scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 179 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 18315 पर, INDUSINDBK टॉप गेनर, INFY टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्स में 179 अंकों की तेजी रही है ओर यह 61,940 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 49 अंक बढ़कर 18,315 के लेवल पर बंद हुूआ है.

Stock Market News: सेंसेक्स में 179 अंकों की तेजी रही है ओर यह 61,940 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 49 अंक बढ़कर 18,315 के लेवल पर बंद हुूआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market News Today

Stocks Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है.

Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 180 अंकों की बढ़त रही है तो निफ्टी 18300 के पार बंद हुआ है. आज बाजार में तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, और फार्मा सहित ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. हालांकि मेटल, आईटी इंडेक्स लाल निशान में हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 179 अंकों की तेजी रही है ओर यह 61,940 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 49 अंक बढ़कर 18,315 के लेवल पर बंद हुूआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, TATAMOTORS, BAJFINANCE, NTPC, HDFCBANK, RELIANCE शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INFY, SBI, SUNPHARMA, TATASTEEL, HINDUNILVR शामिल हैं.


  • 13:48 (IST) 10 May 2023
    Mankind Pharma में बिकवाली

    Mankind Pharma के शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिल रही है. शेयर कल के बंद भाव 1422 रुपये से टूटकर आज 1340 रुपये तक कमजोर हुआ. हालांकि अभी यह 1380 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इूश्ये प्राइस 1080 रुपये था, जबकि 1300 रुपये पर यह लिस्ट हुआ था.


  • 13:45 (IST) 10 May 2023
    गो फर्स्ट की याचिका स्वीकार

    राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने बुधवार को ऋण शोधन कार्यवाही शुरू करने को लेकर स्वेच्छा से दायर गो फर्स्ट की याचिका स्वीकार कर ली. इसके साथ ही अध्यक्ष न्यायमूर्ति रामलिंग सुधाकर तथा एल एन गुप्ता की पीठ ने कर्ज में फंसी कंपनी को चलाने के लिये अभिलाष लाल को अंतरिम पेशेवर नियुक्त किया.


  • 13:44 (IST) 10 May 2023
    आईपीओ लाएगी जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर

    जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिये बाजार नियामक सेबी के पास विवरण पुस्तिका जमा की है. कंपनी की आईपीओ के जरिये 2,800 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है. जेएसडब्ल्यू के बंदरगाह कारोबार से जुड़ी कंपनी ने आईपीओ के लिये सेबी के पास 9 मई, 2023 को विवरण पुस्तिका जमा की.


  • 09:17 (IST) 10 May 2023
    L&T, Dr Reddy's के तिमाही नतीजे आज

    आज यानी 10 मई 2023 को Larsen & Toubro और Dr Reddy's Lab के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Bosch, Escorts Kubota, Godrej Consumer Products, BASF India, Cera Sanitaryware, Chambal Breweries & Distilleries, Gujarat Gas, HG Infra Engineering, JBM Auto, Novartis India, Orchid Pharma, Procter & Gamble Hygiene & Health Care, Pricol, Relaxo Footwears, Sanofi India और Venky's के भी तिमाह नतीजे आएंगे.


  • 09:16 (IST) 10 May 2023
    RIL Q4 News

    दिल्ली हाई कोर्ट ने मध्यस्थता न्यायाधिकरण के आदेश को चुनौती देने वाली सरकार की याचिका खारिज कर दी है. न्यायाधिकरण ने केजी बेसिन में सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी के क्षेत्रों से गैस रिलायंस इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में जाने के विवाद मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज के पक्ष में फैसला सुनाया था. सरकार ने ओएनजीसी के परिचालन वाले केजी-डी5 ब्लॉक से निजी कंपनी के निकटवर्ती केजी-डी6 क्षेत्र में जाने वाली गैस से ‘गलत तरीके से एक की कीमत पर दूसरे को हुए लाभ’ को लेकर रिलायंस पर 1.55 अरब डॉलर का अस्थायी जुर्माना लगाया था.


