/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/31/zVjgcvXiqIiyUDQ2c4PL.jpg)
Stock Market News : आज शेयर बाजार, बिजनेस और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपटेड. (Pixabay)
Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भी उतार चढ़ाव रहा है. कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन बाद में बिकवाली आ गई. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स (Sensex) में आज 70 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही है. जबकि निफ्टी (Nifty) भी कमजोर होकर 22450 के करीब आकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, फार्मा और आटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 73 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 74,030 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 27 अंक टूटकर 22,471 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 13 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, TATAMOTORS, KOTAKBANK, BAJFINANCE, ITC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INFY, TECHM, NESTLEIND, TCS, HCLTECH शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में हल्की खरीदारी दिख रही है. इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 478 अंकों की गिरावट रही और यह 41,433.48 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 32 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 17,436.10 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 42 अंक कमजोर होकर 5,572.07 के लेवल पर बंद हुआ. असल में राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ को लेकर लगातार बदलते फैसलों से अमेरिकी बाजार कन्फ्यूज हैं.
- Mar 12, 2025 14:53 IST
Stock Market Live News : मूडीज भारतीय अर्थव्यवस्था अनुमान
भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की ग्रोथ रेट अगले वित्त वर्ष (2025-26) में 6.5 फीसदी से अधिक रहेगी. मूडीज रेटिंग्स ने यह अनुमान लगाया है. चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के 6.3 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है. मूडीज ने कहा कि उच्च सरकारी पूंजीगत व्यय और कर कटौती तथा ब्याज दर में कमी से उपभोग बढ़ने से अगले वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था अधिक तेज रफ्तार से बढ़ेगी.
- Mar 12, 2025 12:09 IST
Stock Market Live News : IndusInd Bank के शेयरों में तेजी
प्राइवेट लेंडर इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में यह बैंकिंग स्टॉक करीब 5 फीसदी मजबूत होकर 695 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. जबकि मंगलवार को अकाउंट बैलेंस में गड़बडि़यां सामने आने के बाद यह स्टॉक 27 फीसदी कमजोर होकर 656 रुपये पर पहुंच गया था. सोमवार को शेयर 901 रुपये पर बंद हुआ था. मंगलवार के झटके के बाद बैंक के सीईओ ने भरोसा दिलाया कि उनके पास इस झटके से उबरने के लिए पर्याप्त पूंजी है.
- Mar 12, 2025 11:48 IST
Stock Market Live News : आईटी शेयरों में बिकवाली
- Mar 12, 2025 11:14 IST
Stock Market Live News : RIL के शेयरों में तेजी
जियो और स्पेसएक्स के बीच एग्रीमेंट का असर आज RIL के शेयरों पर भी नजर आया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 1 फीसदी की तेजी के साथ 1263 रुपए के भाव पर पहुंच गए. मंगलवार को शेयर 1247 रुपए पर बंद हुआ था.
- Mar 12, 2025 11:13 IST
Stock Market Live News : Jio और SpaceX के बीच बड़ी डील
जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) ने भारत में अपने ग्राहकों को स्टारलिंक की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विसेज प्रदान करने के लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के साथ एक एग्रीमेंट की घोषणा की है. इस एग्रीमेंट की तहत दोनों कंपनियां मिलकर भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करेंगी. यह एग्रीमेंट, जो स्पेसएक्स को भारत में स्टारलिंक बेचने के लिए अपने खुद के प्राधिकरण प्राप्त करने के अधीन है, जियो और स्पेसएक्स को यह पता लगाने में सक्षम बनाएगा कि जियो की पेशकश को स्टारलिंक कैसे आगे बढ़ा सकता है.
- Mar 12, 2025 09:17 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 12 मार्च 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में IndusInd Bank, SAIL, BSE, Hindustan Copper, Manappuram Finance शामिल हैं. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Mar 12, 2025 09:16 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 11 मार्च 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 2,823.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 11 मार्च 2025 को 2,001.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
- Mar 12, 2025 08:50 IST
Stock Market Live News : टैरिफ पर बाजार कनफ्यूज
राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ को लेकर लगातार बदलते फैसलों से दुनियाभर के बाजार कन्फ्यूज है. राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को ऐलान किया कि वो कनाडा के स्टील और एल्यूमीनियम पर टैरिफ को 25% से बढ़ाकर 50% करेंगे. ये अचानक लिया गया फैसला कनाडा के उस ऐलान का जवाब था, जिसमें कनाडा ने अमेरिका के बिजली एक्सपोर्ट पर 25% सरचार्ज लगाने का फैसला किया था. इसके कुछ ही घंटों बाद कनाडा ने बिजली पर लगे सरचार्ज को वापस ले लिया, वाब में राष्ट्रपति ट्रंप ने भी 50% टैरिफ का फैसला वापस लिया फिर से इसे 25% कर दिया.
- Mar 12, 2025 08:50 IST
Stock Market Live News : क्रूड 70 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में आज तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.56 फीसदी मजबूत होकर 69.95 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड करीब 0.71 फीसदी मजबूत होकर 66.72 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.50 के लेवल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की सुस्ती के साथ 4.27 फीसदी पर आ गई है.
- Mar 12, 2025 08:49 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में हल्की खरीदारी दिख रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.02 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.29 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.23 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग करीब 0.09 फीसदी कमजोर दिख रहा है. ताइवान वेटेड में 1.10 फीसदी मजबूती दिख रही है तो कोस्पी करीब 1.61 फीसदी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. शंघाई कंपोजिट में 0.16 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- Mar 12, 2025 08:49 IST
Stock Market Live News : Dow Jones 478 अंक टूटकर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 478 अंकों की गिरावट रही और यह 41,433.48 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 32 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 17,436.10 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 42 अंक कमजोर होकर 5,572.07 के लेवल पर बंद हुआ. असल में राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ को लेकर लगातार बदलते फैसलों से अमेरिकी बाजार कन्फ्यूज हैं.