/financial-express-hindi/media/post_banners/em4CSaHr8xQ5q5IRx41y.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच घरेलू बाजार में आज फिर खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में रैली देखने को मिली. सेंसेक्स में करीब 400 अंकों की तेजी रही है तो निफ्टी भी 19800 के पार निकल गया है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सिर्फ आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 394 अंकों की बढ़त रही है और यह 66473 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 122 अंक बढ़कर 19,811 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में WIPRO, ULTRACEMCO, RELIANCE, HINDUNILVR, NESTLEIND, NTPC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HCLTECH, SBI, TCS, TATASTEEL, INDUSINDBK, INFY शामिल है.
- 13:33 (IST) 11 Oct 2023अशोक लीलैंड इकोमेट स्टार 1915
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने लंबी दूरी तय करने वाले ग्राहकों को लक्षित करते हुए मध्यवर्ती वाणिज्यिक वाहन खंड में ईकोमेट स्टार 1915 ट्रक पेश किया है. कंपनी ने बुधवार को बताया कि 18.49 टन जीवीडब्ल्यू (सकल वाहन वजन) वाला यह ट्रक ई-वाणिज्य, पार्सल डिलीवरी, ताजा उपज के परिवहन सहित अन्य क्षेत्रों के ग्राहकों की लॉजिस्टिक मांगों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है.
- 10:39 (IST) 11 Oct 2023IDFC First Bank News
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में अपना कार्यालय परिसर 198 करोड़ रुपये में बेच दिया है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने कहा कि उसने मुंबई के बीकेसी में नमन चैंबर्स स्थित अपने कार्यालय परिसर की बिक्री के लिए नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के साथ समझौता किया है. बैंक ने कहा कि कार्यालय परिसर के लिए करीब 198 करोड़ रुपये की राशि तय की गई है.
- 10:39 (IST) 11 Oct 2023L&T News
इंजीनियरिंग एवं निर्माण समूह लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की जल व अपशिष्ट उपचार इकाई को कई बड़े ठेके मिले हैं. कंपनी ने इन ठेकों के मूल्य की जानकारी नहीं दी है. हालांकि कहा कि ये ठेके ‘‘महत्वपूर्ण’’ श्रेणी में आते हैं. अनुबंधों के वर्गीकरण के अनुसार इनके 1000 करोड़ रुपये से 2500 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है.
- 10:39 (IST) 11 Oct 2023Tata Power News
टायर विनिर्माता ब्रिजस्टोन इंडिया ने देश भर में अपने डीलरों के यहां चार-पहिया वाहनों के लिए ईवी चार्जर लगाने के मकसद से टाटा पावर के साथ करार किया है. कंपनी ने बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत टाटा पावर 25/30 किलोवाट घंटा क्षमता के डीसी फास्ट चार्जर ब्रिजस्टोन की डीलरशिप में स्थापित करेगी. इस चार्जर की एक घंटे में ही चार-पहिया वाहन को पूरी तरह चार्ज करने की क्षमता होगी. इस तरह एक दिन में 20-24 वाहन चार्ज किए जा सकेंगे.
- 10:27 (IST) 11 Oct 2023Bank of Baroda News
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) को अपने मोबाइल ऐप ‘बॉब वर्ल्ड’ पर नए ग्राहक जोड़ने से तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. आरबीआई ने कहा कि यह कार्रवाई ग्राहकों को एप्लिकेशन पर शामिल करने के तरीके में देखी गई कुछ चिंताओं के बाद की गई. आरबीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा को 'बॉब वर्ल्ड' मोबाइल ऐप पर और ग्राहकों जोड़ने से की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है.
- 10:26 (IST) 11 Oct 2023Titan Company News
आभूषण-से-घड़ी-से-चश्मा निर्माता टाइटन कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक 17 अक्टूबर को होगी, जिसमें परमिसिबल बॉरोइंग लिमिट्स के भीतर प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जाएगा.
- 10:26 (IST) 11 Oct 2023TCS News
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का स्टॉक आज फोकस में रहेगा. कंपनी 11 अक्टूबर को अपनी सितंबर तिमाही की अर्निंग की घोषणा करने वाली है. डेल्टा कॉर्प, सैमी होटल्स, सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया), जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज, डिपना फार्माकेम, जस्ट्राइड एंटरप्राइजेज , नेशनल स्टैंडर्ड (इंडिया), प्लास्टिब्लेंड्स इंडिया और सनथनगर एंटरप्राइजेज भी आज ही तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगे.
- 09:09 (IST) 11 Oct 2023NSE पर F&O के तहत बैन
एनएसई ने 11 अक्टूबर के लिए F&O के तहत बैन लिस्ट में Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, L&T Finance Holdings, Manappuram Finance, MCX India और Punjab National Bank को बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- 09:08 (IST) 11 Oct 2023FIIs और DIIs डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार 10 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) नेट सेलर्स रहे. उन्होंने 10 अक्टूबर को 1005.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) नेट बायर्स रहे और उन्होंने मंगलवार को 1963.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:06 (IST) 11 Oct 2023क्रूड में बढ़त, भाव 88 डॉलर
क्रूड की कीमतों में आज हल्की बढ़त देखने को मिल रही है. मंगलवार को क्रूड में करीब 1 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट देखने को मिली थी. आज बुधवार को इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.29 फीसदी बढ़कर 88 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी हल्की बढ़त के साथ 86 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. हालांकि इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग के चलते क्रूड में और तेजी का अनुमान है.
- 09:03 (IST) 11 Oct 2023एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में 0.11 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.54 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.27 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग में 1.27 फीसदी की बढ़त है. ताइवान वेटेड में 0.86 फीसदी और कोस्पी में 2.32 फीसदी बढ़त है. वहीं शंघाई कंपोजिट भी 0.21 फीसदी मजबूत दिख रहा है.
- 09:02 (IST) 11 Oct 2023अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए हैं. मंगलवार को Dow Jones में 135 अंकों की तेजी रही और यह 33739 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 79 अंकों की तेजी रही और यह 13,562.84 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 23 अंकों की बढ़त रही और यह 4358.24के लेवल पर बंद हुआ है.