  • 09:16 (IST) 10 May 2023
    Nazara Technologies Q4 News

    नजारा टेक का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 92 फीसदी बढ़कर 9.4 करोड़ रहा है. हेल्‍दी टॉपलाइन और ऑपरेटिंग नंबर्स के चलते मुनाफा बढ़ा है. मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू 65 फीसदी बढ़कर 289.3 करोड़ रहा. EBITDA करीब 86% YoY बढ़कर 27.7 करोड़ रहा.


  • 09:15 (IST) 10 May 2023
    Apollo Tyres Q4 News

    अपोलो टायर्स का मार्च तिमाही में मुनाफा 3 गुना से अधिक होकर 427 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कच्चे माल के दाम घटने और लागत दक्ष उपायों से कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 113 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 6,247 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,578 करोड़ रुपये थी.


  • 09:15 (IST) 10 May 2023
    SRFQ4 News

    औद्योगिक और विशेष मध्यवर्ती सामान बनाने वाली कंपनी एसआरएफ का मुनाफा मार्च 2023 तिमाही में 7.13 फीसदी घटकर 562.45 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 605.65 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की परिचालन आय 6.10 फीसदी बढ़कर 3,719.30 करोड़ रुपये हो गयी, जो साल भर पहले इसी अवधि में 3,505.28 करोड़ रुपये थी.


  • 09:15 (IST) 10 May 2023
    Raymond Q4 News

    रेमंड लिमिटेड का मुनाफा मार्च, 2023 तिमाही में 25.84 फीसदी घटकर 196.48 करोड़ रुपये रहा है. प्रमुख कपड़ा और परिधान कंपनी ने ने पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 264.97 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की परिचालन आय 9.8 फीसदी बढ़कर 2,150.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,958.10 करोड़ रुपये थी.


  • 09:14 (IST) 10 May 2023
    Mankind Pharma Stock Price

    मैनकाइंड फार्मा ने मंगलवार को शेयर बाजारों में अपने पहले दिन के कारोबार में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. कंपनी का शेयर 1,080 रुपये के इश्‍यू प्राइस के मुकाबले 32 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ. मैनकाइंड फार्मा के शेयर बीएसई पर 20.37 फीसदी की बढ़त के साथ 1,300 रुपये पर लिस्‍ट हुए. बाद के कारोबार में ये 32.40 फीसदी चढ़कर 1,430 रुपये पर पहुंच गए.


  • 09:12 (IST) 10 May 2023
    FII और DII डाटा

    मंगलवार यानी 9 मई 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार उन्होंने 9 मई को बाजार में 1,942.19 करोड़ रुपये का निवेश किया. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 9 मई को करीब 404.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 09:12 (IST) 10 May 2023
    क्रूड ऑयल में गिरावट

    ब्रेंट क्रूड में गिरावट के बाद रिकवरी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 0.3 फीसदी बढ़कर 77.23 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 0.5 फीसदी बढ़कर 73.49 डॉलर प्रति बैरल पर है.


  • 09:12 (IST) 10 May 2023
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. हालांकि SGX Nifty में 0.19 फीसदी की बढ़त है. निक्‍केई 225 में 0.44 फीसदी गिरावट है तो स्‍ट्रेट टाइम्‍स फ्लैट है. हैंगसेंग में 0.51 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.78 फसदी और कोस्‍पी में 0.13 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट में 1.13 फीसदी गिरावट है.


  • 09:12 (IST) 10 May 2023
    Dow Jones 57 अंक टूटकर बंद

    मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है. यूएस फेड द्वारा आगे ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी रोकने के कोई स्‍पष्‍ट संकेत नहीं दिए गए हैं. वहीं अर्निंग सीजन भी बहुत उत्‍साह बढ़ाने वाला नहीं है. मंगलवार को Dow Jones में 57 अंकों की गिरावट रही और यह 33,561.81 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 19 अंकों की कमजोरी रही और यह 4,119.17 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 77 अंकों की गिरावट रही और यह 12,179.55 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo