेहद अस्थिर वैश्विक संकेतों के चलते हाई लेवल पर बिकवाली का दबाव है. लेटेस्ट निगेटिव सेंटीमेंट यूएस-स्पेसिफिक है, और दुनिया भर के बाजारों पर इसका सिर्फ सेंटीमेंटल असर है. आज जारी किए गए यूएस जॉब डेटा और अगले सप्ताह जारी यूएस सीपीआई के आंकड़ों की अगुवाई में बाजार आगे भी अस्थिर रह सकता है.
- 12:13 (IST) 10 Mar 2023Tata Technologies लाने वाली है IPO
अगर आप प्राइमरी मार्केट में पैसे लगाकर कमाई की सोच रहे हैं तो टाटा ग्रुप (Tata Group) मौका देने जा रहा है. करीब 19 साल बाद टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. इससे पहले साल 2004 टाटा ग्रुप की दमदार कंपनी TCS का आईपीओ आया था. टाटा टेक्नोलॉजीज ने प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के माध्यम से फंड जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के साथ एक मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (IPO) दायर किया है. टाटा टेक्नोलॉजीज टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है और कंपनी ने 9 मार्च को सेबी के पास DRHP फाइल किया था.
- 12:13 (IST) 10 Mar 2023Power Grid Corporation
सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल बांड जारी कर 900 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है. इश्यू के तहत प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 900 करोड़ रुपये तक जुटाए जाएंगे. इश्यू का बेस साइज 300 करोड़ रुपये होगा और इसमें 600 करोड़ रुपये का ग्रीनशू विकल्प होगा. इश्यू को एनएसई या बीएसई या दोनों पर लिस्ट किया जाएगा.
- 12:13 (IST) 10 Mar 2023NBCC (India)
NBCC को काकीनाडा में 230 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर मिले हैं. राज्य के स्वामित्व वाली परियोजना प्रबंधन सलाहकार और ईपीसी कंपनी को भारतीय विदेश व्यापार संस्थान से 229.81 करोड़ रुपये के कार्य आदेश प्राप्त हुए हैं. कंपनी काकीनाडा में आईआईएफटी के लिए नए परिसर का निर्माण करेगी.
- 12:13 (IST) 10 Mar 2023Infosys News
लीडिंग आईटी सर्विसेज कंपनी Infosys ने एसएपी इंटीग्रेटेड बिजनेस प्लानिंग (एसएपी आईबीपी) और इंफोसिस कोबाल्ट के साथ अपनी मल्टी-इकेलॉन सप्लाई चेन को नया रूप देने के लिए मोबिलिटी विशेषज्ञ ZF के साथ सहयोग किया है. ZF एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो पैसेंजर कारों, कमर्शियल व्हीकल्स और इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी के लिए सिस्टम की आपूर्ति करती है, जो नेक्स्ट जेनरेशन की गतिशीलता को सक्षम बनाती है.
- 09:54 (IST) 10 Mar 2023निवेशकों के 2 लाख करोड़ से ज्यादा डूबे
बाजार की इस बिकवाली में निवेशकों के 2 लाख करोड़ से ज्यादा डूब गए हैं. 9 मार्च को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,64,30,762 करोड़ था. जबकि आज बाजार खुलने पर यह 2,61,99,398 करोड़ रह गया.
- 09:52 (IST) 10 Mar 2023REC News
सार्वजनिक क्षेत्र की गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी आरईसी लिमिटेड के बोर्ड ने अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1,20,000 करोड़ रुपये के बाजार उधारी कार्यक्रम को मंजूरी दी. इसमें कहा गया कि आरईसी वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान बाजार से 1,20,000 करोड़ रुपये उधार लेगी, जिसमें विभिन्न प्रकार के बॉन्ड और डेट (1,05,000 करोड़ रुपये), शॉर्ट टर्म डेट (10,000 करोड़ रुपये) और कमर्शियल पेपर (5,000 करोड़ रुपये) शामिल हैं.
- 09:52 (IST) 10 Mar 2023Bank of Baroda News
बैंक ऑफ बड़ौदा के बोर्ड ने सहायक कंपनी बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस में 49 फीसदी तक विनिवेश को मंजूरी दे दी. बैंक ऑफ बड़ौदा के निदेशक मंडल ने अपनी 100 फीसदी स्वामित्व वाली सहायक कंपनी यानी बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड में बैंक की 49 फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश और बीएफएसएल में बीओबी की शेयरधारिता हासिल करने के लिए उपयुक्त निवेशकों-स्ट्रैटेजिस्ट पार्टनर्स से रुचि पत्र आमंत्रित करने वाला विज्ञापन जारी करने को मंजूरी दे दी है. बीओबी के पास वर्तमान में बीएफएसएल की कुल इक्विटी शेयर पूंजी का 100 फीसदी हिस्सा है.
- 09:52 (IST) 10 Mar 2023Titan Company News
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने टाइटन कंपनी मामले में भेदिया कारोबार नियमों के उल्लंघन का आरोप साबित नहीं होने पर 22 व्यक्तियों के खिलाफ जारी कारण बताओ नोटिस का निपटारा कर दिया. सेबी ने अपने नवीनतम आदेश में कहा कि 22 व्यक्ति (नोटिस) कंपनी के नामित कर्मचारी नहीं थे और इसलिए वे ‘पीआईटी’ (भेदिया कारोबार निषेध) नियमों के तहत खुलासा करने के लिए बाध्य नहीं हैं.
- 09:51 (IST) 10 Mar 2023NSE पर F&O के तहत बैन
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बलरामपुर चीनी मिल्स और GNFC को 10 मार्च के लिए अपनी F&O बैन लिस्ट में शामिल किया है. F&O सेग्मेंट के तहत प्रतिबंधित सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर चुके हैं.
- 09:51 (IST) 10 Mar 2023FII और DII डाटा
गुरूवार यानी 9 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 9 मार्च को FII ने बाजार से 561.78 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 9 मार्च को 42.41 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:51 (IST) 10 Mar 2023क्रूड 82 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड में गिरावट देखने को मिली है. क्रूड 1 फीसदी फिसलकर 82 डज्ञॅलर प्रति बैरल के नीचे 81.59 डज्ञॅलर प्रति बैरल पर आ गया है. वहीं अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 1.2 फीसदी फिसलकर 75.72 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
- 09:50 (IST) 10 Mar 2023एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. SGX Nifty में 1 फीसदी तो निक्केई 225 में भी 1 फीसदी कमजोरी है. स्ट्रेट टाइम्स 0.95 फीसदी तो हैंगसेंग 2.18 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.41 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी भी 1.19 फीसदी कमजोर हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 1.07 फीसदी कमजोरी है.
- 09:50 (IST) 10 Mar 2023SVB Financial ग्रुप शेयरों में बिकवाली
यूएस के एसवीबी फाइनेंशियल ग्रुप के शेयरों (NASDAQ: SIVB) में भारी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने खुलासा किया कि उसने अपनी बिक्री के लिए उपलब्ध प्रतिभूतियों में से 21 बिलियन डॉलर की बिक्री की है. परिणामस्वरूप, SVB Financial को 2023 की पहली तिमाही में कर-पश्चात लगभग 1.8 बिलियन डॉलर का नुकसान होने की उम्मीद है. रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस द्वारा इन शेयरों की रेटिंग डाउनग्रेड की गई है.
- 09:50 (IST) 10 Mar 2023Dow Jones 544 अंक टूटकर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. बैंक शेयरों में भारी बिकवाली के चलते बाजार कमजोर हुए. गुरूवार को Dow Jones में 544 अंकों या 1.66 फीसदी गिरावट रही और यह 32,254.86 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 74 अंकों या करीब 1.85 फीसदी गिरावट रही और यह 3,918.32 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nasdaq Composite भी 238 अंक या 2 फीसदी गिरकर 11,338.36 के लेवल पर बंद हुआ.