/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/UdvEM7gq170HbaATQG7J.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 57 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 79649 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : हिंडनबर्ग की विवादित रिपोर्ट के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है. हालांकि कमजोर शुरूआत के बाद इंट्राडे में खरीदारी भी देखने को मिली थी. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 24350 के नीचे आकर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 60 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, आईटी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 57 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 79649 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 21 अंक टूटकर 24347 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, INFY, JSWSTEEL, TATAMOTORS, HDFCBANK, KOTAKBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NTPC, ADANIPORTS, SBI, POWERGRID, M&M, NESTLEIND शामिल हैं.
- Aug 12, 2024 13:44 IST
वोल्टास को 335 करोड़ रुपये का मुनाफा
एयर कंडीशनर विनिर्माता व इंजीनियरिंग सेवा प्रदाता वोल्टास लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में मुनाफा डबल होकर 335 करोड़ रुपये हो गया. कंपली का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-तिमाही) में मुनाफा 129.42 करोड़ रुपये था. पहली तिमाही में कंपनी ने 10 लाख इाकई की बिक्री रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की. इस तिमाही में उसकी कुल आय 5,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई.
- Aug 12, 2024 13:42 IST
भेल को मिला दामोदर घाटी निगम से ठेका
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल को दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) से 1,600 मेगावाट की परियोजना का ठेका मिला है. भेल ने बयान में कहा, इस 1600 मेगावाट कोडरमा सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट (एसटीपीपी) को अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली (आईसीबी) के जरिये हासिल किया गया. कोयला आधारित इकाई झारखंड के कोडरमा जिले में ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण) आधार पर स्थापित की जाएगी.
- Aug 12, 2024 12:05 IST
Saraswati Saree Depot IPO
साड़ियों के कारोबार में लगी कंपनी सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड आईपीओ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज 12 अगस्त 2024 को खुल गया है. इसमें 14 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 160.01 करोड़ रुपये है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 152 रुपये से 160 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 90 शेयरों का है.
- Aug 12, 2024 10:36 IST
अडानी ग्रुप शेयरों में बिकवाली
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद आज अडानी ग्रुप शेयरों में बिकवाली दिख रही है. Adani Enterprises में करीब 4 फीसदी, Adani Ports and SEZ में करीब 3 फीसदी, Adani Green Energy में 3.5 फीसदी, Adani Energy में करीब 4 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं Adani Wilmar में 4 फीसदी, Adani Power में 5 फीसदी, Adani Total Gas में 6 फीसदी और Ambuja Cements में 1 फीसदी गिरावट है.
- Aug 12, 2024 10:32 IST
आज Vodafone Idea के आएंगे नतीजे
आज 12 अगस्त 2024 को Vodafone Idea और Voltas के जून तिमाही के नतीजे जारी होंगे. इनके अलावा Balrampur Chini Mills, Campus Activewear, Dhanlaxmi Bank, Happiest Minds, Hindustan Copper, IRFC, Natco Pharma, NALCO, NMDC और SJVN के भी नतीजे आएंगे.
- Aug 12, 2024 10:32 IST
Canara Bank News
सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने एमसीएलआर को 0.05 फीसदी बढ़ा दिया. यह बढ़ोतरी सभी अवधि के कर्ज के लिए की गयी है. इससे ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज महंगे हो जाएंगे. केनरा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल की अवधि वाली एमसीएलआर अब 9 फीसदी होगी, वर्तमान में यह 8.95 है. इसका उपयोग वाहन और व्यक्तिगत जैसे ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज पर ब्याज तय करने के लिए किया जाता है.
- Aug 12, 2024 10:31 IST
ONGC News
कंपनी को इक्विटी के जरिए ओएनजीसी पेट्रो एडिशन में अतिरिक्त 10,502 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए सरकार की मंजूरी मिली है. सरकार ने OPaL के फीडस्टॉक सपोर्ट के लिए नए कुओं से कंपनी के सालाना गैस उत्पादन का 50 फीसदी आवंटन को मंजूरी दी. कुल 18365 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
- Aug 12, 2024 10:31 IST
Aurobindo Pharma News
अरबिंदो फार्मा का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 61 फीसदी बढ़कर 919 करोड़ रुपये हो गया. दवा कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 571 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. जून तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 7,567 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,851 करोड़ रुपये थी.
- Aug 12, 2024 10:30 IST
LIC to Invest in Stock Market
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सिद्धार्थ मोहंती का कहना है कि बीमा कंपनी चालू वित्त वर्ष के दौरान शेयरों में करीब 1.30 लाख करोड़ रुपये का नया निवेश करने पर विचार कर रही है. एलआईसी ने वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल-जून के दौरान शेयरों में करीब 38,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. एक साल पहले इसी अवधि में यह राशि 23,300 करोड़ रुपये थी. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एलआईसी ने इक्विटी बाजारों में अपने निवेश से 15,500 करोड़ रुपये का लाभ कमाया.
- Aug 12, 2024 10:30 IST
Godrej Properties News
रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मजबूत कंज्यूमर डिमांड के बीच मौजूदा वित्त वर्ष में सेल्स बुकिंग में 20 फीसदी की ग्रोथ हासिल करने के लिए प्रमुख शहरों में मार्च, 2025 तक 21,000 करोड़ रुपये मूल्य की आवासीय परियोजनाएं शुरू करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी को मौजूदा वित्त वर्ष में 27,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य हासिल कर लेने का भरोसा है. बीते वित्त वर्ष (2023-24) में कंपनी की सेल्स बुकिंग 84 फीसदी उछाल के साथ रिकॉर्ड 22,527 करोड़ रुपये रही थी.
- Aug 12, 2024 09:26 IST
F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई पर आज F&O बैन के तहत जो स्टॉक हैं, उनमें Bandhan Bank, Biocon, Granules India, SAIL, Aditya Birla Capital, Aditya Birla Fashion and Retail, Birlasoft, GNFC, Hindustan Copper, India Cements, IndiaMART InterMESH, LIC Housing Finance, Manappuram Finance, Punjab National Bank और RBL Bank शामिल हैं.
- Aug 12, 2024 09:25 IST
क्रूड 80 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल पर स्टेबल बना हुआ है. जबकि WTI क्रूड 78.75 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है.
- Aug 12, 2024 09:25 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार 9 अगस्त 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FII) नेट बायर्स रहे थे और उन्होंने 406.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) भी 9 अगस्त को नेट बायर्स रहे और उन्होंने 3979.59 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Aug 12, 2024 09:25 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.09 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.55 फीसदी तेजी दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में फ्लैट ट्रेडिंग है तो हैंगसेंग करीब 1.16 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 2.79 फीसदी और कोस्पी में 1.22 फीसदी बढ़त दिख रही है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.27 फीसदी गिरावट है.
- Aug 12, 2024 09:25 IST
Dow Jones 51 अंक बढ़कर हुआ था बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. आज यूएस स्टॉक फ्यूचर्स में भी तेजी है. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 51 अंकों की तेजी रही और यह 39497.54 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 85 अंकों की बढ़त रही और यह 16745.30 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 25 अंक बढ़कर 5344.16 के लेवल पर बंद हुआ.