scorecardresearch

Stock Market: G-20 के बाद बाजार बूम बूम, निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर बंद, सेंसेक्स 67127 पर, Axis Bank-Maruti Suzuki टॉप गेनर्स

Stock Market News: सेंसेक्स में 528 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 67127 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 176 अंक बढ़कर 19996 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्स में 528 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 67127 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 176 अंक बढ़कर 19996 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Share Market News

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. (pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड मजबूती देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में शानदार रैली रही. सेंसेक्स में करीब 530 अंकों की मजबूती रही है तो निफ्टी 20000 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी दिखी है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, आटो, रियल्‍टी, मेटल, फार्मा और एफएमसीजी सहित ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 528 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 67127 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 176 अंक बढ़कर 19996 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि इंट्राडे में यह 20008 के लेवल तक पहुंचा था. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी दिखी है. सेंसेक्स 30 के 28 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, POWERGRID, MARUTI, SBI, TATAMOTORS, ITC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, LT शामिल रहे हैं.


  • 14:46 (IST) 11 Sep 2023
    अंतरिक्ष क्षेत्र में एफडीआई मानदंड

    सरकार विदेशी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मानदंडों को और उदार बनाने पर विचार कर रही है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही. उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) में सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सऊदी अरब की कंपनियों के लिए भारत में विमानन, दवा, ‘बल्क ड्रग्स’, नवीकरणीय ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण तथा कृषि-तकनीक जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने की काफी संभावनाएं हैं.


  • 14:45 (IST) 11 Sep 2023
    भारतीय दवा इंडस्ट्री रेवेन्यू

    चालू वित्त वर्ष 2023-24 में घरेलू वृद्धि तथा विनियमित बाजारों में निर्यात बढ़ने से भारतीय दवा उद्योग के राजस्व में आठ से 10 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है. भले ही अर्ध-विनियमित बाजारों को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा हो. ​क्रिसिल की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा कि 186 दवा निर्माताओं के अध्ययन में यह बात सामने आई.


  • 11:50 (IST) 11 Sep 2023
    Rishabh Instruments Listing

    ग्लोबल एनर्जी एफिसिएंसी सॉल्यूशंस कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (Rishabh Instruments) की आज स्टॉक मार्केट में सुस्त लिस्टिंग रही है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 460 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 441 रुपये था. यानी लिस्टिंग 4 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई है. वहीं लिस्टिंग के बाद शेयर टूटकर 430 रुपये के आस पास आ गया. शेयर के लिए आज का हाई 470 रुपये तो लो 432 रुपये है. अभी यह 450 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है.


  • 11:49 (IST) 11 Sep 2023
    Ratnaveer Precision Listing

    रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग (Ratnaveer Precision Engineering) के स्‍टॉक की आज शेयर बाजार में मजबूत लिस्टिंग हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 128 रुपये पर लिस्‍ट हुआ, जबकि इश्‍यू प्राइस 98 रुपये था. इस लिहाज से निवेशकों को लिस्टिंग पर 31 फीसदी रिटर्न मिला है. आईपीओ के दौरान इसे लेकर निवेशकों में क्रेज देखने को मिला था और यह इश्‍यू ओवरआल 94 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था.


  • 09:31 (IST) 11 Sep 2023
    Adani Enterprises, Adani Ports

    उद्योगपति गौतम अडानी की अगुवाई वाले प्रवर्तक समूह ने ग्रुप की 2 लिस्‍टेड कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है. प्रवर्तक समूह ने अपनी प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी 69.87 फीसदी से बढ़ाकर 71.93 फीसदी कर ली है. एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी बार है कि प्रवर्तकों ने समूह की प्रमुख कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है. वहीं अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 63.06 फीसदी से बढ़ाकर 65.23 फीसदी कर दी है.


  • 09:31 (IST) 11 Sep 2023
    Maruti Suzuki

    सरकार ने पिछले 9 साल के दौरान वाहन क्षेत्र के समक्ष आ रहे मुद्दों को हल करने के लिए कई कदम उठाए हैं और अब उद्योग की जिम्मेदारी है कि वह उसी के अनुरूप पहल करे. देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के चेयरमैन आर सी भार्गव ने यह बात कही है.


  • 09:31 (IST) 11 Sep 2023
    Wipro

    एनसीएलएटी ने विप्रो लिमिटेड के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने के लिए एक परिचालन ऋणदाता की याचिका को खारिज कर दिया है. एनसीएलएटी की दो-सदस्यीय चेन्नई पीठ ने पहले कहा था कि विप्रो और याचिकाकर्ता के बीच भुगतान को लेकर पहले से ही विवाद था. उन्होंने पाया कि दिवाला और ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) ‘लेनदारों के लिए महज वसूली कानून’ होने के लिए नहीं बनाई गई है.


  • 09:30 (IST) 11 Sep 2023
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE ने 11 सितंबर को F&O के तहत अपने बैन लिस्ट में Chambal Fertilisers and Chemicals को जोड़ा है, जबकि Balrampur Chini Mills, Delta Corp, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, India Cements, Manappuram Finance, Punjab National Bank और SAIL को लिस्‍ट में बरकरार रखा है. वहीं BHEL को बाहर किया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल हैं जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.


  • 09:30 (IST) 11 Sep 2023
    FIIs और DIIs डाटा

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार 8 सितंबर को फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. FII ने 8 सितंबर को 224.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक घरेलू इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने शुक्रवार को 1150.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 09:30 (IST) 11 Sep 2023
    क्रूड 91 डॉलर के करीब

    क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. क्रूड 91 डॉलर के करीब पहुंच गया है. सऊदी अरब और रूस में सप्लाई कर्ट को लेकर चिंता बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 0.72 फीसदी बढ़कर 90.65 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.. जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड (WTI) 0.70 फीसदी बढ़कर 87.51 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.


  • 09:29 (IST) 11 Sep 2023
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में 0.07 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.19 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स 0.10 फीसदी बढ़ा है तो हैंगसेंग में 1.32 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.99 फीसदी गिरावट है. वहीं कोस्‍पी में फ्लैट ट्रेडिंग जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.58 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है.


  • 09:29 (IST) 11 Sep 2023
    अमेरिकी बाजारों में रहा मिक्‍स ट्रेंड

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला. यूएस फेड द्वारा एक बार और रेट हाइक की आशंका में निवेशक सतर्क दिख रहे हैं. शुक्रवार को Dow Jones में 9 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 34,567.89 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 6 अंकों की बढ़त रही और यह 4457.49के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq करीब 13 अंक बढ़कर 13,761.53 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo