scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद, ITC टॉप गेनर, BAJFINANCE टॉप लूजर

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में हल्की बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex 30) और निफ्टी (Nifty 50) दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में हल्की बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex 30) और निफ्टी (Nifty 50) दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market holiday, stock market shut today on Eid-ul-Fitr, Eid, BSE Holiday, NSE Holiday

Stock Market News : सेंसेक्स में 27 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 79897 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में हल्की बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) 24300 के करीब पहुंचकर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) आज 79900 के लेवल के नीचे बंद हुआ है. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर आटो, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 27 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 79897 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 9 अंक टूटकर 24,316 के लेवल पर बंद हुआ है. आज टॉप गेनर्स में ITC, TATAMOTORS, ASIANPAINT, TITAN, SBI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, M&M, SUNPHARMA, NESTLEIND, NTPC शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे बेहतर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार जोरदार तेजी पर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 429 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 39721.36 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 218 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 18647.45 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 57 अंक बढ़कर 5633.91 के लेवल पर बंद हुआ है. 

Advertisment
  • Jul 11, 2024 13:45 IST

    कल्पतरु प्रोजेक्ट्सको 2995 करोड़ के ठेके

    कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को उसके ज्वॉइंट वेंचर्स और इंटरनेशनल सब्सिडियरी कंपनियों के साथ मिलकर 2995 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं. एक बयान में कंपनी ने कहा कि नए ठेके पारेषण व वितरण (टीएंडडी), भवन व कारखाने (बीएंडएफ) और जल व्यवसाय श्रेणियों में मिले हैं. वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक कंपनी के कुल ठेके 6178 करोड़ रुपये के हो गए हैं.



  • Jul 11, 2024 13:42 IST

    IRCTC News

    कंपनी, DMRC और CRIS ने दिल्ली एनसीआर रीजन  में मुख्य लाइन रेलवे और मेट्रो यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए 'वन इंडिया - वन टिकट' पहल को बढ़ावा देने के लिए आपस में करार किया है.



  • Jul 11, 2024 10:22 IST

    IRB Infrastructure

    आईआरबी इंफ्रा और आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट ने जून 2024 के लिए टोल रेवेन्‍यू में 35 फीसदी की ग्रोथ के साथ 517 करोड़ रुपये की ग्रोथ दर्ज की. Q1FY25 में, उनका कंबाइंड टोल रेवेन्‍यू बढ़कर 1556 करोड़ रुपये हो गया, जो Q1FY24 में 1183 करोड़ रुपये की तुलना में 32 फीसदी अधिक है.



  • Jul 11, 2024 10:21 IST

    Zydus Lifesciences News

    कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों को सैकुबिट्रिल और वाल्सार्टन टैबलेट की मार्केटिंग के लिए यूएसएफडीए से अंतिम मंजूरी मिल गई. यह कॉम्बिनेशन ड्रग एडल्‍ट में क्रॉनिक हार्ट फेलर का इलाज करती है, जिससे डेथ और अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम कम हो जाता है. टैबलेट का निर्माण भारत के अहमदाबाद में किया जाएगा.



  • Jul 11, 2024 10:21 IST

    Power Grid News

    कंपनी ने घरेलू बांड के माध्यम से FY25-26 के दौरान 16,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि उधार लेने की मंजूरी दी है. ये बांड निजी प्लेसमेंट के तहत सिक्‍योर्ड, अनसिक्‍योर्ड, नॉन-कन्‍वर्टिबल, नॉन-कम्‍युलेटिव, रीडीमेबल, टैक्‍सेबल या टैक्‍स-फ्री बांड हो सकते हैं.



  • Jul 11, 2024 10:20 IST

    Tata Motors, M&M

    टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की कीमतों में कटौती की है. एसयूवी की बिक्री बढ़ाने के प्रयास के तहत इन कंपनियों ने यह कदम उठाया है.  टाटा मोटर्स ने अपनी प्रमुख एसयूवी हैरियर (14.99 लाख रुपये) और सफारी (15.49 लाख रुपये) की शुरुआती कीमतों में बदलाव किया है. अन्य लोकप्रिय एसयूवी मॉडल पर 1.4 लाख रुपये तक की कटौती की गई है. महिंद्रा एंड महिंद्रा की एक्सयूवी700 सभी सुविधाओं से लैस एएक्स7 की शुरुआती कीमत अब 19.49 लाख होगी. इसमें 2 लाख रुपये से अधिक की कटौती गई है.



  • Jul 11, 2024 09:03 IST

    क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल के करीब

    डॉलर की सुस्ती से क्रूड को सपोर्ट मिला है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड मजबूत होकर 86 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी मजबूत होकर 82.80 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.



  • Jul 11, 2024 09:03 IST

    FII और DII डाटा

    10 जुलाई 2024 बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII लगातार छठे दिन भी नेट बायर्स बने रहे. उन्‍होंने बुधवार को 584 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII भी बुधवार को नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 1416.4 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.



  • Jul 11, 2024 09:03 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.03 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है तो निक्‍केई 225 में 0.82 फीसदी की बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.28 फीसदी तो हैंगसेगं में 1.16 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 1.25 फीसदी बढ़त नजर आ रही है, जबकि कोस्‍पी 0.83 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.74 फीसदी मजबूत हुआ है.



  • Jul 11, 2024 09:02 IST

    Dow Jones 429 अंक बढ़कर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजार जोरदार तेजी पर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 429 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 39721.36 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 218 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 18647.45 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 57 अंक बढ़कर 5633.91 के लेवल पर बंद हुआ है. डॉलर इंडेक्स 105 के लेवल के नीचे बना हुआ है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.30 फीसदी पर फ्लैट है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex