/financial-express-hindi/media/media_files/1LKfXRRx8wPWFYXK7w5X.jpg)
Sensex, Nifty Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली है. (Pixabay)
Stock Market Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में हल्की बढ़त पर बंद हुए हैं. निफ्टी 20900 के पार बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स में 30 अंकों से ज्यादा तेजी रही है. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज सेंसेक्स में 34 अंकों की बढ़त रही है और यह 69,584.60 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 20 अंक बढ़कर 20926 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में हालांकि खरीदारी रही है. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, POWERGRID, M&M, LT, SUNPHARMA, SBI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TCS, INFY, AXISBANK, BAJAJFINSV, BAJFINANCE शामिल हैं.
यूएस फेड पॉलिसी पर नजर
आज बाजार की नजर फेड (Us Federal Reserve) पॉलिसी के ऐलानों पर बनी रहेगी. हालांकि ऐसा अनुमान है कि फेड इस बार भी ब्याज दरों को पॉज रख सकता है. वहीं महंगाई दर घटने के बीच बाजार को उम्मीद है कि अगले फाइनेंशियल ईयर से ब्याज दरों में कटौती हो सकती है. इसके अलावा हॉन्ग कॉन्ग सेंट्रल बैंक, यूरोपियन सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ इंग्लैंड की भी पॉलिसी इसी हफ्ते आएंगी.
- Dec 13, 2023 12:57 IST
India Shelter Finance IPO Open
गुरुग्राम स्थित कंपनी और अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंसर इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन का आईपीओ आज 13 दिसंबर 2023 को खुल गया है. आईपीओ का साइज 1200 करोड़ है. वहीं कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 469-493 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 दिसंबर तक खुला रहेगा. इस आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं आफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. ब्रोकरेज हाउस ने यह इश्यू सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.
- Dec 13, 2023 11:51 IST
डोम्स इंडस्ट्रीज आईपीओ
स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ 13 दिसंबर को खुल गया है. इस आईपीओ का साइज 1200 करोड़ का है. इसे 15 दिसंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 750-790 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसे 15 दिसंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है.
- Dec 13, 2023 11:51 IST
Laurus Labs News
यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएस एफडीए) ने लॉरस लैब्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी लॉरस सिंथेसिस (एलएसपीएल) के स्वामित्व वाली आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में विनिर्माण सुविधा के लिए फॉर्म 483 में 5 टिप्पणियां जारी की हैं. यूएस एफडीए द्वारा निरीक्षण 4 से 12 दिसंबर, 2023 तक आयोजित किया गया था.
- Dec 13, 2023 11:50 IST
Adani Ports News
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपी-सेज) नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर और तरजीही आधार पर गैर-संचयी विमोच्य शेयर जारी कर 5,250 करोड़ रुपये से अधिक जुटाएगी. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने पूंजीगत व्यय/मौजूदा कर्ज के पुनर्वित्त और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्य के लिए 5,000 रुपये तक की राशि जुटाने को लेकर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.
- Dec 13, 2023 11:50 IST
RIL News
उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज मनोरंजन क्षेत्र की वैश्विक कंपनी डिज्नी-स्टार के भारतीय कारोबार के विलय को लेकर गैर-बाध्यकारी समझौता कर सकती है. इंडस्ट्री सूत्रों ने यह जानकारी दी. यह समझौता नकद और शेयर सौदे के रूप में हो सकता है. समझौते के तहत देश की मूल्यवान कंपनी विलय वाली इकाई में बहुलांश 51 फीसदी हिस्सेदारी के लिए निवेश करेगी. डिज्नी-स्टार की इसमें अल्पांश हिस्सेदारी होगी. कंपनी के कारोबार में स्टार इंडिया और अन्य चैनल तथा ओटीटी (ओवर द टॉप) मंच डिज्नी प्लस हॉटस्टार शामिल हैं.
- Dec 13, 2023 09:12 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने Zee Entertainment Enterprises को 13 दिसंबर के लिए अपनी एफएंडओ बैन लिस्ट में शामिल किया है, जबकि Balrampur Chini Mills, Delta Corp, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, India Cements, National Aluminium Company और SAIL को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं जहां डेरिवेटिव कांट्रेक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Dec 13, 2023 09:12 IST
FII और DII डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 12 दिसंबर को शुद्ध रूप से 76.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1,923.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Dec 13, 2023 09:06 IST
यूएस फेड पॉलिसी पर नजर
आज बाजार की नजर फेड पॉलिसी के ऐलानों पर बनी रहेगी. हालांकि ऐसा अनुमान है कि फेड इस बार भी ब्याज दरों को पॉज रख सकता है. वहीं महंगाई दर घटने के बीच बाजार को उम्मीद है कि अगले फाइनेंशियल ईयर से ब्याज दरों में कटौती हो सकती है. इसके अलावा हॉन्ग कॉन्ग सेंट्रल बैंक, यूरोपियन सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ इंग्लैंड की भी पॉलिसी इसी हफ्ते आएंगी.
- Dec 13, 2023 09:06 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बत करें तो GIFT NIFTY में 0.02 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 0.44 फीसदी की बढ़त दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.15 फीसदी और हैंगसेंग में 0.89 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.04 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी में 0.33 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.61 फीसदी गिरावट दिख रही है.
- Dec 13, 2023 09:06 IST
Dow Jones 173 अंक बढ़कर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones में 173 अंकों की तेजी रही और यह 36,577.94 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 101 अंकों की बढ़त रही और यह 14,533.40 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 21 अंकों की तेजी रही और यह 4,643.70 के लेवल पर बंद हुआ. यूएस में महंगाई कम होने का असर बॉन्ड यील्ड पर भी देखने को मिल रहा है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड में आई गिरावट से भी अमेरिकी बाजारों को सपोर्ट मिला. बॉन्ड यील्ड 4.2 फीसदी से नीचे आ गई है.