scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 378 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 20900 के करीब, JSWSTEEL टॉप गेनर, SUNPHARMA टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्स में 378 अंकों की कमजोरी रही है और यह 69551 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 91 अंक टूटकर 20906 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है.

Stock Market News: सेंसेक्स में 378 अंकों की कमजोरी रही है और यह 69551 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 91 अंक टूटकर 20906 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market News Today

Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली नजर आई है. आज के कारोबार में तकरीबन सभी सेक्टर पर दबाव देखने को मिला है. (Pixabay)

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच बिकवाली नजर आई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) जहां 70 हजार के पार खुला, वहीं निफ्टी (Nifty) की भी ओपनिंग 21000 के पार हुई. हालांकि बाद में हाई लेवल से बिकवाली आ गई. सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ तो निफ्टी भी 20900 के करीब बंद हुआ. आज के कारोबार में तकरीबन सभी सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, आटो, फाइनेंशियल, आईटी, रियल्टी, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि मेटल इंडेक्स लाल निशान में. फिलहाल सेंसेक्स में 378 अंकों की कमजोरी रही है और यह 69551 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 91 अंक टूटकर 20906 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में JSWSTEEL, AXISBANK, TCS, WIPRO, ITC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SUNPHARMA, INDUSINDBK, MARUTI, TITAN, RELIANCE शामिल हैं.

यूएस फेड पर बाजार की नजर

आज अमेरिका की नवंबर महंगाई के आंकड़े जारी होंगे, साथ ही फेड की दो दिनों की बैठक भी आज से ही शुरू हो रही है. एनालिस्ट्स का अनुमान है कि इस पॉलिसी में फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल पॉलिसी दरों में कोई बदलाव नहीं करेंगे. बाजार की नजर पॉवेल के रेट कट को लेकर संकेतों पर रहेगी, क्योंकि अनुमान है कि 2024 से दरों में कटौती शुरू होगी. 13 दिसंबर को पॉलिसी का ऐलान होगा. इसके अलावा भारत की नवंबर महीने की रिटेल महंगाई भी आज आएगी, इसके अलावा अक्टूबर के IIP आंकड़े भी आज जारी होंगे. हालांकि रिजर्व बैंक ने 8 दिसंबर को लगातार पांचवीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.

Advertisment
  • Dec 12, 2023 14:58 IST

    Motisons Jewellers आईपीओ

    साल 2023 के आखिरी महीने में आईपीओ की बहार है. इस हफ्ते जहां 3 मेनबोर्ड आरईपीओ लॉन्‍च हो रहे हैं. अगले हफ्ते भी 3 मेनबोर्ड आईपीओ आने वाले हैं. जयपुर की रिटेल ज्‍वैलरी कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स (Motisons Jewellers) का आईपीओ अगले हफ्ते 18 दिसंबर को खुल रहा है. आईपीओ का साइज 152 करोड़ का है. वहीं इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा. अस आईपीओ में कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं है. कंपनी ने अक्टूबर में अपने आईपीओ से पहले 33 करोड़ रुपये जुटाए थे.



  • Dec 12, 2023 14:42 IST

    टाटा मोटर्स रिटेल बिक्री

    टाटा मोटर्स ने त्योहारी सीजन में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के दम पर नवंबर में अभी तक की सबसे अधिक मासिक खुदरा बिक्री दर्ज की. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. टाटा मोटर्स यात्री वाहन के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मोटर वाहन निर्माता की नवंबर में खुदरा बिक्री करीब 53,000 इकाई रही. यह इस साल अक्टूबर की तुलना में आठ प्रतिशत और नवंबर 2022 की बिक्री की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है.



  • Dec 12, 2023 14:41 IST

    सन फार्मा टैरो अधिग्रहण

    सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने इजराइल स्थित टैरो फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज का पूर्ण अधिग्रहण करने के लिए प्रस्तावित कीमत में बदलाव करते हुए उसे बढ़ाकर 43 अमेरिकी डॉलर प्रति शेयर नकद कर दिया है. कंपनी ने इस साल मई में 38 अमेरिकी डॉलर प्रति शेयर के खरीद मूल्य पर टैरो के सभी बकाया शेयर हासिल करने का प्रस्ताव रखा था.



  • Dec 12, 2023 11:44 IST

    हिंडाल्को ‘बैटरी फॉइल’ विनिर्माण इकाई 

    एल्युमीनियम बनाने वाली कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार का लाभ उठाने के लिए 800 करोड़ रुपये के निवेश के साथ ओडिशा के संबलपुर में ‘बैटरी फॉइल’ विनिर्माण सुविधा स्थापित करने की अपनी योजना की घोषणा की. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के अनुसार, सुविधा जुलाई 2025 तक शुरू हो सकती है. इसमें 25,000 टन एल्यूमीनियम फॉइल का उत्पादन होगा जो लिथियम-आयन और सोडियम-आयन सेल्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. हिंडाल्को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में बैटरी सामग्री तथा प्रौद्योगिकियों में विभिन्न निवेश कर रहा है.



  • Dec 12, 2023 11:44 IST

    कोटक लाइफ नया ब्रॉन्ड एंबेसडर 

    कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने फाइनेंशियल सिक्योरिटी के महत्व और भविष्य की सुरक्षा में लाइफ इंश्योरेंस की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है. इनडिविजुअल और फैमिली को सशक्त बनाने के लिए ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप निरंतर सुधार में विश्वास करना और ग्राहकों में अपना भरोसा बनाए रखना, कोटक लाइफ की प्रमुख नीतियों में शामिल है.



  • Dec 12, 2023 10:11 IST

    Mahindra & Mahindra News

    ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नवंबर 2023 में कुल 69,875 यूनिट के उत्पादन करने की घोषणा की है, जो एक साल पहले की अवधि की तुलना में 13.4 फीसदी अधिक है. कुल बिक्री सालाना आधार पर 24.6 फीसदी बढ़कर 68,760 यूनिट हो गई, लेकिन इसी अवधि में निर्यात 41.8 फीसदी गिरकर 1,816 यूनिट हो गया.



  • Dec 12, 2023 10:10 IST

    Wipro News

    आईटी सर्विसेज कंपनी विप्रो ने कहा कि उसने अपने केबिन डिजिटल ट्विन व्यवहार्य उत्पाद के विकास में ऑटोमोटिव क्षेत्र के गतिशीलता प्रौद्योगिकी आपूर्तिकर्ता मारेली इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स का समर्थन किया है. यह उत्पाद मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को बाजार में कनेक्टेड वाहन सेवाएं शीघ्रता से पेश करने में सक्षम बनाता है.



  • Dec 12, 2023 10:10 IST

    Canara Bank News

    केनरा बैंक ने 8.40% के कूपन पर 1 करोड़ रुपये की फेस वैल्यू पर अतिरिक्त टियर 1 बॉन्ड जारी करके 1,403 करोड़ रुपये जुटाए हैं.



  • Dec 12, 2023 10:09 IST

    Tata Power, IOC News

    टाटा पावर की अनुषंगी टाटा पावर ईवी चार्जिंग सोल्यूशंस देश भर में 500 चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करने को सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ समझौता किया है. कंपनी तेज और काफी तीव्र गति से चार्ज करने वाले चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी. टाटा पावर ने सोमवार को बयान में कहा कि कंपनी आईओसी के पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के लिए स्टेशन बनाएगी. 



  • Dec 12, 2023 10:09 IST

    JSW Steel News

    जेएसडब्ल्यू स्टील का एकीकृत कच्चे इस्पात उत्पादन नवंबर में 11 प्रतिशत बढ़कर 22.04 लाख टन हो गया. जेएसडब्ल्यू स्टील ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 19.94 लाख टन का कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था.



