scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 224 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 19384 पर, टॉप गेनर्स में TITAN, टॉप लूजर्स में Tata Motors

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 224 अंकों की कमजोरी रही है और य‍ह 65394 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 55 अंक टूटकर 19384 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 224 अंकों की कमजोरी रही है और य‍ह 65394 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 55 अंक टूटकर 19384 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Share Market Today

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. (Pixabay)

Stock Market Update Today: बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स ने अपनी बढ़त गंवा दी और बड़ी गिरावट पर बंद हुए. सेंसेक्‍स करीब 250 अंक कमजोर होकर बंद हुआ है तो निफ्टी भी 19450 के नीचे बंद हुआ. आज के कारोबार में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड दिखा है. निफ्टी पर एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, पीएसयू बैंक इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल, आईटी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 224 अंकों की कमजोरी रही है और य‍ह 65394 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 55 अंक टूटकर 19384 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्‍स 30 के 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में KOTAKBANK, ASIANPAINT, SUNPHARMA, NESTLEIND, TITAN शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATAMOTORS, INFY, ULTRACEMCO, NTPC, INDUSINDBK, LT शामिल हैं.


  • 15:05 (IST) 12 Jul 2023
    फ्यूचर एंटरप्राइजेज के ‘संभावित’ खरीदार

    रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) सहित तीन कंपनियों को फ्यूचर एंटरप्राइजेज लि. (एफईएल) के ‘संभावित’ खरीदार के रूप में चुना गया है. एफईएल अभी कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) में है. फ्यूचर एंटरप्राइजेज के समाधान पेशेवर ने तीन संभाव्य समाधान आवेदकों (पीआरए) की शुरुआती सूची को अंतिम रूप दे दिया है.


  • 13:47 (IST) 12 Jul 2023
    यात्री वाहनों की थोक बिक्री 2% बढ़ी

    घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर दो फीसदी बढ़कर 3,27,487 इकाई हो गई. उद्योग निकाय सियाम ने यह जानकारी दी. आंकड़ों के मुताबिक जून 2022 में डीलरों को 3,20,985 यात्री वाहन भेजे गए थे. एक साल पहले की इसी अवधि में थोक बिक्री 13,08,764 इकाई रही थी. बयान के मुताबिक समीक्षाधीन माह में तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री लगभग दो गुना बढ़कर 53,019 इकाई हो गई, जबकि जून 2022 में यह 26,701 इकाई थी.


  • 12:09 (IST) 12 Jul 2023
    Utkarsh Small Finance Bank IPO

    ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्‍योरिटीज ने उत्‍कर्ष स्‍माल फाइनेंस बैंक – USFB के आईपीओ पर लंबी अवधि के निवेशकों के लिए सब्‍सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस हेनसेक्‍स सिक्‍योरिटीज ने भी आईपीओ पर सब्‍सक्राइब रेटिंग दी है. यह शेयर ग्रे मार्केट में 15 रुपये के प्रीमियम पर है. 25 रुपये अपर प्राइस बैंड के लिहाज से इसका प्रीमियम 60 फीसदी है.


  • 12:08 (IST) 12 Jul 2023
    Delta Corp, Nazara 25% तक टूटे

    ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में नजरा टेक का शेयर 14 फीसदी के करीब टूटकर 605 रुपये पर आ गया, जबकि डेल्‍टा कॉर्प में करीब 25 फीसदी गिरावट है और यह 185 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. असल में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और हॉर्स रेसिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला किया गया है. बस यही फैसला इन शेयरों पर भारी पड़ गया और निवेशक आज इनमें जमकर बिकवाली कर रहे हैं.


  • 09:16 (IST) 12 Jul 2023
    क्रूड की कीमतों पर अपडेट

    बुधवार को शुरुआती कारोबार में क्रूड की कीमतों में कुछ गिरावट देखने को मिली है. हालांकि सऊदी अरब और रूस से कच्चे तेल की आपूर्ति में कटौती की उम्मीद से कीमतों को कुछ सपोर्ट भी मिल रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 0.4 फीसदी फिसलकर 79.36 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड WTI भी 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 74.82 डॉलर प्रति बैरल पर है.


  • 09:01 (IST) 12 Jul 2023
    F&O के तहत NSE पर स्‍टॉक बैन

    F&O के तहत NSE पर आज यानी 12 जुलाई के कारोबार में 8 कंपनियों के शेयर में ट्रेडिंग पर बैन रहेगा. NSE ने इस लिस्‍ट में Manappuram Finance को जोड़ा है. जबकि Indiabulls Housing Finance, Punjab National Bank, Zee Entertainment, Granules India, India Cements, BHEL और Delta Corp को रीटेन किया है. F&O सेग्‍मेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.


  • 09:01 (IST) 12 Jul 2023
    FII और DII डाटा

    मंगलवार यानी 11 जुलाई 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने मंगलवार को 1,197.38 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) नेट सेलर्स रहे. उन्‍होंने 11 जुलाई 2023 को 7.25 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.


  • 09:00 (IST) 12 Jul 2023
    क्रूड की कीमतों पर अपडेट

    बुधवार को शुरुआती कारोबार में क्रूड की कीमतों में कुछ गिरावट देखने को मिली है. हालांकि सऊदी अरब और रूस से कच्चे तेल की आपूर्ति में कटौती की उम्मीद से कीमतों को कुछ सपोर्ट भी मिल रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 0.4 फीसदी फिसलकर 79.36 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड WTI भी 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 74.82 डॉलर प्रति बैरल पर है.


  • 09:00 (IST) 12 Jul 2023
    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. GIFT NIFTY में फ्लैट ट्रेडिंग है जबकि निक्‍केई 225 में 0.77 फीसदी कमजोरी दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.31 फीसदी और हैंगसेंग में 1.37 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड में 0.14 फीसदी तेजी है तो कोस्‍पी भी 0.16 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.09 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.


  • 09:00 (IST) 12 Jul 2023
    Dow Jones 317 अंक बढ़कर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है. यूएस फेड ने रेट हाइक साइकिल खत्‍म होने के संकेत दिए हैं. वहीं कुछ फ्रेश इकोनॉमिक डाटा इस हफ्ते आने वाले हैं, जिसे लेकर निवेशक पॉजिटिव दिखे और खरीदारी की. यूएस कंज्‍यूमर प्राइस डाटा आज आएगा. जबकि प्रोड्यूसर प्राइस डाटा गुरूवार को आना है. मंगलवार को Dow Jones में 317 अंकों की तेजी रही और यह 34,261.42 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 29.73 अंकों की बढ़त रही और यह 4,439.26 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 75.22 अंकों की तेजी रही और यह 13,760.70 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo