/financial-express-hindi/media/post_banners/8B0JeS3pmIxgMCI3NZ6A.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स में 450 अंकों से ज्यादा बढ़त देखने को मिली है तो निफ्टी 17100 के पार निकलकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में बैंक और आईटी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. फाइनेंशियल, ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. निफ्टी पर फार्मा और मेटल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 479 अंकों की तेजी है और यह 57,626 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 140 अंक बढ़कर 17124 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में POWERGRID, AXISBANK, INDUSINDBK, NTPC, M&M, HCLTECH, KOTAKBANK, HUL, HDFC शामिल हैं.
- 14:23 (IST) 12 Oct 2022बैंक शेयरों में तेजी
- 14:21 (IST) 12 Oct 2022IMF ने RBI को सराहा
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत में मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए मौद्रिक नीति को सख्त करने पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सराहना की. आईएमएफ के अनुसार मई से ही तय सीमा से ऊंचे स्तर पर बनी हुई महंगाई से निपटने के लिए आरबीआई ने मौद्रिक नीति को सख्त करके उचित किया है.
- 10:43 (IST) 12 Oct 2022रुपया टूटकर 82.35 प्रति डॉलर पर
अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और विदेशी कोषों की लगातार निकासी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट के साथ 82.35 पर आ गया. आज रुपया, डॉलर के मुकाबले 82.32 पर खुला था. मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे चढ़कर 82.21 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
- 09:07 (IST) 12 Oct 2022Delta Corp News
कैसीनो ऑपरेटर Delta Corp का मुनाफा सितंबर तिमाही में 68.25 करोड़ रुपये रहा और इसमें तिमाही आधार पर 19.5 फीसदी ग्रोथ रही है. इसी अवधि के दौरान रेवेन्यू 8 फीसदी बढ़कर 270 करोड़ रुपये हो गया है.
- 09:06 (IST) 12 Oct 2022INOX ICC T-20 News
लीडिंग मल्टीप्लेक्स चेन आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 में भारत के हर मैचे का देश भर के अपने सिनेमा हॉल में लाइव स्क्रीनिंग करेगी. इसने इस संबंध में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
- 09:06 (IST) 12 Oct 2022Sobha News
रियल एस्टेट कंपनी ने हायर प्राइस रियलाइजेशन पर मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपनी बिक्री बुकिंग में 13 फीसदी की ग्रोथ हासिल की और यह 1164.2 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की अवधि में इसकी बिक्री बुकिंग 1030.2 करोड़ रुपये थी.
- 09:05 (IST) 12 Oct 2022Infosys News
Infosys का स्टॉक फोकस में होगा क्योंकि रवि कुमार एस ने 11 अक्टूबर से प्रभावी अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे दिया है. रवि कुमार ने सभी इंडस्ट्री सेग्मेंट में इंफोसिस ग्लोबल सर्विसेज ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व किया है.
- 09:05 (IST) 12 Oct 2022Suzlon Energy News
कंपनी को आदित्य बिड़ला समूह के लिए 144.9 मेगावाट की विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स के विकास का ठेका मिला है. यह हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर और 2.1 मेगावाट प्रत्येक की रेटेड क्षमता के साथ विंड टरबाइन जनरेटर की 69 यूनिट्स स्थापित करेगा. इस परियोजना के 2023 में चालू होने की उम्मीद है.
- 09:05 (IST) 12 Oct 2022IndusInd Bank News
गोल्डमैन सैक्स इन्वेस्टमेंट (मॉरीशस) ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए 1,167.53 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बैंक में 69,66,712 इक्विटी शेयर हासिल किए हैं.
- 09:04 (IST) 12 Oct 2022इन कंपनियों के आज आएंगे नतीजे
आज यानी 12 अक्टूबर को कुछ कंपनियां अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Wipro, HCL Tech, Sterling and Wilson Renewable Energy, 7NR Retail, Artson Engineering, Mangalam Industrial Finance, National Standard (India), Sanathnagar Enterprises, Standard Capital Markets और Yash Chemex शामिल हैं.
- 09:04 (IST) 12 Oct 2022Brent crude prices
ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी आई है और यह 94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. वहीं अमेरिकी क्रूड 89 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.937 फीसदी पर पहुंच गई है.
- 09:03 (IST) 12 Oct 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.40 फीसदी तेजी रही है. वहीं निक्केई 225 इंडेक्स 0.14 फीसदी कमजोर हुआ है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.65 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग भी 2.03 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.40 फीसदी, कोस्पी में 0.18 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 1 फीसदी कमजोरी है.
- 09:03 (IST) 12 Oct 2022अमेरिकी बाजारों पर दबाव
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला. S&P 500 में 0.65 फीसदी कमजोरी रही और यह 3588.84 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nasdaq Composite में करीब 1.10 फीसदी कमजोरी रही और यह 10,426.19 के लेवल पर बंद हुआ, जो जुलाई 2020 के बाद लो लेवल है. Dow Jones में करीब 36.31 अंकों की तेजी रही और यह 29,239.19 के लेवल पर बंद हुआ.