/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/eOurWGgQvy5qJFw9jn28.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 617 अंकों की गिरावट रही है और यह 73503 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है. सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की कमजोरी देखने को मिली, तो निफ्टी भी टूटकर 22350 के नीचे आ गया है. आज कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली दिख रही है. निफ्टी पर सिर्फ फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, आटो, एफएमसीजी, रियल्टी और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 617 अंकों की गिरावट रही है और यह 73503 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 161 अंक टूटकर 22333 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में NESTLEIND, BAJFINANCE, BAJAJFINSV, ASIANPAINT, TECHM, TCS शामिल हैं. टॉप लूजर्स में POWERGRID, TATASTEEL, SBI, INDUSINDBK, NTPC और HDFCBANK शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 69 अंकों की कमजोरी रही और यह 38722.69 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 188 अंकों की गिरावट रही और यह 16085.11 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 34 अंकों की कमजोरी रही और यह 5123.69 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स कमजोर होकर 103 के लेवल के नीचे आ गया है. वहीं, अमेरिकी 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी हल्की गिरावट के साथ 4.07 फीसदी पर आ गई है.
- Mar 11, 2024 14:30 IST
स्मॉल-कैप, मिड-कैप फंडों से निकासी
स्मॉल-कैप और मिड-कैप फंडों में बढ़ते निवेश पर बाजार नियामक सेबी की चिंता के बीच विशेषज्ञों ने कहा है कि इन फंडों में निकासी का कोई चिंताजनक संकेत नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि चिंताओं के बावजूद बेहतर प्रतिफल की चाहत में इन फंडों में निवेश जारी रहने का अनुमान है. सेबी ने पिछले महीने के अंत में म्यूचुअल फंड कंपनियों से कहा था कि वे उन निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए एक रूपरेखा तैयार करें, जिन्होंने स्मॉल कैप और मिड कैप फंडों में निवेश किया है.
- Mar 11, 2024 14:29 IST
अडानी ग्रीन सौर ऊर्जा का उत्पादन
अडानी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) ने कहा कि उसने गुजरात के खावड़ा आरई पार्क में 1,000 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन शुरू किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके साथ एजीईएल की कुल परिचालन क्षमता बढ़कर 9,478 मेगावाट हो गई है. कंपनी 2030 तक 45,000 मेगावाट क्षमता के अपने घोषित लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. बयान में कहा गया कि एजीईएल ने खावड़ा में काम शुरू करने के बाद 12 महीने से भी कम समय में 1,000 मेगावाट की उत्पादन क्षमता तैयार की.
- Mar 11, 2024 09:30 IST
PNC Infratech News
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने 1,174 करोड़ रुपये की बोली परियोजना के लिए एमपी रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीआरडीसी) के साथ एचएएम (हाइब्रिड एन्युइटी मोड) परियोजना के लिए रियायत समझौते के निष्पादन की घोषणा की है.
- Mar 11, 2024 09:30 IST
GAIL (India) News
गैस वितरण कंपनी, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) और शेल एनर्जी इंडिया (SEI) ने ईथेन और अन्य हाइड्रोकार्बन के आयात के अवसरों का पता लगाने के लिए एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
- Mar 11, 2024 09:30 IST
Torrent Power News
गुजरात स्थित बिजली कंपनी को महाराष्ट्र के नासिक में 3.10 रुपये प्रति किलोवाट टैरिफ दर के साथ 306 मेगावाट ग्रिड से जुड़े सौर पीवी परियोजनाओं की स्थापना के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी से लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) प्राप्त हुआ है. परियोजना की लागत 1540 करोड़ रुपये है.
- Mar 11, 2024 09:29 IST
Mahindra & Mahindra News
प्रमोटर ग्रुप एंटिटी प्रूडेंशियल मैनेजमेंट एंड सर्विसेज ने महिंद्रा एंड महिंद्रा में 93 लाख इक्विटी शेयर (0.7 फीसदी के बराबर) खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 1912.04 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे हैं, जिनकी कीमत 1778.2 करोड़ रुपये थी.
- Mar 11, 2024 09:29 IST
Rail Vikas Nigam News
सरकारी रेलवे कंपनी रेल विकास निगम को हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड से 1298.2 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) प्राप्त हुआ है. यह लेटर ऑफ अवार्ड संशोधित सुधार आधारित और रिजल्ट्स लिंक्ड, डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (लॉस रिडक्शन वर्क) के तहत हिमाचल प्रदेश के दक्षिण और उत्तरी क्षेत्रों में डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए मिला है.
- Mar 11, 2024 09:12 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने Tata Chemicals और SAIL को 11 मार्च के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Manappuram Finance, Mahanagar Gas और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Mar 11, 2024 09:12 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 7 मार्च 2024 को नेट बायर्स रहे और उन्होंने 7304.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) भी पेट बायर्स रहे और उन्होंने 7 मार्च 2024 को 2601.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Mar 11, 2024 09:08 IST
ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. डिमांड की चिंता के चलते क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट के साथ 81.40 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 77.30 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
- Mar 11, 2024 09:08 IST
यूएस जॉब डाटा
शुक्रवार को अमेरिका में फरवरी के जॉब आंकड़े जारी किए गए जो अनुमान से बेहतर रहे. फरवरी में अमेरिका में 2.75 लाख नई नौकरियां जोड़ी गई हैं, जबकि अनुमान 2 लाख नौकरियों का ही था. हालांकि बेरोजगारी दर 3.9 फीसदी रही है, जो कि अनुमान से ज्यादा है.
- Mar 11, 2024 09:05 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.16 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 2.54 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.29 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.96 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड 0.45 फीसदी और कोस्पी 0.26 फीसदी कमजोर हुए हैं. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.14 फीसदी गिरावट है.
- Mar 11, 2024 09:05 IST
Dow Jones 69 अंक टूटकर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार कमजोर होकर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 69 अंकों की कमजोरी रही और यह 38722.69 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 188 अंकों की गिरावट रही और यह 16085.11 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 34 अंकों की कमजोरी रही और यह 5123.69 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स कमजोर होकर 103 के लेवल के नीचे आ गया है. अमेरिकी 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी हल्की गिरावट के साथ 4.07 फीसदी पर आ गई है.