/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/7t1pDY9dLetWwgf34fdN.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 260 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 72664 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 260 अंकों की मजबूती दिखी है तो निफ्टी 22050 के पार बंद हुआ है. आज निफ्टी पर बैंक, आईटी, रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. जबकि फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 260 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 72664 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 98 अंक बढ़कर 22055 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में POWERGRID, NTPC, JSWSTEEL, ASIANPAINT, ITC, BHARTIARTL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TCS, KOTAKBANK, INFY, WIPRO, M&M शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे बेहतर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार मजबूत बढ़त पर बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 331 अंकों की तेजी रही और यह 39387.76 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 44 अंकों की तेजी रही और यह 16346.26 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 26 अंक मजबूत होकर 5214.08 के लेवल पर बंद हुआ.
- May 10, 2024 14:35 IST
केअर रेटिंग्स मुनाफा
घरेलू रेटिंग एजेंसी केअर रेटिंग्स का एकल आधार पर शुद्ध लाभ मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में 35 फीसदी उछलकर 34.8 करोड़ रुपये रहा. केअर रेटिंग्स का इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 25.9 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय 2023-24 की चौथी तिमाही में 13 फीसदी बढ़कर 88.5 करोड़ रुपये रही.
- May 10, 2024 11:21 IST
SBI Stock Price
तिमाही नतीजे के बाद आज देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) के शेयरों में आरज तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर बढ़कर 832 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो गुरूवार को 819 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर के लिए 840 रुपये एक साल का हाई है. 31 मार्च 2024 को खत्म तिमाही में बैंक का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब 18 फीसदी बढ़ा है.
- May 10, 2024 10:21 IST
आज Tata Motors के आएंगे नतीजे
आज यानी 10 मई 2024 को Tata Motors और Eicher Motors अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रहे हैं. इनके अलावा Cipla, Union Bank of India, Bank of Baroda, Bank of India, ABB India, Dilip Buildcon, Aarti Industries, Kalyan Jewellers, Dr Lal PathLabs, Polycab India के भी नतीजे आज जारी होंगे.
- May 10, 2024 10:20 IST
PNB Profit News
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का मुनाफा बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में करीब 3 गुना होकर 3010 करोड़ रुपये रहा. ब्याज आय बढ़ने और फंसे कर्ज में कमी से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. कुल आय बढ़कर 32,361 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल इसी अवधि में 27,269 करोड़ रुपये थी. ब्याज आय बढ़कर 28,113 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 23,849 करोड़ रुपये थी.
- May 10, 2024 10:20 IST
Maruti Suzuki Swift
मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि वह छोटी कारों के खंड को ‘फिर से सक्रिय’ करना जारी रखेगी क्योंकि अगले कुछ साल में इसके दोबारा रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है.कंपनी ने लोकप्रिय कार स्विफ्ट का नया मॉडल पेश किया है. मारुति का लक्ष्य ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करना है और वह वर्ष 2030-31 तक 40 लाख इकाइयां बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
- May 10, 2024 10:20 IST
BPCL News
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने मौजूदा शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का एलान किया है. इसके साथ ही कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 21 रुपये प्रति शेयर की दर से प्री-बोनस डिविडेंड भी देगी. बोनस इश्यू के बाद ये डिविडेंड 10.50 रुपये प्रति शेयर आएगा. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4,789.57 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 30 फीसदी कम है.
- May 10, 2024 10:19 IST
SBI Results
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बीते वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में मुनाफा 18.18 फीसदी बढ़कर 21384.15 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में यह 18,093.84 करोड़ रुपये रहा था. बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 1.06 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये हो गई. वहीं इस दौरान बैंक का परिचालन व्यय सालाना आधार पर 29,732 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,276 करोड़ रुपये हो गया.
- May 10, 2024 08:43 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने Aditya Birla Fashion & Retail, Balrampur Chini Mills, Canara Bank, GMR Airports Infrastructure, Vodafone Idea, Piramal Enterprises, Punjab National Bank, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को 10 मई के लिए F&O बैन लिस्ट में बरकरार रखा है. जबकि Biocon को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रेक्ट मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- May 10, 2024 08:42 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 9 मई को शुद्ध रूप से 6,994.86 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,642.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- May 10, 2024 08:42 IST
Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.50 फीसदी बढ़कर 84.25 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 0.56 फीसदी बढ़कर 79.70 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.46 फीसदी पर है.
- May 10, 2024 08:42 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में फ्लैट ट्रेडिंग है तो निक्केई 225 करीब 0.62 फीसदी मजबूत हुआ है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.67 फीसदी तो हैंगसेंग में 1.23 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड 0.36 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्पी में 0.53 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट करीब 0.54 फीसदी कमजोरी हुआ है.
- May 10, 2024 08:42 IST
Dow Jones 331 अंक बढ़कर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजार मजबूत बढ़त पर बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 331 अंकों की तेजी रही और यह 39387.76 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 44 अंकों की तेजी रही और यह 16346.26 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 26 अंक मजबूत होकर 5214.08 के लेवल पर बंद हुआ.