  • Dec 12, 2023 10:08 IST

    RVNL News

    सरकारी उपक्रम रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने कहा कि उसे मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से 543 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है. इस परियोजना के तहत इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के लिए एलिवेटेड स्टेशनों का निर्माण किया जाना है. RVNL ने कहा कि इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के लिए एलिवेटेड वायाडक्ट, पांच एलिवेटेड मेट्रो रेल स्टेशनों के आंशिक डिजाइन और निर्माण के लिए आरवीएनएल-यूआरसी जेवी ने सबसे कम बोली लगाई है.



  • Dec 12, 2023 10:08 IST

    Infosys News

    देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी इंफोसिस ने कहा कि उसके बोर्ड ने 1 अप्रैल, 2024 से जयेश संघराजका को कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और की मैनेजेरियल पर्सनल ऑफ द कंपनी के रूप में नियुक्त किया है. नीलांजन रॉय ने चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और प्रकी मैनेजेरियल पर्सनल ऑफ द कंपनी के पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी के साथ रॉय की आखिरी कार्य तिथि 31 मार्च, 2024 होगी.



  • Dec 12, 2023 09:09 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    एनएसई ने India Cements को 12 दिसंबर के लिए अपनी F&O बैन लिस्ट में शामिल किया है. जबकि Balrampur Chini Mills, Delta Corp, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, National Aluminium Company और SAIL को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. वहीं Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Dec 12, 2023 09:09 IST

    FII और DII डाटा

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII ) ने 11 दिसंबर को शुद्ध रूप से 1,261.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1,032.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.



  • Dec 12, 2023 09:09 IST

    क्रूड ऑयल 76 डॉलर के करीब 

    अमेरिका में फेड पॉलिसी के ऐलान महंगाई के आंकड़ों से पहले कच्चे तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. इंटरनेशनल मार्केट में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल के लेवल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 71 डॉलर प्रति बैरल के पार निकलकर ट्रेड कर रहा है. हालांकि बीते 3 महीने में क्रूड 90 डॉलर से गिरकर 76 डॉलर पर आ गया है.



  • Dec 12, 2023 09:08 IST

    यूएस फेड पर बाजार की नजर

    आज अमेरिका की नवंबर महंगाई के आंकड़े जारी होंगे, साथ ही फेड की दो दिनों की बैठक भी आज से ही शुरू हो रही है. एनालिस्ट्स का अनुमान है कि इस पॉलिसी में फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल पॉलिसी दरों में कोई बदलाव नहीं करेंगे. बाजार की नजर पॉवेल के रेट कट को लेकर संकेतों पर रहेगी, क्योंकि अनुमान है कि 2024 से दरों में कटौती शुरू होगी. 13 दिसंबर को पॉलिसी का ऐलान होगा. इसके अलावा भारत की नवंबर महीने की रिटेल महंगाई भी आज आएगी, इसके अलावा अक्टूबर के IIP आंकड़े भी आज जारी होंगे. हालांकि रिजर्व बैंक ने 8 दिसंबर को लगातार पांचवीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.



  • Dec 12, 2023 09:08 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में फ्लैट ट्रेडिंग है, जबकि निक्‍केई 225 में 0.58 फीसदी की तेजी दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.18 फीसदी और हैंगसेंग में 0.73 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.31 फीसदी बढ़त है तो कोस्‍पी में 0.29 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.10 फीसदी की बढ़त है.



  • Dec 12, 2023 09:08 IST

    Dow Jones 157 अंक बढ़कर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones में 157 अंकों की तेजी रही और यह 36,404.93 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 29 अंकों की बढ़त रही और यह 14,432.49 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 18 अंकों की तेजी रही और यह 4622.44 के लेवल पर बंद हुआ है. आज अमेरिका की नवंबर महंगाई के आंकड़े जारी होंगे, साथ ही फेड की दो दिनों की बैठक भी आज से ही शुरू हो रही है.



Stock Market Nifty Sensex