scorecardresearch

Stock Market: आईटी शेयरों में बिकवाली, सेसेक्स 65 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 19800 के नीचे, TCS-Infosys टॉप लूजर्स

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 65 अंकों की कमजोरी रही है और यह 66408 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 17 अंक टूटकर 19,794 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 65 अंकों की कमजोरी रही है और यह 66408 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 17 अंक टूटकर 19,794 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market News Today

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. (pixabay)

Stock Market Update Today: इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच घरेलू बाजार में आज कमजोरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स गिरावट पर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में 50 अंकों से ज्यादा कमजोरी देखने को मिली है, जबकि निफ्टी भी 19800 के नीचे पहुंच गया है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्‍टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. सिर्फ आईटी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 65 अंकों की कमजोरी रही है और यह 66408 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 17 अंक टूटकर 19,794 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. सेंसेक्‍स 30 के 16 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में MARUTI, NTPC, POWERGRID, JSWSTEEL, HDFCBANK, TATASTEEL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, INFY, TCS, HCLTECH, BAJFINANCE, WIPRO शामिल है.


  • 13:29 (IST) 12 Oct 2023
    ग्लेनमार्क लाइसेंसिंग समझौता

    ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली शाखा इचनोस साइंसेज ने सूजन तथा प्रतिरक्षा रोगों के वास्ते इस्तेमाल की जाने वाली उसकी ओएक्स40 के लिए एस्ट्रिया थेरेप्यूटिक्स के साथ एक विशेष विश्वव्यापी लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए है. समझौते के तहत उसे 32 करोड़ अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा शेयर बाजार को दी जानकारी में इचनोस साइंसेज ने कहा कि इस समझौते के निष्पादन के साथ इचनोस ने सूजन और प्रतिरक्षा संबंधी बीमारियों के लिए अपनी दो दवाओं का लाइसेंस दिया है.


  • 13:29 (IST) 12 Oct 2023
    जेटीएल इंडस्ट्रीज मुनाफा

    जेटीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 34.1 फीसदी बढ़कर 27.91 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 20.80 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की कुल आय बढ़कर 505.12 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 366.99 करोड़ रुपये थी.


  • 10:49 (IST) 12 Oct 2023
    Plaza Wires Listing News

    दिल्ली बेस्ड प्लाजा वायर्स लिमिटेड की शेयर बाजार में मजबूत एंट्री हुई है. आज कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 84 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 54 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने अपनी लिस्टिंग पर 56 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. इस इश्‍यू को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिला था और यह करीब 161 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था.


  • 10:48 (IST) 12 Oct 2023
    LIC News

    जीएसटी प्राधिकरण ने कम टैक्‍स भुगतान के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) पर 36,844 रुपये का जुर्माना लगाया है. एलआईसी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे जम्मू-कश्मीर के लिए ब्याज और जुर्माने के साथ जीएसटी संग्रह के लिए एक संचार/मांग आदेश प्राप्त हुआ है. राज्य कर अधिकारी, श्रीनगर की ओर से 9 अक्टूबर, 2023 के नोटिस के अनुसार, एलआईसी ने कुछ बिलों (इन्वॉइस) पर 18 फीसदी के बजाय 12 फीसदी जीएसटी का भुगतान किया


  • 10:48 (IST) 12 Oct 2023
    Bank of Baroda News

    बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) के निदेशक मंडल ने बुनियादी ढांचे और किफायती आवास परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि यह मंजूरी बुनियादी ढांचे और किफायती आवास खंड के वित्तपोषण के लिए 2023-24 और उससे आगे एक या अधिक किस्तों में कुल 10,000 करोड़ रुपये तक के जुटाने के लिए है;


  • 10:48 (IST) 12 Oct 2023
    IndusInd Bank News

    भारतीय रिजर्व बैंक ने इंडसइंड बैंक में भुगतान की गई शेयर पूंजी का 9.99 फीसदी तक अधिग्रहण करने के लिए एसबीआई म्यूचुअल फंड को अपनी मंजूरी दे दी है. आरबीआई ने एसबीआई एमएफ को एक वर्ष की अवधि के भीतर यानी 10 अक्टूबर, 2024 तक बैंक में उक्त शेयरधारिता हासिल करने की सलाह दी है.


  • 10:47 (IST) 12 Oct 2023
    Maruti Suzuki News

    देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) जिम्नी के 5 दरवाजे वाले वेरिएंट का निर्यात शुरू कर दिया है. इस मॉडल को लैटिन अमेरिका, पश्चिम एशिया और अफ्रीका सहित विभिन्न क्षेत्रों में निर्यात किया जाएगा. मारुति सुजुकी ने इससे पहले नवंबर, 2020 में 3 दरवाजों वाली जिम्नी का निर्यात करने के लिए उत्पादन शुरू किया था. कंपनी ने इसी साल जून में 5 दरवाजों वाली जिम्नी को घरेलू बाजार में पेश किया था.


  • 10:47 (IST) 12 Oct 2023
    Bank of Maharashtra News

    सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने अपनी एफडी पर ब्याज दरों में 1.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. नई दरें 12 अक्टूबर से प्रभावी होंगी. बैंक ने कहा कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी एफडी तथा बैंक की विशेष योजनाओं पर लागू होगी. 46 से 90 दिन की जमा पर ब्याज दर में 1.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. एक साल की जमा पर बैंक 6.50 फीसदी ब्याज देगा. एक साल से अधिक की जमा के लिए ब्याज दर 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.25 फीसदी की गई है.


  • 10:47 (IST) 12 Oct 2023
    TCS News

    देश की सबसे आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 8.7 फीसदी बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. टीसीएस मैनेजमेंट ने 17,000 करोड़ रुपये की शेयर बायबैक योजना और करीब 3300 करोड़ रुपये के डिविडेंड पेमेंट को भी मंजूरी दी है. कंपनी का रेवेन्‍यू एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले 7.9 फीसदी बढ़कर 59,692 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, जून तिमाही के 59,381 करोड़ रुपये की तुलना में रेवेन्‍यू में हल्‍की ग्रोथ रही.


  • 09:39 (IST) 12 Oct 2023
    FIIs और DIIs डाटा

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार 11 अक्‍टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) नेट सेलर्स रहे. उन्‍होंने 11 अक्‍टूबर को 421.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने बुधवार को 1032.02 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 09:33 (IST) 12 Oct 2023
    क्रूड 86 डॉलर के नीचे

    ब्रेंट क्रूड में आज गिरावट देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में करीब आधा फीसदी टूटकर 85.60 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि बुधवार को यह 88 डॉलर के आस पास पहुंचा था. अमेरिकी क्रूड यानी WTI भी 0.40 फीसदी टूटकर 83 डॉलर के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि बुधवार को यह 86 डॉलर पर पहुंचा था.


  • 09:11 (IST) 12 Oct 2023
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.12 फीसदी तो निक्‍केई 225 में 1.20 फीसदी की तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1.02 फीसदी तो हैंगसेंग में 1.92 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.47 फीसदी तो कोस्‍पी 0.82 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.52 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है.


  • 09:11 (IST) 12 Oct 2023
    Dow Jones 66 अंक बढ़कर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones में 66 अंकों की तेजी रही और यह 33,804.87 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 97 अंकों की बढ़त रही और यह 13,659.68 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 19 अंक मजबूत होकर 4376.95 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo