/financial-express-hindi/media/post_banners/lUvcLhWy1aSd2qjvmPbZ.jpg)
Stock Market: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है.
Stock Market Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन कुछ देर बाद ही इनमें गिरावट आ गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 150 अंक कमजोर हुआ है तो निफ्टी 17850 के करीब आ गया है. आज ग्लोबल संकेत की बात करें तो यूएस में महंगाई में नरमी के संकेत से बाजारों में बढ़त रही. हालांकि आज एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में 147 अंकों की गिरावट रही है और यह 59958 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 38 अंक टूटकर 17858 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल, FMCG, मेटल और फार्मा सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी पर ये सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है. जबकि IT, ऑटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. रियल्टी इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ.
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
आज हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन रहा है. सेंसेक्स 30 के 15 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि 15 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में LT, HCLTECH, MARUTI, HDFC, Infosys, M&M, HDFCBANK, Titan शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में RIL, Axis Bank, Tata Motors, Kotak Bank, Airtel, ICICI Bank, ITC, BAJAJFINSV शामिल हैं.
- 14:16 (IST) 12 Jan 2023Paytm में आज भारी गिरावट
डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म पेटीएम (Paytm) के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इंट्राडे में शेयर करीब 9 फीसदी टूटकर 528 रुपये के भाव पर चला गया. जबकि बुधवार को यह 579 रुपये पर बंद हुआ था. असल में शेयर में आज बड़ी ब्लॉक डील हुई है, जिसके चलते इसमें गिरावट बढ़ी है.
- 13:33 (IST) 12 Jan 2023बजट में रूरल सेक्टर पर रहेगा फोकस: UBS
अगले साल होने वाले आम चुनावों से पहले आगामी आम बजट मौजूदा सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा. विदेशी ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस ने कहा है कि ऐसे में यह बजट अधिक ग्रामीण और बुनियादी ढांचा केंद्रित होगा.
- 12:32 (IST) 12 Jan 2023झुनझुनवाला पोर्टफोलियो शेयर
फार्मा कंपनी Bilcare के शेयरों में आज भी रैली देखने को मिल रही है. शेयर आज 5 फीसदी मजबूत होकर 53 रुपये के भाव पर पहुंच गया. शेयर में 9 जनवरी से 12 जनवरी यानी 4 दिनों में करीब 27 फीसदी तेजी आई है. इस दौरान शेयर करीब 42 रुपये से 53.10 रुपये पर पहुंच गया. रेखा झुनझुनवाला ने 9 से 11 जनवरी के बीच कंपनी के करीब 16 लाख शेयर बेच दिए हैं.
- 10:59 (IST) 12 Jan 2023Sah Polymers की दमदार लिस्टिंग
प्लास्टिक की बोरी बनाने वाली लीडिंग कंपनी साह पॉलीमर्स (Sah Polymers) के शेयरों की आज 12 जनवरी को बाजार में दमदार शुरूआत हुई है. Sah Polymers का शेयर बीएसई पर इश्यू प्राइस की तुलना में 30 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 65 रुपये था, जबकि बीएसई पर शेयर 85 रुपये पर लिस्ट हुआ.
- 09:54 (IST) 12 Jan 2023Hindustan Unilever News
FMCG प्रमुख Hindustan Unilever ने पहली किश्त के लिए 264.28 करोड़ रुपये में Zywie की 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. इसके साथ ही Zywie Ventures कंपनी की सहायक कंपनी बन गई है.
- 09:53 (IST) 12 Jan 2023Adani Enterprises News
अदानी ग्रुप ने बुधवार को कहा कि उसकी मध्य प्रदेश में मिनरल एक्सप्लोरेशन, एनर्जी, एग्रीकल्चर, रीन्यूबल एनर्जी और कोयला क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है. हालांकि, ग्रुप ने निवेश के लिए समयसीमा नहीं बताई.
- 09:53 (IST) 12 Jan 2023Infosys, HCL के आज आएंगे नतीजे
आज यानी 12 जनवरी को Infosys और HCL Technologies के तिमाही नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी. इनके अलावा आज जिन कंपनियों के नतीजे आने हैं, उनमें आनंद राठी वेल्थ, Cyient, डेन नेटवर्क, G G इंजीनियरिंग, GM Breweries, GTPL हाथवे और प्लास्टिबेंड्स इंडिया भी शामिल हैं.
- 09:53 (IST) 12 Jan 2023F&O बैन में ये स्टॉक
आज यानी 12 जनवरी को 2 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में आज Indiabulls Housing Finance और GNFC को रीटेन रखा है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.
- 09:53 (IST) 12 Jan 2023FII और DII डाटा
मंगलवार यानी 11 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 11 जनवरी को FII ने बाजार से 3208.15 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 11 जनवरी को 2430.62 करोड़ के शेयर खरीदे.
- 09:52 (IST) 12 Jan 2023ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी आई है. यह 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया. वहीं अमेरिकी क्रूड भी 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.517 फीसदी पर है.
- 09:52 (IST) 12 Jan 2023एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.27 फीसदी और निक्केई 225 में 0.06 फीसदी की बढ़त है. जबकि स्ट्रेट टाइम्स में 0.22 फीसदी और हैंगसेंग में 0.83 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.09 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी में 0.28 फीसदी बढ़त है. शंघाई कंपोजिट में भी 0.23 फीसदी गिरावट है.
- 09:52 (IST) 12 Jan 2023अमेरिकी बाजारों में रही मजबूती
बुधवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखने को मिली है. कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में सुधार से महंगाई में नरमी के संकेत मिले हैं. आगे यूएस फेड की पॉलिसी में भी नरमी की उम्मीद जगी है. बुधवार को Dow Jones में 268.91 अंकों की तेजी रही और यह 33,973.01 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.28 फीसदी तेजी रही और यह 3,969.61 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq Composite में 1.76 फीसदी मजबूती आई और यह 10,931.67 के लेवल पर बंद हुआ.