/financial-express-hindi/media/media_files/MLj9rJPlCLHTxR0YEsNG.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 523 अंकों की कमजोरी रही और यह 71,072.49 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों प्रमुख इंडेक्स में बड़ी गिरावट रही. सेंसेक्स करीब 525 अंक टूटकर बंद हुआ. तो निफ्टी में 150 अंकों से ज्यादा कमजोरी रही है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में गिरावट रही. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट है तो रियल्टी इंडेक्स करीब 3 फीसदी टूट गया है. मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी तेजी रही है. आटो और एफएमसीजी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं आईटी, फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 523 अंकों की कमजोरी रही और यह 71,072.49 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 166 अंक टूटकर 21616 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों पर दबाव देखने को मिला. आज के टॉप गेनर्स में WIPRO, HCLTECH, M&M, INFY और TECHM शामिल रहे हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NTPC, TATASTEEL, SBI, INDUSINDBK, ITC और ICICIBANK शामिल रहे हैं.
ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब
क्रूड में बीते हफ्ते करीब 6 फीसदी की तेजी आई है. हमास और इजरायल के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बनने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं यूएस में प्रोडक्शन घटने से सप्लाई पर भी अबसर हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड करीब 76.40 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
- Feb 12, 2024 15:13 IST
बैंकिंग शेयरों में बिकवाली
आज के कारोबार में बैंक और रियल्टी सेक्टर में बिकवाली है. मिडकैप और स्मॉलकैप पर ज्यादा दबाव दिख रहा है. निफ्टी बैंक इंडेक्स में करीब 2 फीसदी गिरावट है. बंधन बैंक, पीएनबी, कोटक बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और इंडसइंड बैंक में ज्यादा बिकवाली है.
- Feb 12, 2024 15:07 IST
स्पाइसजेट छंटनी योजना
संकटग्रस्त विमानन कंपनी स्पाइसजेट आने वाले दिनों में कम से कम 1,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है. अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एयरलाइन ने लागत में कमी लाने और अपने कम होते विमान बेड़े के संचालन को सुव्यवस्थित करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए यह फैसला किया है.
- Feb 12, 2024 12:45 IST
सिग्नेचर ग्लोबल विस्तार योजना
रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने अपनी विस्तार योजना के तहत गुरुग्राम में 20 एकड़ भूमि पर आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए जमींदारों के साथ साझेदारी की है. इससे 4,500 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल होने की उम्मीद है. सिग्नेचर ग्लोबल ने गुरुग्राम के सेक्टर-71 में 20.32 एकड़ भूमि के लिए संयुक्त विकास समझौता (जेडीए) किया है.
- Feb 12, 2024 12:44 IST
Vedanta News
वेदांता लिमिटेड एल्युमीनियम सहित अपने प्रमुख व्यवसायों को अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में विभाजित करने के लिए ‘‘सक्रिय रूप से’’ काम कर रही है. यह प्रक्रिया अगले नौ से 12 महीने में पूरी होने की संभावना है. अरबपति अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली वेदांता लिमिटेड ने अपने धातु, बिजली, एल्यूमीनियम और तेल व गैस व्यवसायों को अलग-अगले करके स्वतंत्र कार्यक्षेत्र बनाने की पिछले साल घोषणा की थी.
- Feb 12, 2024 11:59 IST
LIC के शेयरों में उतार चढ़ाव
इंश्योरेंस सेक्टर की पीएसयू कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयरों में आज ऊपरी स्तरों से कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज कंपनी का शेयर 1125 के हाई लेवल पर पहुंचा और फिर कुछ बिकवाली के बाद 1041 रुपये पर नीचे आ गया. शुक्रवार को शेयर 1081 रुपये पर बंद हुआ. वैसे पिछले कुछ दिनों से एलआईसी को लेकर सेंटीमेंट मजबूत बने हुए हैं और स्टॉक बीते हफ्ते अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था.
- Feb 12, 2024 11:58 IST
Apeejay Surrendra Park Listing Gains
द पार्क ब्रॉन्ड की पैरेंट कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का आईपीओ (IPO 2024) निवेशकों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हुआ है. आज 12 फरवरी 2024 को कंपनी का शेयर बीएसई पर 187 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 155 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 21 फीसदी का रिटर्न मिला है.
- Feb 12, 2024 09:33 IST
आज आएंगे Coal India के नतीजे
आज सरकारी कंपनी Coal India दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करने जा रही है. इसके अलावा Bharat Forge, Allcargo Logistics, Anupam Rasayan India, BLS E-Services, Cera Sanitaryware, Dilip Buildcon, GSK Pharmaceuticals, Hindustan Aeronautics, HEG, Krsnaa Diagnostics, Mazagon Dock Shipbuilders, Samvardhana Motherson International, NHPC, Steel Authority of India और Skipper के भी नतीजे आएंगे.
- Feb 12, 2024 09:33 IST
Adani Ports News
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) लिमिटेड ने चार वैश्विक रेटिंग एजेंसियों के आकलन में अपने जलवायु संबंधी कार्रवाई और पर्यावरण के प्रति प्रदर्शन में शीर्ष स्थान हासिल किया है. यह आकलन सीडीपी, एसएंडपी, सस्टेनेलिटिक्स और मूडीज ने किया है.
- Feb 12, 2024 09:32 IST
Paytm News
पेटीएम ऑपरेटर One 97 Communications ने कहा कि निदेशक मंडल ने अनुपालन और नियामक मामलों को और मजबूत करने में बोर्ड के साथ काम करने के लिए सेबी के पूर्व अध्यक्ष एम दामोदरन की अध्यक्षता में एक समूह सलाहकार समिति का गठन किया है्। समिति में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के पूर्व अध्यक्ष एमएम चितले और आरबीआई द्वारा नामित भारतीय बैंकिंग कोड और मानक बोर्ड के पूर्व गवर्निंग काउंसिल सदस्य शामिल हैं. समिति में आंध्रा बैंक के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रामचंद्रन जैसे बैंकिंग विशेषज्ञ भी शामिल हैं.
- Feb 12, 2024 09:32 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने Zee Entertainment Enterprises को 12 फरवरी के लिए F&O बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Ashok Leyland, Aurobindo Pharma, Balrampur Chini Mills, Biocon, Delta Corp, Hindustan Copper, India Cements, Indus Towers, Punjab National Bank, SAIL और UPL को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. वहीं, National Aluminium Company को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Feb 12, 2024 09:32 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 9 फरवरी को नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 141.95 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 421.87 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
- Feb 12, 2024 09:22 IST
ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब
क्रूड में बीते हफ्ते करीब 6 फीसदी की तेजी आई है. हमास और इजरायल के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बनने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं यूएस में प्रोडक्शन घटने से सप्लाई पर भी अबसर हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड करीब 76.40 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
- Feb 12, 2024 09:22 IST
ज्यादातर एशियाई बाजार बंद
आज ज्यादातर एशियाई बाजार बंद हैं. चीन के बाजार नववर्ष के मौके पर इस पूरे हफ्ते बंद रहेंगे. जापान, हॉन्ग कॉन्ग, सिंगापुर और कोरिया के बाजार भी आज नहीं खुलेंगे. हालांकि GIFT NIFTY करीब 0.06 फीसदी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
- Feb 12, 2024 09:22 IST
Dow Jones 55 अंक टूटकर बंद
शुक्रवार को अमेरिकीर बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 55 अंकों की गिरावट रही और यह 38671.69 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 196 अंकों की बढ़त रही और यह 15,990.66 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 29 अंक बढ़कर 5026.61 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड बढ़कर 4.18% पर आ गई है.