scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 398 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 24918 पर, TATAMOTORS टॉप लूजर, टॉप गेनर्स में BAJFINANCE

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में कमजोरी आई है.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में कमजोरी आई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market holiday, stock market shut today on Eid-ul-Fitr, Eid, BSE Holiday, NSE Holiday

Stock Market News : सेंसेक्स में 398 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 81,523 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में कमजोरी आई है. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 24900 के करीब बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 400 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, मेटल, आईटी, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है.फिलहाल सेंसेक्स में 398 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 81,523 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 123 अंक टूटकर 24918 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ASIANPAINT, BAJFINANCE, SUNPHARMA, HUL, HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATAMOTORS, NTPC, ADANIPORTS, LT, SBI, JSWSTEEL शामिल हैं. 

ग्‍लोबल संकेत रहे कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 93 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 40736.96 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 141 अंकों की बढ़त रही और यह 17025.88 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 24 अंक बढ़कर 5495.52 के लेवल पर बंद हुआ. 

Advertisment
  • Sep 11, 2024 14:53 IST

    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस हेल्‍प डेस्‍क

    आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में विनाशकारी बाढ़ को देखते हुए, लीडिंग जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में शामिल, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ से प्रभावित पॉलिसीधारकों को तुरंत सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए, कंपनी ने एक डेडिकेटेड हेल्‍प डेस्क बनाया है. कंपनी की टीम मार्गदर्शन प्रदान करने और बिना रुकावट क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए 24*7 उपलब्ध है.



  • Sep 11, 2024 10:54 IST

    Yes Bank News

    ये बैंक के निदेशक मंडल ने मनीष जैन, कंट्री हेड - होलसेल बैंकिंग को 3 साल के लिए एडिशनल डायरेक्‍टर और एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर (होल टाइम डायरेक्‍टर) के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.



  • Sep 11, 2024 10:53 IST

    Ashoka Buildcon News

    अशोक बिल्‍डकॉन ने मालदीव परियोजना के लिए इंदिरा प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट (तमिलनाडु) प्राइवेट लिमिटेड के साथ ज्‍वॉइंट वेंचर एबीएल इंदिरा प्रोजेक्ट्स जेवी एलएलपी में अपनी 90 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. हिस्सेदारी 5.44 करोड़ रुपये में बेची गई और भुगतान प्राप्त हो गया है.



  • Sep 11, 2024 10:53 IST

    IREDA News

    अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) ने 4 सितंबर को गिफ्ट सिटी में एक वित्त कंपनी के रूप में IREDA लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी IREDA ग्लोबल ग्रीन एनर्जी फाइनेंस IFSC लिमिटेड को प्रोविजनल रजिस्‍ट्रेशन प्रदान किया.



  • Sep 11, 2024 10:53 IST

    Tata Motors News

    टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की सीरीज के दाम 3 लाख रुपये तक घटा दिए हैं. टाटा ग्रुप की कंपनी ने कहा कि उसने नेक्सॉन ईवी का दाम 3 लाख रुपये, पंच ईवी का 1.2 लाख रुपये और टियागो ईवी की कीमत 40,000 रुपये तक घटा दी है. कंपनी के अनुसार विशेष सीमित अवधि के लिए घोषित इन कीमतों के जरिये हम इलेक्ट्रिक वाहन के लिए लागत की बाधा तोड़ना चाहते हैं. हमारा प्रयास ईवी का दाम पेट्रोल या डीजल वाहनों के बराबर लाने का है.



  • Sep 11, 2024 10:52 IST

    RIL News

    रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की रिटेल आर्म रिलायंस रिटेल ने इजराइल स्थित ब्रांडेड और निजी लेबल के ‘इनरवियर’ बनाने वाली कंपनी डेल्टा गैलिल इंडस्ट्रीज के साथ एक ज्‍वॉइंट वेंचर बनाने की घोषणा की है. रिलायंस रिटेल को उम्मीद है कि इस साझेदारी से परिधान बाजार में उसकी स्थिति मजबूत होगी. एक संयुक्त बयान में कहा गया कि महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए परिधान बनाने वाली डेल्टा गैलिल के साथ इस साझेदारी में दोनों की 50:50 फीसदी हिस्सेदारी होगी. इस साझेदारी के तहत डेल्टा गैलिल रिलायंस के ब्रांड के लिए उत्पादों को डिजाइन करेगी और उन्हें तैयार करेगी.



  • Sep 11, 2024 09:12 IST

    F&O बैन के तहत स्‍टॉक 

    आज 11 सितंबर 2024 को एनएसई पर एफएंडओ बैन के तहत स्‍टॉक की लिस्‍ट में Aditya Birla Fashion and Retail (ABFRL), Balrampur Chini, Bandhan Bank, Biocon, Chambal Fertilizers & Chemicals, Hindustan Copper और RBL Bank शामिल हैं.



  • Sep 11, 2024 09:12 IST

    FII और DII डाटा 

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 10 सितंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FII) नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 2208.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्‍थागत निवेशक (DII) नेट सेलर्स रहे और इन्‍होंने 10 सितंबर को 275.37 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.



  • Sep 11, 2024 09:11 IST

    ब्रेंट क्रूड 70 डॉलर के नीचे

    ब्रेंट क्रूड में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड (Crude Oil) 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर 70 डॉलर से नीचे आ गया है. इंट्राडे में यह 3 महीने के लो 68.68 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि WTI क्रूड भी 4 फीसदी गिरकर कल इंट्राडे में 65.90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक कमजोर हुआ. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101.65 के लेवल पर दिख रहा है, वहीं अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की कमजोरी के साथ 3.65 फीसदी पर है.



  • Sep 11, 2024 09:08 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.15 फीसदी गिरावट है तो निक्‍केई 225 भी 0.81 फीसदी कमजोर दिख रहा है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.46 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 1.45 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.19 फीसदी बढ़त है तो कोस्‍पी 0.37 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.93 फीसदी कमजोर हुआ है.



  • Sep 11, 2024 09:08 IST

    Dow Jones 93 अंक टूटकर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 93 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 40736.96 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 141 अंकों की बढ़त रही और यह 17025.88 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 24 अंक बढ़कर 5495.52 के लेवल पर बंद हुआ.     



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex