scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 63 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 21650 के करीब, RELIANCE टॉप गेनर, INFY टॉप लूजर

Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भरी बढ़त के साथ बंद हुए.

Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भरी बढ़त के साथ बंद हुए.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market News in Hindi Live Updates

Stock Market Today: आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. (Pixabay)

Stock Market Update Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स करीब 60 अंक मजबूत हुआ है तो निफ्टी 21650 के करीब बंद हुआ है. आज ट्रेडिंग में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. निफ्टी पर एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. जब कि निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल और आटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 63 अंकों की तेजी रही है और यह 71,721 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 29 अंक बढ़कर 21647 के लेवल पर बंद हुआ है. ब्लूचिप शेयरों में खरीदारी दिखी है. आज सेंसेक्स 30 के टॉप गेनर्स में RELIANCE, ULTRACEMCO, AXISBANK, INDUSINDBK, POWERGRID, TATAMOTORS शामिल हैं, जबकि टॉप लूजर्स में INFY, HINDUNILVR, WIPRO, LT, NESTLEIND, JSWSTEEL शामिल हैं. 

कैसे थे ग्‍लोबल संकेत

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भरी बढ़त के साथ बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 171 अंकों की तेजी रही और यह 37,695.73 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 112 अंकों की बढ़त रही और यह 14,969.65    के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 27 अंक मजबूत होकर 4,783.45 के लेवल पर बंद हुआ है.

Advertisment
  • Jan 11, 2024 15:14 IST

    आईटी शेयरों में गिरावट

    टीसीएस और इंफोसिस के नतीजों के पहले आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में इंफोसिस 2 फीसदी और विप्रो 1 फीसदी टूट गया है. इसके अलावा एचसीएल टेक में आधे फीसदी की गिरावट दिख रही है.



  • Jan 11, 2024 15:10 IST

    क्रिप्टो नियमों पर शक्तिकांता दास

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक क्रिप्टो करेंसी नियमों पर दूसरों का अनुकरण नहीं करेगा और ‘‘जो दूसरे बाजार के लिए अच्छा है, जरूरी नहीं कि वह हमारे लिए भी अच्छा हो. अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग द्वारा अमेरिका में बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड के निर्माण की अनुमति देने के लिए बदलावों को मंजूरी देने के बाद उनका यह बयान आया है. 



  • Jan 11, 2024 09:56 IST

    TCS, Infosys के नतीजे आज

    आज यानी 11 जनवरी 2023 को TCS और Infosys अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रहे हैं. इनके अलावा HDFC AMC, AGI Infra, GTPL Hathway, Gujarat Hotels, Kenvi Jewels, Pro Fin Capital Services, Rajoo Engineers, Sonalis Consumer Products, Shekhawati Poly-Yarn और Vijay Textiles के भी नतीजे जारी होंगे.



  • Jan 11, 2024 09:56 IST

    Paytm News

    फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने वैश्विक वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र तैयार के लिए गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम का स्वामित्व है. कंपनी एक निश्चित अवधि में निवेश करेगी और इसके लिए अपेक्षित मंजूरी मांगेगी. 



  • Jan 11, 2024 09:55 IST

    Maruti Suzuki News

    सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने कहा कि मारुति सुजुकी इंडिया गुजरात में अपनी दूसरी विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए 35,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन (वीजीजीएस) के 10वें संस्करण में तोशीहिरो ने कहा कि संयंत्र की स्थापित उत्पादन क्षमता 10 लाख इकाई सालाना होगी. इससे गुजरात में वार्षिक उत्पादन क्षमता 20 लाख इकाई होगी. 



  • Jan 11, 2024 09:31 IST

    NSE पर F&O के तहत बैन 

    एनएसई ने 11 जनवरी के लिए Indus Towers, PVR INOX और Zee Entertainment Enterprises को अपनी F&O बैन लिस्‍ट में शामिल किया है, जबकि Balrampur Chini Mills, Bandhan Bank, Chambal Fertilisers & Chemicals, Escorts Kubota, Hindustan Copper, Indian Energy Exchange, India Cements, National Aluminium Company, Piramal Enterprises और SAIL को लिस्‍ट में बरकरार रखा है. वहीं Delta Corp और GNFC को इस लिस्‍ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Jan 11, 2024 09:30 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 10 जनवरी को 1,721.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,080.01 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Jan 11, 2024 09:30 IST

    महंगाई के आंकड़ों पर रहेगी नजर

    अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.023% पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 102.26 पर बना हुआ है. बाजार की नजरें अब गुरुवार को जारी होने वाले दिसंबर के CPI आंकड़ों पर रहेगी. वहीं यूएस में भी अर्निंग सीजन शुरू हो रहा है. बैंक ऑफ अमेरिका और JP मॉर्गन चेज जैसी दिग्गज कंपनियों के नतीजे आज जारी होंगें.



  • Jan 11, 2024 09:30 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.09 फीसदी तो निक्‍केई 225 में 1.90 फीसदी की तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.65 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में भी 0.38 फीसदी मजबूती दिख रही है. ताइवान वेटेड 0.31 फीसदी और कोस्‍पी 0.14 फीसदी मजबूत हुआ है तारे शंघाई कंपोजिट में 0.06 फीसदी की तेजी है. 



  • Jan 11, 2024 09:29 IST

    अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद

    घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर नजर आ रहे हैं.  वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भरी बढ़त के साथ बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 171 अंकों की तेजी रही और यह 37,695.73 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 112 अंकों की बढ़त रही और यह 14,969.65 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 27 अंक मजबूत होकर 4,783.45 के लेवल पर बंद हुआ है. 



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex