/financial-express-hindi/media/post_banners/p2QH5x7hSaUfAxjJf9Lr.jpg)
Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेज गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है तो निफ्टी भी 18050 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 2 फीसदी तक गिरावट रही है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधा फीसदी गिरावट रही है. आईटी, फार्मा, मेटल और रियल्टी समेत सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 420 अंकों की गिरावट रही है और यह 60,614 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 129 अंक टूटकर 18028 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HDFCBANK, Airtel, KOTAKBANK, HUL, ICICIBANK शामिल हैं तो टॉप लूजर्स में AXISBANK, M&M, TITAN, INDUSINDBK, SBIN, BAJFINANCE शामिल हैं.
- 12:52 (IST) 10 Nov 2022Tata Motors पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 490 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 571 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने Tata Motors के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 534 रुपये का टारगेट दिया है.
- 12:52 (IST) 10 Nov 2022Tata Motors का शेयर टूटा
ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी Tata Motors के शेयरों में आज बिकवाली है. शेयर करीब 4.5 फीसदी टूटकर 409 रुपये पर आ गया. जबकि बुधवार को यह 433 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने बुधवार को अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी को 3 महीने में 898 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. हालांकि एक साल पहले की समान तिमाही में होने वाले 4416 करोड़ के घाटे से यह कम है.
- 12:51 (IST) 10 Nov 2022Should You Subscribe Kaynes Technology IPO
इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार वाली कंपनी Kaynes Technology India Limited-KTIL का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. आईपीओ के जएि कंपनी की 857.82 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 559-587 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें 14 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है. ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाने के अलावा ऑफर फॉर सेल भी है.
- 10:30 (IST) 10 Nov 2022Nykaa: लॉक इन पीरियड
Nykaa में प्री आईपीओ इन्वेस्टर्स के लिए 10 नवंबर यानी आज से लॉक इन पीरियड खत्म हो रहा है. इसमें करीब 67 फीसदी शेयर शामिल हैं. हालांकि आज शेयर में ज्यादा गिरावट नहीं देखने को मिल रही है.
- 10:30 (IST) 10 Nov 2022Nykaa: बोनस शेयर एक्स डेट आज
Nykaa ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 11 नवंबर तय की है. बोनस शेयर की एक्स डेट 10 नवंबर यानी आज से होगी. इसका मतलब है कि आज अगर आपके डीमैट अकाउंट में शेयर है तो आपको बोनस शेयर मिलेगा. बोनस शेयर का रेश्यो 5:1 तय किया है.
- 09:16 (IST) 10 Nov 2022आज Zomato, Adani Green के नतीजे
आज यानी 10 नवंबर को Zomato, Adani Green अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगे. इके अलावा Eicher Motors, Apollo Hospitals, Ashok Leyland, Bata, Berger Paints, Container Corporation, Gujarat State Petronet, Gujarat Gas, Indian Hotels, Jindal Steel & Power, Kalyan Jewellers, Muthoot Finance, NHPC, Oil India, Page Industries, RITES, SAIL, Suzlon Energy, Torrent Power और Trent के भी नतीजे आएंगे.
- 09:15 (IST) 10 Nov 2022Piramal Enterprises News
कंपनी को सितंबर तिमाही में 1,536.4 करोड़ का घाटा हुआ है. हायर एक्सपेंस के चलते कमाई पर असर पड़ा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 426.5 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
- 09:15 (IST) 10 Nov 2022Nykaa News
सिटीग्रुप ने कॉस्मेटिक्स-टू-फैशन रिटेलर Nykaa में 250 करोड़ रुपये के शेयर बेचने के लिए एक ब्लॉक डील के माध्यम से एक सौदा शुरू किया है. ब्लॉक डील में "इनडिविजुअल एम्प्लॉई सेलर" शामिल है. सौदा मौजूदा बाजार मूल्य पर 2 फीसदी तक की छूट देता है.
- 09:15 (IST) 10 Nov 2022Happiest Minds Technologies
कंपनी ने बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा) ग्राहकों के लिए सिंगापुर स्थित ESG सॉल्यूशंस प्रोवाइडर क्रेडक्वांट के साथ साझेदारी की घोषणा की है. क्रेडक्वांट के साथ यह सहयोग बीएफएसआई ग्राहकों को ईएसजी स्क्रीनिंग, ईएसजी रेटिंग मॉडल, स्थिरता प्रकटीकरण और रिपोर्टिंग, प्रभाव रिपोर्टिंग और कार्बन फुटप्रिंट को संबोधित करने में मदद करेगा.
- 09:15 (IST) 10 Nov 2022Tata Power Company News
Tata Power Company ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण निगम (एमएसईडीसीएल) से सोलापुर, महाराष्ट्र में 150 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करने के लिए 'लेटर ऑफ अवार्ड' मिला है. परियोजना पीपीए एक्जीक्यूशन डेट से 18 महीने के भीतर चालू हो जाएगी.
- 09:14 (IST) 10 Nov 2022Tata Motors News
Tata Motors को सितंबर तिमाही में 944.6 करोड़ का घाटा हुआ है. हालांकि एक साल पहले की समान तिमाही में 4,441 करोड़ के घाटे की तुलना में यह कम है. हालांकि रेवेन्यू 30 फीसदी बढ़कर 79,611 करोड़ रहा है. EBITDA 35.4 फीसद बढ़कर 5,572 करोड़ रहा है. JLR रेवेन्यू 36 फीसदी बढ़कर 530 करोड़ पाउंड रहा. EBITDA मार्जिन 300 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 10.3 फीसदी रहा.
- 09:14 (IST) 10 Nov 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में नरमी जारी है. ब्रेंट क्रूड 93 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.085 फीसदी पर है.
- 09:14 (IST) 10 Nov 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली दिख रही है. SGX Nifty में 0.41 फीसदी और निक्केई 225 में 1.17 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.39 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 1.74 फीसदी गिरावट. ताइवान वेटेड 1.09 फीसदी और कोस्पी 0.68 फीसदी कमजोर हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.23 फीसदी कमजोरी है.
- 09:13 (IST) 10 Nov 2022अमेरिकी बाजारों में गिरावट
बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones में 646.89 अंकों या 1.95 फीसदी की गिरावट रही और यह 32,513.94 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 2.08 फीसदी टूटकर 3,748.57 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite 2.48 फीसदी टूटकर 10,353.17 के लेवल पर बंद हुआ. यूएस में मिड टर्म इलेक्शन के नतीजों से इस बात को लेकर अनिश्चितता नजर आ रही है कि कांग्रेस पर किसका कंट्रोल है.