scorecardresearch

Stock Market: बाजार में रैली, सेंसेक्‍स 567 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 19690 पर, Airtel टॉप गेनर

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 567 अंकों की बढ़त रही है और यह 66079 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 178 अंक बढ़कर 19,690 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 567 अंकों की बढ़त रही है और यह 66079 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 178 अंक बढ़कर 19,690 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Share Market News

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल बाजारों से संकेत पॉजिटिव रहे हैं. (pixabay)

Stock Market Update Today: इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच घरेलू बाजार में आज रिकवरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में रैली देखने को मिली है. सेंसेक्‍स में करीब 550 अंकों की तेजी रही है तो निफ्टी भी 19700 के करीब पहुंच गया है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्‍टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 567 अंकों की बढ़त रही है और यह 66079 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 178 अंक बढ़कर 19,690 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 30 के 27 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में BHARTIARTL, KOTAKBANK, JSWSTEEL, TATAMOTORS, M&M, TECHM शामिल हैं. जबकि लूजर में INDUSINDBK, TCS, TITAN शामिल हैं.


  • 15:02 (IST) 10 Oct 2023
    अजमेरा रियल्टी सेल्स में 52% YoY ग्रोथ

    वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में अजमेरा रियल्टी की सेल्स ग्रोथ 52% YoY रही है. वहीं कंपनी को इस दौरान 800 करोड़ वैल्यू के 3 नए प्रोजेक्ट भी मिले हैं. सेल्स एरिया 51 फीसदी सालाना बढ़कर 1,20,787 वर्ग फुट रहा तो सेल्स वैल्यू 52 फीसदी सालाना बढ़कर 252 करोड़ रही. कलेक्शन 8 फीसदी सालाना बढ़कर 111 करोड़ रहा.


  • 13:56 (IST) 10 Oct 2023
    एलएंडटी को मिले कई बड़े ठेके

    इंजीनियरिंग एवं निर्माण समूह लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की जल व अपशिष्ट उपचार इकाई को कई बड़े ठेके मिले हैं. कंपनी ने इन ठेकों के मूल्य की जानकारी नहीं दी. हालांकि कहा कि ठेके ‘‘महत्वपूर्ण’’ श्रेणी में आते हैं. अनुबंधों के वर्गीकरण के अनुसार इनके 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है.


  • 13:55 (IST) 10 Oct 2023
    बानी वर्मा बीएचईएल निदेशक

    सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएचईएल ने बानी वर्मा को कंपनी का निदेशक (औद्योगिक प्रणाली एवं उत्पाद) नियुक्त करने की मंगलवार को घोषणा की. इससे पहले वर्मा बीएचईएल के परिवहन व्यवसाय के साथ-साथ बेंगलुरु में कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन विनिर्माण इकाई का नेतृत्व कर रहीं थी. दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक वर्मा ने 1990 में एक ट्रेनी के तौर पर बीएचईएल के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी.


  • 13:54 (IST) 10 Oct 2023
    क्रेडो, आरबीजेड ज्वैलर्स आईपीओ

    क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड और अहमदाबाद स्थित आभूषण कंपनी आरबीजेड ज्वैलर्स लिमिटेड को पूंजी बाजार नियामक सेबी से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने की मंजूरी मिल गई है. क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड के पास डेनिम ब्रांड मुफ्ती का स्वामित्व है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आरबीजेड ज्वैलर्स तथा क्रेडो ब्रांड्स को 28 सितंबर और छह अक्टूबर सेबी से अवलोकन पत्र मिले थे.


  • 12:31 (IST) 10 Oct 2023
    भारत की बेरोजगारी दर

    देश में जुलाई 2022 से जून 2023 के बीच 15 वर्ष और उससे अधिक आयु की बेरोजगारी दर छह साल के निचले स्तर 3.2 फीसदी पर रही. सरकारी सर्वेक्षण में यह बात सामने आई. बेरोजगारी या बेरोजगारी दर को श्रमबल में बेरोजगार लोगों के फीसदी के रूप में परिभाषित किया गया है. एनएसएसओ की ओर से जारी आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण वार्षिक रिपोर्ट 2022-2023 के अनुसार जुलाई 2022 से जून 2023 के बीच राष्ट्रीय स्तर पर 15 साल और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए सामान्य स्थिति में बेरोजगारी दर 2021-22 के 4.1 फीसदी की तुलना में घटकर 2022-23 में 3.2 फीसदी हो गई.


  • 09:54 (IST) 10 Oct 2023
    Dilip Buildcon News

    दिलीप बिल्डकॉन ने इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण एकल-जिम्मेदारी टर्नकी आधार पर गोगुंदा में देवास III और IV बांधों के निर्माण और रखरखाव के लिए जल संसाधन क्षेत्र, उदयपुर, राजस्थान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें 10 साल का संचालन भी शामिल है. 396.93 करोड़ रुपये की यह परियोजना 44 महीने के भीतर पूरी होने की उम्मीद है.


  • 09:53 (IST) 10 Oct 2023
    SBI News

    भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) कर्ज लेने वालों के लिए जोखिम स्तर के आकलन पर काम कर रहा है, जहां वह हरित पहल के लिए विशेष छूट देता है. बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि बैंक जलवायु जोखिमों को कम करने और टिकाऊ वित्तपोषण के लिए अपने 33 लाख करोड़ रुपये के पोर्टफोलियो के कार्बन पदचिह्न को माप रहा है. बैंक स्तर पर हमने अपने कर्जदारों के जोखिम के उस स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है, जहां हम हरित पहल के लिए कुछ विशेष छूट देते हैं.


  • 09:53 (IST) 10 Oct 2023
    Adani Ports News

    अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड ने कहा कि इजराइल में स्थित हाइफा बंदरगाह पर तैनात उसके कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए हैं और सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. अडानी पोर्ट्स ने बयान में कहा कि वह हाइफा बंदरगाह को लेकर पूरी तरह सतर्क है और किसी भी विपरीत स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए उसने कारोबार को निरंतर जारी रखने की योजना तैयार कर ली है.


  • 09:53 (IST) 10 Oct 2023
    IOC News

    सरकार ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के नए चेयरमैन की खोज के लिए तीन सदस्यीय खोज-सह-चयन समिति गठित की है. एक आधिकारिक आदेश में कहा गया कि समिति की अध्यक्षता सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) के चेयरमैन करेंगे और इसमें सदस्य के रूप में पेट्रोलियम सचिव शामिल होंगे. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के पूर्व चेयरमैन एम के सुराना समिति के तीसरे सदस्य हैं. आईओसी के नए चेयरमैन को चुनने के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की गई है.


  • 09:52 (IST) 10 Oct 2023
    Maruti Suzuki News

    मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का कुल पूंजीगत व्यय 2030-31 तक लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये रह सकता है. कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी देते हुए कहा कि वह प्रोडक्‍ट सीरीज को 17 से बढ़ाकर 28 मॉडल तक करने की योजना बना रही है और उत्पादन क्षमता का विस्तार कर रही है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी 2030-31 तक अपनी कुल उत्पादन क्षमता को 40 लाख इकाई प्रति वर्ष तक बढ़ाने के लिए निवेश कर रही है.


  • 09:52 (IST) 10 Oct 2023
    Tata Steel News

    फिच रेटिंग्स ने कहा कि उसने घरेलू इस्पात कंपनी टाटा स्टील लिमिटेड (टीएसएल) की रेटिंग बढ़ाकर स्थिर नजरिये के साथ 'बीबीबी-' कर दी है. रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने टाटा स्टील की सहायक कंपनी एबीजेए इन्वेस्टमेंट की तरफ से जारी एक अरब अमेरिकी डॉलर के नोट्स की रेटिंग भी बढ़ाई है. टीएसएल की अनुषंगी कंपनी एबीजेए इन्वेस्टमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जारी एक अरब अमेरिकी डॉलर के नोट्स की रेटिंग भी 'बीबी+' से बढ़ाकर 'बीबीबी-' की गई है.


  • 09:52 (IST) 10 Oct 2023
    Vedanta News

    वेदांता लिमिटेड ने कहा कि टैक्‍स अधिकारियों ने उसकी अनुषंगी इकाई हिंदुस्तान जिंक पर 1.81 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. कंपनी को जुर्माने का आदेश 8 अक्टूबर को मिला. कंपनी को उदयपुर सीजीएसटी ऑडिट सर्किल के खंड-ए के सहायक आयुक्त ने जुलाई, 2017 से मार्च, 2018 के लिए सीजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 74(9) के साथ-साथ एसजीएसटी अधिनियम, 2017 के संबंधित प्रावधानों और आईजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 20 के अंतर्गत 1,81,06,073 रुपये के जुर्माने का आदेश भेजा है.


  • 09:13 (IST) 10 Oct 2023
    क्रूड 88 डॉलर के करीब

    इजरायल और हमास के बीच जंग के बीच क्रूड ऑयल में तेजी आने के बाद कुछ नरमी देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड 0.33 फीसदी कमजोर होकर 87.84 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं सोमवार को यह 88 डॉलर तक पहुंच गया था. अमेरिकी क्रूड यानी WTI भी 0.37 फीसदी नरमी के साथ 86.06 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है.


  • 09:08 (IST) 10 Oct 2023
    NSE पर F&O के तहत बैन

    एनएसई ने 10 अक्टूबर के लिए F&O के तहत बैन लिस्‍ट में L&T Finance Holdings और MCX को जोड़ा है. जबकि Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, Manappuram Finance और Punjab National Bank को अपनी F&O बैन लिस्‍ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.


  • 09:07 (IST) 10 Oct 2023
    FIIs और DIIs डाटा

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार 9 अक्‍टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) नेट सेलर्स रहे. उन्‍होंने 9 अक्‍टूबर को 997.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने सोमवार को 2661.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 09:04 (IST) 10 Oct 2023
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    इजरायल और हमास के बीच जंग जारी रहने के बाद भी ग्‍लोबल बाजार बढ़त दिखा रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में फ्लैट ट्रेडिंग है. वहीं निक्‍केई 225 में 2.43 फीसदी और स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1.05 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. हैंगसेंग 1.17 फीसदी तो ताइवान वेटेड 0.41 फीसदी मजबूत हुआ है. कोस्‍पी में 0.74 फीसदी बढ़त है तो शंघाई कंपोजिट में 0.53 फीसदी की गिरावट दिख रही है.


  • 09:04 (IST) 10 Oct 2023
    Dow Jones 197 अंक बढ़कर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए हैं. सोमवार को Dow Jones में 197 अंकों की बढ़त रही और यह 33,604.65 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 53 अंकों की तेजी रही और यह 13,484.24 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 27 अंकों की तेजी रही और यह 4335.66 के लेवल पर बंद हुआ है.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo