/financial-express-hindi/media/post_banners/U8y38YhmzembD52PrZpF.jpg)
Stock Market Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स 60100 के पार बंद होने में कामयाब हुआ है. वहीं निफ्टी भी 17950 के करीब है. आज के कारोबार में चौतरफा तेजी देखने को मिली है. फ्टी पर आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. बैंक, फाइनेंशियल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. ऑटो, मेटल और फार्मा इंडेक्स सहित अन्य में भी तेजी रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 322 अंकों की तेजी रही है और यह 60115 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 103 अंक बढ़कर 17936 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में अच्छी खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर बढ़त पर बंद हुए. टॉप गेनर्स में TECHM, TITAN, AXISBANK, TATASTEEL, INFY, BAJFINANCE, RELIANCE, WIPRO शामिल हैं.
- 15:02 (IST) 12 Sep 2022एयर इंडिया बढ़ाएगी विमान
एयर इंडिया ने सोमवार को कहा कि वह इस साल दिसंबर से अपने बेड़े में 30 नए विमानों को शामिल करेगी, जिसमें चौड़ी बॉडी वाले पांच बोइंग विमान शामिल हैं. टाटा के स्वामित्व वाली एयरलाइन अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को बढ़ाना चाहती है, जिसके तहत यह विस्तार किया जा रहा है.
- 15:01 (IST) 12 Sep 2022एनटीपीसी डिविडेंड
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 2,908.99 करोड़ रुपये के अंतिम डिविडेंड का भुगतान किया है. एनटीपीसी ने बयान में कहा कि यह डिविडेंड कंपनी की 30 फीसदी चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के बराबर है. इसके साथ ही पिछले वित्त वर्ष के लिए भुगतान किया गया कुल डिविडेंड 6,787.67 करोड़ रुपये हो गया. यह पिछले वित्त वर्ष के शुद्ध लाभ का 42 फीसदी है.
- 15:00 (IST) 12 Sep 2022Tamilnad Mercantile Bank IPO Share Allotment
साउथ इंडिया बेस्ड 100 साल पुराने बैंक तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) के आईपीओ (IPO) में पैसा लगाने वाले सफल निवेशकों को आज यानी 12 सितंबर को शेयर अलॉट हो सकते हैं. 14 सितंबर तक उनके डीमैट अकाउंट में शेयर आ जाएंगे. वहीं 15 सितंबर को कंपनी का स्टॉक लिस्ट हो सकता है.
- 12:37 (IST) 12 Sep 2022डेयरी सेक्टर में स्टार्टअप
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5-6 वर्षों में कृषि और डेयरी क्षेत्र में 1,000 से अधिक स्टार्टअप बनाए गए. भारत डेयरी पशुओं का सबसे बड़ा डेटाबेस बना रहा है, डेयरी क्षेत्र से जुड़े हर पशु को टैग किया जा रहा है. 'एनिमल बेस' योजना के तहत आधुनिक तकनीक की मदद से पशुओं की बायोमेट्रिक पहचान की जा रही है.
- 12:35 (IST) 12 Sep 2022पीएलआई योजना में और सेक्टर
उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के दायरे को कुछ इलेक्ट्रॉनिक घटकों, फार्मा और चिकित्सा उपकरणों जैसे क्षेत्रों तक बढ़ाने के प्रस्ताव पर सरकार में चर्चा चल रही है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी. इसके अलावा खिलौने, फर्नीचर, साइकिल और कंटेनर उद्योग को पीएलआई योजना में शामिल करने पर भी चर्चा चल रही है.
- 12:35 (IST) 12 Sep 2022रुपया 79.67 प्रति डॉलर पर
आज कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे 79.67 प्रति डॉलर पर आ गया है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.66 पर खुला था. वहीं यह शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की तेजी के साथ 79.57 पर बंद हुआ था.
- 12:06 (IST) 12 Sep 2022Eicher Motors में तेजी
आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर में आज तेजी है और यह अपने एक साल के हाई के करीब पहुंच गया है. शेयर ने आज 3512 रुपये का लेवल दिखाया है, जबकि 3514 रुपये इसके लिए 52 हफ्तों का हाई रहा है. इस साल शेयर में करीब 30 फीसदी तेजी आ चुकी है.
- 09:40 (IST) 12 Sep 2022Petrol and Diesel Price Today
ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्टेबल बनी हुई हैं. तेल कंपनियों ने 12 सितंबर को भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि 1 लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है.
- 09:12 (IST) 12 Sep 2022Ashok Leyland News
हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख फर्म ने कहा कि उसने अपने वाणिज्यिक वाहन पावरट्रेन के लिए यूके स्थित लिबर्टिन होल्डिंग्स के साथ हाथ मिलाया है.वाणिज्यिक वाहन प्रमुख ने अपने वाणिज्यिक वाहन पावरट्रेन के लिए लिबर्टीन प्रौद्योगिकी मंच के उपयोग का मूल्यांकन करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
- 09:11 (IST) 12 Sep 2022Adani Transmission News
अनिल अंबानी ग्रुप के रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने मुंबई सेंटर फॉर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन के समक्ष Adani Transmission खिलाफ 13,400 करोड़ रुपये का अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता दावा दायर किया है.
- 09:11 (IST) 12 Sep 2022SpiceJet News
SpiceJet ने कहा कि उसने आशीष कुमार को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है. पद के लिए कुमार की नियुक्ति 9 सितंबर से प्रभावी है. कुमार ने संजीव तनेजा का स्थान लिया है, जिन्होंने 31 अगस्त को संघर्षरत कैरियर छोड़ दिया था.
- 09:11 (IST) 12 Sep 2022ONGC News
ONGC ने DSF-III बिड राउंड के तहत ऑफशोर में खोजे गए छोटे क्षेत्रों (DSF) के लिए 6 अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में तीन-तीन क्षेत्र शामिल हैं. इसने झारखंड और मध्य प्रदेश में विशेष सीबीएम बिड राउंड-2021 ब्लॉक के तहत क्षेत्रों के लिए दो अनुबंधों पर भी हस्ताक्षर किए हैं.
- 09:10 (IST) 12 Sep 2022H G Infra Engineering News
सब्सिडियरी एच जी अटेली नारनौल हाईवे को हरियाणा में अपनी सड़क परियोजना के लिए पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही परियोजना को 11 मार्च, 2022 तक वाणिज्यिक संचालन के लिए उपयुक्त घोषित किया गया है.
- 09:10 (IST) 12 Sep 2022Tata Steel News
Tata Steel ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचना दी है कि निजी प्लेसमेंट के आधार पर अनसिक्योर्ड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने पर विचार करने के लिए निदेशक मंडल की बैठक 14 सितंबर को निर्धारित है.
- 09:10 (IST) 12 Sep 2022RIL News
कंपनी नियमित मेंटिनेंस और रेगुलर इंसपेक्शन के लिए जामनगर में अपनी एसईजेड रिफाइनरी की एक क्रूड डिस्टिलेशन यूनिट (CDU) और फ्लुइडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर (FCC) को बंद करने की योजना बना रही है. CDU के लिए, शटडाउन की अवधि 18 सितंबर, 2022 से शुरू होकर 3-4 सप्ताह के बीच होने की उम्मीद है. FCC के लिए, 10 सितंबर, 2022 से शुरू होकर 4-5 सप्ताह के बीच पूरी होने की उम्मीद है.
- 09:09 (IST) 12 Sep 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में नरमी बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 91 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3;327 फीसदी पर है.
- 09:09 (IST) 12 Sep 2022एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty फ्लैट नजर आ रहा है. निक्केई 225 में 1.11 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.26 फीसदी तो हैंगसेंग में 2.69 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 1.78 फीसदी तेजी है तो कोस्पी में भी 0.33 फीसदी बढ़त है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.82 फीसदी की तेजी नजर आ रही है.
- 09:08 (IST) 12 Sep 2022अमेरिकी बाजारों में रही तेजी
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones में 377 अंकों की तेजी रही और यह 32,151.71 के लेवल पर बंद हुआ था. S&P 500 इंडेक्स में 1.53 फीसदी तेजी रही और यह 4,067.36 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 2.11 फीसदी बढ़त रही और यह 2,112.31 के लेवल पर बंद हुआ. बाजार की नजर अब इनफ्लेशन के आंकड़ों पर रहेगी.