/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/7t1pDY9dLetWwgf34fdN.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 165 अंकों की तेजी रही है और यह 73668 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में तेजी रही है. सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली, तो निफ्टी में भी मामूली बढ़त रही है. आज कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली रही है. निफ्टी पर फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. वहीं बैंक, आटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे. फिलहाल सेंसेक्स में 165 अंकों की तेजी रही है और यह 73668 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 3 अंक बढ़कर 22336 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में HDFCBANK, TCS, MARUTI, INFY, RELIANCE शामिल हैं. टॉप लूजर्स में SBI, ITC, JSWSTEEL, NTPC, TATAMOTORS शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत मिले जुले
आज घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 47 अंकों की बढ़त रही और यह 38,769.66 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 66 अंकों की गिरावट रही और यह 16,019.27 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 6 अंक टूटकर 5117.94 के लेवल पर बंद हुआ. डॉलर इंडेक्स 103 के नीचे बना हुआ है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4 फीसदी के पार है.
- Mar 12, 2024 13:53 IST
स्पाइसजेट सदस्यों का इस्तीफा
स्पाइसजेट ने कहा कि एयरलाइन में रणनीतिक पुनर्गठन के तहत उसके वाणिज्यिक दल के कई सदस्यों ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों ने सोमवार को बताया कि एयरलाइन के मुख्य परिचालन अधिकारी अरुण कश्यप और मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी शिल्पा भाटिया ने अपना इस्तीफा दे दिया है.
- Mar 12, 2024 13:52 IST
घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ी
भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़ी. उद्योग निकाय सियाम ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि स्पोर्ट यूटीलिटी वाहनों (एसयूवी) की बाजार पर पकड़ बरकरार है. ऑटो कंपनियों ने पिछले महीने डीलरों को कुल 3,70,786 यात्री वाहन भेजे, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,34,790 इकाई था.
- Mar 12, 2024 12:24 IST
पॉपुलर व्हीकल्स आईपीओ
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ 12 मार्च से 14 मार्च 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 280-295 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं 1 लॉट में 50 शेयर हैं. इस IPO का साइज करीब 602 करोड़ रुपये का है. इसमें करीब 250 करोड़ का फ्रेश इश्यू है. वहीं ओएफएस के जरिए 11,917,075 इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. कंपनी का शेयर 19 मार्च को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे. यह इश्यू अपने पहले दिन दोपहर 12 बजे तक 15 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है.
- Mar 12, 2024 10:20 IST
RK Swamy के स्टॉक की लिस्टिंग
मार्केटिंग सर्विसेज प्रोवाइडर आरके स्वामी के स्टॉक की आज शेयर बाजार में कमजोर लिस्टिंग हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 252 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जबकि इश्यू प्राइस 288 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर इस आईपीओ के सफल आवेदकों को 13 फीसदी या प्रति शेयर 36 रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि इश्यू को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया था.
- Mar 12, 2024 09:47 IST
ITC News
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको इस सप्ताह आईटीसी में अपनी हिस्सेदारी के एक हिस्से की बिक्री शुरू करने की तैयारी कर रही है. इसके बीच, सोमवार को बड़े कारोबार में करीब 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों (0.09% हिस्सेदारी) में बदलाव हुआ. इसने 50 करोड़ रुपये में स्प्राउटलाइफ फूड्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 44.74 फीसदी कर ली.
- Mar 12, 2024 09:46 IST
Power Grid News
पावर ग्रिड ने 10,000 करोड़ रुपये की राज्य बिजली पारेषण परियोजनाओं के लिए ज्वॉइंट वेंचर बनाने को लेकर राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (आरआरवीपीएनएल) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने कहा कि प्रस्तावित ज्वॉइंट वेंचर फेजवाइज राजस्थान में परियोजनाएं शुरू करेगा.
- Mar 12, 2024 09:46 IST
PFC News
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर के तीसरे इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दी. इसके साथ, वित्त वर्ष के लिए कुल इंटरिम डिविडेंड 10 रुपये के शेयर पर 11 रुपये है. भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 22 मार्च, 2024 है.
- Mar 12, 2024 09:46 IST
INDIGO News
इंटरग्लोब एविएशन के प्रवर्तक राकेश गंगवाल ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से कंपनी के 6,785 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन संचालित करने वाली कंपनी के सह-संस्थापक ने इंडिगो के 2.25 करोड़ शेयर यानी 5.83 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. गंगवाल ने कंपनी में हिस्सेदारी घटाने का यह फैसला फरवरी, 2022 में लिया था जब कथित कॉरपोरेट संचालन के मुद्दे पर सह-संस्थापक राहुल भाटिया के साथ उनका विवाद हो गया था.
- Mar 12, 2024 09:45 IST
Adani Green News
अडानी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) ने कहा कि उसने गुजरात के खावड़ा आरई पार्क में 1,000 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन शुरू किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके साथ एजीईएल की कुल परिचालन क्षमता बढ़कर 9,478 मेगावाट हो गई है. कंपनी 2030 तक 45,000 मेगावाट क्षमता के अपने घोषित लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. बयान में कहा गया कि एजीईएल ने खावड़ा में काम शुरू करने के बाद 12 महीने से भी कम समय में 1,000 मेगावाट की उत्पादन क्षमता तैयार की.
- Mar 12, 2024 09:33 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने 12 मार्च के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में Aditya Birla Fashion & Retail और Hindustan Copper को जोड़ा है, जबकि इस लिस्ट में Manappuram Finance, Mahanagar Gas, SAIL, Tata Chemicals, और Zee Entertainment Enterprises को बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Mar 12, 2024 09:33 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 11 मार्च 2024 को नेट बायर्स रहे और उन्होंने 4212.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) भी 11 मार्च 2024 को नेट बायर्स रहे और उन्होंने 3238.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Mar 12, 2024 09:17 IST
ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में दो दिनों की गिरावट के बाद हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. वहीं WTI क्रूड भी 78 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है.
- Mar 12, 2024 09:15 IST
एशियन मार्केट में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.18 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 0.61 फीसदी कमजोरी दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.30 फीसदी और हैंगसेंग में 1.38 फीसदी की बढ़त है. ताइवान वेटेड में 0.73 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी करीब 0.47 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.42 फीसदी गिरावट है.
- Mar 12, 2024 09:15 IST
मिक्स्ड बंद हुए यूएस मार्केट
सोमवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 47 अंकों की बढ़त रही और यह 38,769.66 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 66 अंकों की गिरावट रही और यह 16,019.27 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 6 अंक टूटकर 5117.94 के लेवल पर बंद हुआ. डॉलर इंडेक्स 103 के नीचे बना हुआ है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4 फीसदी के पार है.