scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 123 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 18315 पर, M&M; टॉप गेनर, POWERGRID टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्स में 123 अंकों की बढ़त नजर आई है और यह 62028 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 18 अंक बढ़कर 18,315 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्स में 123 अंकों की बढ़त नजर आई है और यह 62028 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 18 अंक बढ़कर 18,315 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market News Today

Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी उतार चढ़ाव देखने को मिला है.

Stock market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में खुले, लेकिन बाद में हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी 18300 के पार बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 123 अंकों की बढ़त नजर आई है और यह 62028 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 18 अंक बढ़कर 18,315 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में M&M, INDUSINDBK, AXISBANK, HINDUNILVR, HCLTECH, SBI, HDFCBANK शामिल हैं तो टॉप लूजर्स में POWERGRID, NTPC, TATASTEEL, ULTRACEMCO, LT, INFY शामिल हैं.


  • 13:34 (IST) 12 May 2023
    यात्री वाहनों की थोक बिक्री बढ़ी: सिआम

    घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़ गई. उद्योग संगठन सिआम ने शुक्रवार को बताया कि इस दौरान सभी खंडों में मांग मजबूत रही. आंकड़ों के मुताबिक थोक बिक्री अप्रैल 2022 में 2,93,303 इकाइयों की तुलना में अप्रैल 2023 में बढ़कर 3,31,278 इकाई हो गई. थोक बिक्री का मतलब कंपनियों से डीलरों तक पहुंचने वाले यात्री वाहनों की संख्या से है.


  • 09:38 (IST) 12 May 2023
    D-Mart के नतीजे शनिवार को

    शनिवार 13 मई को Avenue Supermarts के तिमाही नतीजे आएंगे. वहीं Advanced Enzyme, Affle (India), Data Patterns, Navin Fluorine, Neogen Chemicals, Sonata Software भी अपने नतीजे जारी करेंगी.


  • 09:38 (IST) 12 May 2023
    Tata Motors, Vedanta के नतीजे आज

    आज यानी 12 मई 2023 को Tata Motors, Cipla और Vedanta के तिमाही नतीजे आएंगे. इनके अलावा आज Colgate-Palmolive, DLF, Hindustan Petroleum, APL Apollo Tubes, Cholamandalam Financial, GESC, Greaves Cotton, Hindustan Aeronautics, Indraprastha Gas, Indian Overseas Bank, Laxmi Organic, Manappuram Finance, Max Financial, Polycab India, Shree Renuka Sugars, Sapphire Foods India के भी नतीजे आएंगे.


  • 09:37 (IST) 12 May 2023
    ONGC News

    सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस कंपनी ओएनजीसी ने मुंबई अपतटीय इलाके के दो ब्लॉक में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के भंडार की खोज की है. कंपनी ने कहा कि हाल ही में मुक्त क्षेत्र लाइसेंसिंग दौर (ओएएलपी) में हासिल किए गए इन ब्लॉक में 'अमृत' और 'मूंगा' नाम के क्षेत्रों में तेल-गैस भंडार मिला है.


  • 09:37 (IST) 12 May 2023
    RIL News

    जर्मनी की खुदरा विक्रेता कंपनी मेट्रो एजी ने अपना भारतीय कारोबार 'मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया' की रिलायंस की खुदरा इकाई आरआरवीएल के हाथों बिक्री का सौदा पूरा हो जाने की घोषणा की. मेट्रो एजी ने एक बयान में कहा कि इस सौदे में मेट्रो ब्रांड के तहत संचालित होने वाले सभी 31 थोक बिक्री स्टोर और समूचा रियल एस्टेट पोर्टफोलियो भी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) को बेचा गया है.


  • 09:37 (IST) 12 May 2023
    Eicher Motors Q4 News

    वाहन बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स का बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा 49 फीसदी बढ़कर 906 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से घरेलू और वैश्विक बाजारों में मजबूत बिक्री के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 3,804 करोड़ रुपये हो गई, जो जनवरी-मार्च, 2022 में 3,193 करोड़ रुपये थी. आयशर मोटर्स ने पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में 2,914 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया.


  • 09:36 (IST) 12 May 2023
    FII और DII डाटा

    गुरूवार यानी 11 मई 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार उन्होंने 11 मई को बाजार में 837.21 करोड़ रुपये का निवेश किया. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट सेलर्स रहे. उन्होंने 11 मई को करीब 200.09 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.


  • 09:36 (IST) 12 May 2023
    क्रूड ऑयल में गिरावट

    ब्रेंट क्रूड में गिरावट देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 1.56 फीसदी टूटकर 75.22 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 1.79 फीसदी टूटकर 71.26 डॉलर प्रति बैरल पर है.


  • 09:36 (IST) 12 May 2023
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.29 गिरावट है तो निक्‍केई 225 करीब 0.82 फीसदी मजबूत हुआ है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.88 फीसदी और हैंगसेंग में 0.21 फीसदीकमजोरी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड 0.07 फीसदी, कोस्‍पी 0.54 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.42 फीसदी टूट गया है.


  • 09:35 (IST) 12 May 2023
    Dow Jones 22 अंक टूटकर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में बिकवाली देखने को मिली. गुरूवार को Dow Jones में 222 अंकों की कमजोरी रही और यह 33,309.51 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 7 अंकों की हल्‍की गिरावट रही और यह 4,130.62 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq 22 अंक बढ़कर 12,328.51 के लेवल पर बंद हुआ. बैंकिंग सेक्‍टर पर दबाव बने रहने से मार्केट सेंटीमेंट खराब हुआ है.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo