scorecardresearch

Stock Market Today: सेंसेक्‍स 10 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17900 के नीचे, टाटा ग्रुप शेयरों में रहा एक्‍शन, ये हैं टॉप गेनर्स

Stock Market News: आज एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड दिखा है. जबकि मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे.

Stock Market News: आज एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड दिखा है. जबकि मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market Today: सेंसेक्‍स 10 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17900 के नीचे, टाटा ग्रुप शेयरों में रहा एक्‍शन, ये हैं टॉप गेनर्स

Stock Market: आज के कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्‍टी शेयरों में बिकवाली रही है.

Stock Market Update: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी 17900 के नीचे बंद हुआ है. सेंसेक्‍स में करीब 10 अंकों की गिरावट है. यह नीचे से 300 अंक रिकवर हुआ. ग्‍लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड दिखा है. जबकि मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. फिलहाल सेंसेक्‍स में 10 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60106 के लेवल पर बंद हुआ है. यह इंट्राडे में 59806 तक कमजोर हुआ था. जबकि निफ्टी 18 अंक टूटकर 17896 के लेवल पर बंद हुआ है. यह इंट्राडे में 17824 तक कमजोर हुआ था.

आज के कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्‍टी शेयरों में बिकवाली रही है. निफ्टी पर एफएमसीजी इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा टूटा है. ऑटो और फार्मा इंडेक्‍स में आधे फीसदी गिरावट है. वहीं बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और मेटल इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं.

Advertisment

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज हैवीवेट शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. सेंसेक्‍स 30 के 15 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 15 लाल निशान में. आज के टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, HDFCBANK, TCS, TATAMOTORS, LT, ICICIBANK, HDFC, KOTAKBANK, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में Airtel. HUL, RIL, Titan, IndusInd Bank, NTPC, BAJAJFINSV, HCL Tech शामिल हैं.


  • 13:06 (IST) 11 Jan 2023
    Auto Expo 2023:Maruti के नए एडिशन

    देश की सबसे बड़े कार मैन्‍युफैचरर कंपनी मारुति सुजुकी Maruti Suzuki ने ऑटो एक्सपो 2023 में Maruti Brezza मैट ब्लैक, Grand Vitara मैट ब्लैक के अलावा नई इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट Maruti Suzuki EVX से पर्दा उठा दिया है. SUV-‘eVX’ को कंपनी ने इलेक्ट्रिक एसयूवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 550 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी.


  • 13:05 (IST) 11 Jan 2023
    गूगल को एनसीएलएटी से झटका

    राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने गूगल को उसपर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा लगाए गए 936.44 करोड़ रुपये के जुर्माने के मामले में अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है. सीसीआई ने गूगल पर यह जुर्माना प्ले स्टोर नीतियों के संबंध में अपनी दबदबे वाली स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए लगाया था.


  • 13:04 (IST) 11 Jan 2023
    वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी के कगार पर: विश्व बैंक

    विश्व बैंक ने मंगलवार को आगाह किया कि अमेरिका, यूरोप और चीन जैसे दुनिया के प्रमुख देशों में आर्थिक वृद्धि के कमजोर होने से वैश्विक अर्थव्यवस्था इस साल मंदी की दहलीज पर होगी. विश्व बैंक ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा कि उसने इस साल के लिये वैश्विक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 1.7 प्रतिशत कर दिया है. जबकि पूर्व में इसके तीन प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था.


  • 09:42 (IST) 11 Jan 2023
    Bank of Baroda MCLR News

    पब्लिक सेक्‍टर के बैंक ने मार्जिनल कास्‍ट ऑफ फंड्स बेस्‍ड लेंडिंग रेट (MCLR) को सभी अवधियों में 35 बीपीएस तक बढ़ा दिया है. बढ़ी हुई दरें 12 जनवरी से प्रभावी होंगी.


  • 09:42 (IST) 11 Jan 2023
    PC Jeweller News

    दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान, PC Jeweller ने 829.10 करोड़ रुपये का घरेलू कारोबार दर्ज किया. यह एक साल पहले की समान तिमाही से 38 फीसदी की ग्रोथ है. पिछले साल की समान तिमाही में डोमेस्टिक टर्नओवर 600.18 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान इसने कटिहार (बिहार) में एक नया फ्रेंचाइजी शोरूम भी खोला है.


  • 09:41 (IST) 11 Jan 2023
    Adani Wilmar News

    अडानी विल्मर को उम्मीद है कि दिसंबर तिमाही में बिक्री हाई सिंगल डिजिट में बढ़ेगी. त्योहारी सीजन के दौरान मजबूत मांग और आउट ऑफ होम कंजम्‍पशन मजबूत होने से कंपनी को फायदा होगा. कंपनी ने कहा कि हाई टीनएज में स्टैंडअलोन बिक्री की मात्रा बढ़ेगी. इसके मुख्य बेस एडिबल ऑयल में प्राइस वोलेटिलिटी दूसरी तिमाही की तुलना में तीसरी तिमाही में कम थी और वें सेगमेंटल वॉल्यूम बढ़ोतरी हाई सिंगल डिजिट में थी.


  • 09:41 (IST) 11 Jan 2023
    Tata Motors News

    टाटा मोटर्स ने अपनी सहायक कंपनी के जरिए साणंद में फोर्ड इंडिया के मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. पिछले साल अगस्त में कंपनी ने घोषणा की थी कि उसकी सहयोगी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML) फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (FIPL) के गुजरात स्थित साणंद प्लांट को 725.7 करोड़ रुपये में खरीदेगी.


  • 09:41 (IST) 11 Jan 2023
    Adani Ports News

    अडानी पोर्ट्स एंड गैडोट ग्रुप ने इजरायल सरकार से हाइफा पोर्ट कंपनी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. कंसोर्टियम ने जुलाई 2022 के दौरान 1.18 बिलियन डॉलर के ऑफर प्राइस पर एचपीसी के लिए बोली जीती थी. बंदरगाह की रियायत अवधि 2054 तक है.


  • 09:40 (IST) 11 Jan 2023
    ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर के करीब

    ब्रेंट क्रूड पर दबाव बना हुआ है. उतार चढ़ाव के बीच क्रूड आज करीब 80 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.591 फीसदी पर है.


  • 09:38 (IST) 11 Jan 2023
    F&O बैन में ये स्‍टॉक

    आज यानी 11 जनवरी को 2 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में आज Indiabulls Housing Finance और GNFC को रीटेन रखा है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.


  • 09:38 (IST) 11 Jan 2023
    FII और DII डाटा

    मंगलवार यानी 10 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 10 जनवरी को FII ने बाजार से 2109.34 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 10 जनवरी को 1806.62 करोड़ के शेयर खरीदे.


  • 09:35 (IST) 11 Jan 2023
    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.07 फीसदी की हल्‍की बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.94 फीसदी और स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.40 फीसदी तेजी है. हैंगसेंग करीब 1.13 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.43 फीसदी कजोरी है तो कोस्‍पी करीब 0.18 फीसदी और शंघाई कंपोजिट करीब 0.22 फीसदी मजबूत हुआ है.


  • 09:33 (IST) 11 Jan 2023
    अमेरिकी बाजारों में रही बढ़त

    मंगलवार के कारोबार में प्रमुख अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली. Dow Jones में 186.45 अंकों की तेजी रही और यह 33,704.1 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 27.16 अंकों या 0.70 फीसदी केी तेजी रही और यह 3,919.25 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 107 अंकों या 1.01 फीसदी तेजी रही और यह 10,742.63 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo