/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/ERTIuqt6QWC1UXsvU3kN.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 1440 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 82963 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार मजबूती आई है. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 25400 के करीब बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 1450 अंकों की बढ़त देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आटो, मेटल, आईटी, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 1440 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 82963 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 470 अंक बढ़कर 25389 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BHARTIARTL, NTPC, JSWSTEEL, M&M, ADANIPORTS, TECHM शामिल हैं
ग्लोबल संकेत रहे बेहतर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई गबाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 125 अंकों की तेजी रही और यह 40861.71 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 370 अंकों की तेजी रही और यह 17395.53 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं S&P 500 इंडेक्स में 59 अंकों की तेजी रही और यह 5554.13 के लेवल पर बंद हुआ.
- Sep 12, 2024 15:00 IST
Granules India Share Price
फार्मा कंपनी Granules India के शेयरों में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. यह शेयर आज 16 फीसदी से ज्यादा टूटकर 565 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि बुधवार को शेयर एनएसई पर 677 रुपये पर बंद हुआ है. असल में यूएस एफडीए ने 26 अगस्त से 6 सितंबर के बीच चले निरक्षण के बाद हैदराबाद में कंपनी की गगिलापुर फैसिलिटी के लिए 6 आब्जर्वेशन जारी किए हैं. यएस एफडीए ने कुछ नियमों के उल्लंघन के आधार पर अपने आब्जर्वेशन जारी किए हैं.
- Sep 12, 2024 14:41 IST
KPIL को 2774 करोड़ रुपये के ऑर्डर
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) और उसकी इकाइयों को 2,774 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत में सूचीबद्ध सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनियों में से एक केपीआईएल ने अपनी अंतरराष्ट्रीय अनुषंगी कंपनियों के साथ 2,774 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर/ठेकों की अधिसूचना हासिल की है.
- Sep 12, 2024 14:40 IST
मारुति सुजुकी का 6 लाख सीएनजी बेचने का लक्ष्य
प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) चालू वित्त वर्ष (2024-25) में लगभग छह लाख सीएनजी वाहन बेचने की योजना बना रही है. यह पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की तुलना में लगभग 25 फीसदी अधिक है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने बुधवार को अपने सीएनजी मॉडल उत्पादों का विस्तार करते हुए अपनी प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट को एस-सीएनजी के साथ बाजार में उतारा.
- Sep 12, 2024 12:23 IST
Shriram Finance News
कंपनी ने 1,000 करोड़ रुपये के इश्यू साइज और 500 करोड़ रुपये के ग्रीन शू ऑप्शन के लिए प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर सीनियर, सिक्योर्ड, रेटेड, लिस्टेड रीडिमेबल, टैक्सेबल और नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर को मंजूरी दी.
- Sep 12, 2024 12:23 IST
NTPC News
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने बुधवार को शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3151 करोड़ रुपये का इंटरिम डिविडेंड दिया. कंपनी ने बयान में कहा कि यह कंपनी की पेड इक्विटी कैपिटल का 32.50 फीसदी है. इससे पहले कंपनी ने नवंबर, 2023 में 2182 करोड़ रुपये का पहला और फरवरी 2024 में 2182 करोड़ रुपये का दूसरा इंटरिम डिविडेंड दिया था.
- Sep 12, 2024 12:22 IST
Bajaj Housing Finance Share Allotment
देश की लीडिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में शामिल बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को अमाउंट के मामले में रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ है. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम आईपीओ प्राइस को भी पार कर गया है. अब यह शेयर 16 सितंबर को स्टॉक मार्केट में बंपर लिस्टिंग करने को तैयार है. फिलहाल आज आईपीओ में पैसा लगाने वालों को शेयर अलॉट होंगे. आप बीएसई और रजिस्ट्रार की वेबसाइट से आसानी से शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
- Sep 12, 2024 11:26 IST
Shree Tirupati Balajee Stock
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी की आज शेयर बाजार में मजबूत एंट्री हुई है. श्री तिरुपति बालाजी का शेयर बीएसई पर 93 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जबकि आईपीओ प्राइस 83 रुपये था. यानी लिस्टिंग 12 फीसदी मजबूती के साथ हुई. वहीं इंट्राडे में शेयर मजबूत होकर 98 रुपये पर पहुंच गया जो आईपीओ प्राइस से 18 फीसदी ज्यादा है. यह आईपीओ ओवरआल करीब 125 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
- Sep 12, 2024 09:02 IST
एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक
आज 12 सितंबर 2024 को एनएसई पर F&O के तहत स्टॉक लिस्ट में Aarti Industries, Aditya Birla Fashion and Retail (ABFRL), Balrampur Chini, Bandhan Bank, Chambal Fertilizers & Chemicals, Hindustan Copper और RBL Bank शामिल हैं. जबकि Biocon इस लिस्ट से बाहर हो गया है.
- Sep 12, 2024 09:01 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 11 सितंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FII) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 1755 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) बुधवार को नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 230.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
- Sep 12, 2024 09:01 IST
US : महंगाई दर में कमी
अमेरिका में महंगाई साढ़े तीन साल के निचले स्तर पर चली गई है. अगस्त में रिटेल महंगाई दर 2.9 फीसदी से घटकर 2.5 फीसदी रही है. कोर महंगाई भी अनुमान के मुताबिक 3.2 फीसदी पर टिकी हुई है, हालांकि मंथली बेसिस पर महंगाई 0.3 फीसदी बढ़ी है.
- Sep 12, 2024 09:01 IST
क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल के पार
ब्रेंट क्रूड में रिकवरी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 2 फीसदी मजबूत होकर 70 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी बढ़त के साथ 67.50 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स हल्की मजबूती के साथ 102 के लेवल के करीब है. जबकि 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.70 फीसदी के करीब है.
- Sep 12, 2024 09:01 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई गबाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.03 फीसदी की हल्की कमजोरी है, जबकि निक्केई 225 में 2.69 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.35 फीसदी और हैंगसेंग में 0.73 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 3.13 फीसदी बढ़त नजर आ रही है, जबकि कोस्पी करीब 1.52 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.05 फीसदी कमजोरी दिख रही है.
- Sep 12, 2024 09:00 IST
Dow Jones 125 अंक बढ़कर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 125 अंकों की तेजी रही और यह 40861.71 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 370 अंकों की तेजी रही और यह 17395.53 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं S&P 500 इंडेक्स में 59 अंकों की तेजी रही और यह 5554.13 के लेवल पर बंद हुआ.