/financial-express-hindi/media/post_banners/7XRHncWImNF1MBWK86FK.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते आज दिन के कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजार दबाव में रहा, लेकिन कारोबार बंद होने तक इसमें तेजी आ गयी. संवत 2079 के आखिरी कारोबारी दिन आज सेंसेक्स 72.48 अंक बढ़कर 64,904.68 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty 50) 30.05 अंकों की बढ़त के साथ 19,425.35 पर बंद हुआ. हालांकि दिन के कारोबार के दौरान आज ज्यादातर सेक्टर्स में बिकवाली देखने को मिल रही थी, लेकिन कारोबार खत्म होने से पहले मार्केट संभल गया. बंदी के वक्त सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर हरे निशान में बंद हुए.
- 15:56 (IST) 10 Nov 2023निफ्टी 30.05 अंकों की बढ़त के साथ 19,425.35 पर बंद
दिन के कारोबार के दौरान आज ज्यादातर सेक्टर्स में बिकवाली देखने को मिल रही थी, लेकिन कारोबार खत्म होने से पहले मार्केट संभल गया और निफ्टी 30.05 अंकों की बढ़त के साथ 19,425.35 पर बंद हुआ.
- 15:54 (IST) 10 Nov 2023सेंसेक्स 72.48 अंक बढ़कर 64,904.68 पर बंद
संवत 2079 के आखिरी कारोबारी दिन आज सेंसेक्स 72.48 अंक बढ़कर 64,904.68 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर हरे निशान में बंद हुए.
- 15:53 (IST) 10 Nov 2023सेंसेक्स 72.48 अंक बढ़कर 64,904.68 पर बंद
संवत 2079 के आखिरी कारोबारी दिन आज सेंसेक्स 72.48 अंक बढ़कर 64,904.68 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर हरे निशान में बंद हुए.
- 14:35 (IST) 10 Nov 2023महिंद्रा एंड महिंद्रा मुनाफा 2348 करोड़
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में मुनाफा 6 फीसदी बढ़कर 2,348 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का पिछले साल समान अवधि में मुनाफा 2209 करोड़ रुपये रहा था. एमएंडएम की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 34,436 करोड़ रुपये हो गया. एमएंडएम के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनीश शाह ने कहा कि टेक महिंद्रा के लिए यह तिमाही कठिन रही, लेकिन कंपनी अब कारोबार में बदलाव लाएगी.
- 13:49 (IST) 10 Nov 2023अक्टूबर में यात्री वाहनों की सबसे बेहतरीन बिक्री
त्योहारी सीजन की मजबूत मांग के दम पर अक्टूबर में यात्री वाहनों की थोक बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अक्टूबर में रिटेल सेल्स सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 3,89,714 यूनिट रही. अक्टूबर 2022 में यह 3,36,330 यूनिट थी. इसी तरह तिपहिया खंड में भी अक्टूबर में अभी तक की सबसे अधिक 76,940 यूनिट की मासिक आपूर्ति की गई. यह संख्या पिछले साल से 42 फीसदी अधिक है.
- 13:19 (IST) 10 Nov 2023Adani Ports के शेयरों में तेजी
तिमाही नतीजों के बाद आज अडानी पोर्ट्स Adani Ports & SEZ के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर आज 1 फीसदी बढ़कर 818 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने गुरूवार को सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट जारी किए जो कि एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस के अनुमान से बेहतर रहे हैं. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 11 फीसदी बढ़ा है. EBITDA सालाना आधार पर 49 फीसदी बढ़कर 7429 करोड़ हो गया.
- 11:53 (IST) 10 Nov 2023सिग्नेचर ग्लोबल का घाटा 19.92 करोड़
रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत घाटा 19.92 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का पिछले साल समान अवधि में शुद्ध घाटा 59.25 करोड़ रुपये रहा था. सिग्नेचर ग्लोबल ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर अवधि में कुल आय घटकर 121.16 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की समान अवधि में यह 135.68 करोड़ रुपये रही थी.
- 10:58 (IST) 10 Nov 2023मिरे एसेट म्यूचुअल फंड यूपीआई ऑटोपे मैंडेट
मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने आज एसआईपी (SIP) रजिस्ट्रेशन के लिए यूपीआई ऑटोपे मैंडेट लॉन्च करने की घोषणा की. यह मिरे एसेट म्यूचुअल फंड, केफिनटेक और बिलडेस्क द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई इंडस्ट्री की अपनी तरह की एक पहल है, जो मिरे एसेट म्यूचुअल फंड के निवेशकों को यूपीआई ऑटोपे सुविधा का उपयोग करके एसआईपी मैंडेट को रजिस्टर करने में मदद करती है. इससे निवेश की पूरी प्रक्रिया आसान हो जाती है, निवेश का समय भी कम हो जाता है. यह निवेशक को अपने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) पेमेंट को स्वचालित करने की अनुमति देता है.
- 10:56 (IST) 10 Nov 2023ESAF SFB की शेयर बाजार में दमदार एंट्री
केरल बेस्ड ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank) का शेयर आज 10 नवंबर 2023 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गया है. कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 72 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 60 रुपये था. इस लिहाज से शेयर डेब्यू पर निवेशकों को करीब 22 फीसदी रिटर्न दिया है. इस आईपीओ का साइज 463 करोड़ रुपये था. इसे करीब 77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
- 10:56 (IST) 10 Nov 2023ONGC, LIC के नतीजे आज
आज ONGC और LIC के तिमाही नतीजे जारी होने वाले हैं. इनके अलावा आज Mahindra & Mahindra, Hindalco, Eicher Motors, Biocon, Blue Jet Healthcare, Allcargo Logistics, Glenmark Pharma, HUDCO, Hindustan Copper, RCF, SAIL, Tata Chemicals भी अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं.
- 10:55 (IST) 10 Nov 2023Oil India News
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल इंडिया लिमेटिड (ओआईएल) का कर दायित्व के लिए एकबारगी प्रावधान की वजह से चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में मुनाफा 81 फीसदी घट गया. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका मुनाफा 325.31 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,720.53 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. देश की दूसरी सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस खोज व उत्पादक कंपनी ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) देनदारी के लिए 2,655.57 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
- 10:55 (IST) 10 Nov 2023Adani Ports News
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपी-सेज) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 1.37 फीसदी बढ़कर 1,761.63 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,737.81 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की कुल आय सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 6,951.86 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,648.91 करोड़ रुपये थी.
- 10:55 (IST) 10 Nov 2023Patanjali Foods News
पतंजलि फूड्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष (2023-24) की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही का मुनाफा डबल होकर 254.53 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 112.28 करोड़ रुपये रहा था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 7,845.79 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8,524.67 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कुल खर्च भी 8,371.03 करोड़ रुपये से घटकर 7,510.71 करोड़ रुपये रह गए. कंपनी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को महाकोश और सनरिच का ब्रांड एम्बैसडर बनाने की घोषणा भी की.
- 10:55 (IST) 10 Nov 2023Ashok Leyland News
कमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का मुनाफा लगभग 3 गुना होकर 561 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 199.31 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 9,638 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,266 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही के अंत तक उसका नेट डेट 1139 करोड़ रुपये पर था.
- 10:55 (IST) 10 Nov 2023RIL News
कॉप्थाल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के 3.47 लाख शेयर खुले बाजार लेनदेन के जरिये बेचे हैं. यह सौदा करीब 81 करोड़ रुपये का बैठता है. एनएसई के पास उपलब्ध थोक आंकड़ों के अनुसार, कॉप्थाल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट ने 2,335.90 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 3,47,411 शेयर बेचे, जिनकी कुल कीमत 81.15 करोड़ रुपये थी. आंकड़ों से यह भी पता चला कि सरकारी पेंशन निवेश कोष के ट्रस्ट के रूप में एमटीबीजे लिमिटेड ने इसी कीमत पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के इतने ही शेयर खरीदे हैं.
- 10:01 (IST) 10 Nov 2023क्रूड ऑयल 80 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में आज हल्की तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.41 फीसदी बढ़कर 80.34 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट भी 0.28 फीसदी बढ़कर 75.95 डॉलर प्रति बैरल पर दिख रहा है.
- 09:47 (IST) 10 Nov 2023NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स और एमसीएक्स इंडिया को 10 नवंबर के लिए अपनी एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि डेल्टा कॉर्प और जीएनएफसी (गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स) को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- 09:47 (IST) 10 Nov 2023FII और DII डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FII ने 9 नवंबर को 1,712.33 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DII ने 1,512.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:47 (IST) 10 Nov 2023एशियाई बाजारों में बिकवाली
एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.45 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 0.61 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.69 फीसदी और हैंगसेंग में 1.46 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.39 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी में 1.03 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.46 फीसदी गिरावट है.
- 09:46 (IST) 10 Nov 2023अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. Dow Jones में 220 अंकों की गिरावट रही और यह 33,891.94 के लेवल पर बंद हुआ था. NASDAQ Composite में 129 अंकों की गिरावट रही और यह 13,521.45 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 35 अंकों की कमजोरी रही और यह 4,347.35 के लेवल पर बंद हुआ है.