scorecardresearch

Stock Market Live: सेंसेक्स 250 अंक गिरा, 17800 के नीचे बंद हुआ निफ्टी, 277 अंक लुढ़का बैंक निफ्टी, Titan टॉप गेनर, SBI टॉप लूजर

Share Market Update; ग्‍लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में बिकवाली है. जबकि अमेरिकी बाजारों से भी मिक्‍स्‍ड संकेत हैं.

Share Market Update; ग्‍लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में बिकवाली है. जबकि अमेरिकी बाजारों से भी मिक्‍स्‍ड संकेत हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market Live: सेंसेक्स 250 अंक गिरा, 17800 के नीचे बंद हुआ निफ्टी, 277 अंक लुढ़का बैंक निफ्टी, Titan टॉप गेनर, SBI टॉप लूजर

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में हल्‍की खरीदारी देखने को मिल रही है.

Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के पहले दिन गिरावट के साथ बंद हुए. दिन भर की उथल-पुथल के बाद सोमवार को Sensex 250.86 अंकों यानी 0.41% की गिरावट के साथ 60,431.84 पर बंद हुआ. एनएसई का Nifty 50 भी 85.60 अंक या 0.48% गिरकर 17,770.90 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर टाइटन (Titan), एल एंड टी (L & T), NTPC, बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और आयशर मोटर्स (Eicher Motors) टॉप गेनर रहे, जबकि सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और इंफोसिस (Infosys) शामिल रहे. सेंसेक्स के 11 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 18 में गिरावट रही. सोमवार को बैंक निफ्टी 277 अंक गिकर 41,662.55 पर बंद हुआ.


  • 13:58 (IST) 13 Feb 2023
    कमर्शियल व्‍हीकल्‍स की सेल्‍स में होगा इजाफा

    घरेलू बाजार में कमर्शियल वाहनों की बिक्री वित्‍त वर्ष 2023-24 में सालाना आधार पर 9-11 फीसदी बढ़ सकती है. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने अर्थव्यवस्था की करीब 6 फीसदी ग्रोथ रेट रहने के आधार यह अनुमान लगाया है. क्रिसिल का कहना है कि व्‍हीकल मार्केट को मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री से रफ्तार मिलेगी.


  • 13:56 (IST) 13 Feb 2023
    अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट

    आज के कारोबार में Adani Enterprises में 10 फीसदी से ज्‍यादा तक गिरावट रही है. Adani Total Gas में 5 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. Adani Transmission में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. Adani Power में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. Adani Wilmar में 5 फीसदी गिरावट आई है. Adani Green Energy में 5 फीसदी गिरावट है. Adani Ports में 7 फीसदी की गिरावट दिख रही है.


  • 12:34 (IST) 13 Feb 2023
    जेएसडब्ल्यू स्टील का उत्पादन बढ़ा

    जेएसडब्ल्यू स्टील का जनवरी माह का कच्चे इस्पात का उत्पादन 15 फीसदी बढ़कर 18.91 लाख टन पर पहुंच गया. जनवरी, 2022 में कंपनी का उत्पादन 16.46 लाख टन रहा था. जनवरी, 2023 में कंपनी का क्षमता इस्तेमाल 99 फीसदी रहा, जो जनवरी, 2022 में 96 फीसदी था.


  • 10:56 (IST) 13 Feb 2023
    अडानी पोर्ट्स

    अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड पश्चिम बंगाल के ताजपुर में बंदरगाह परियोजना के लिए प्रतिबद्ध है और कंपनी राज्य से मसौदा रियायत समझौता जैसी वैधानिक औपचारिकताओं के पूरे होने का इंतजार कर रही है. अडानी समूह का कहना है कि औपचारिकताएं पूरी होने के बाद एपीएसईजेड अपनी योजना और कार्यक्रम के अनुसार बंदरगाह को विकसित करने के लिए काम शुरू कर देगी.


  • 10:55 (IST) 13 Feb 2023
    केमप्लास्ट सनमार करेगी क्षमता विस्‍तार

    सनमार समूह की प्रमुख कंपनी केमप्लास्ट सनमार लिमिटेड ने क्षमता विस्तार के लिए अगले 15 महीनों में 680 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करने की योजना बनाई है. कंपनी ने कहा कि इस योजना के तहत इसकी निर्माण बहुउद्देश्यीय सुविधा के विस्तार का नया चरण शुरू किया जाएगा. केमप्लास्ट सनमार लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 27 करोड़ रुपये रहा.


  • 10:54 (IST) 13 Feb 2023
    Dhanuka Agritech Results

    एग्रो-केमिकल कंपनी Dhanuka Agritech का दिसंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 8.3 फीसदी बढ़कर 46.07 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 42.52 करोड़ का मुनाफा हुआ था. वहीं धानुका एग्रीटेक का कुल रेवेन्‍यू तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 10.2 फीसदी बढ़कर 393.37 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान अवधि में यह 356.86 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का एबिटडा 55.02 करोड़ से घटकर 51.83 करोड़ रुपये रहा. धानुका एग्रीटेक के एमडी एमके धानुका ने कहा कि इंडस्ट्री में बाधाओं के बावजूद धानुका ने रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ की है.


  • 09:48 (IST) 13 Feb 2023
    Oil India

    ऑयल इंडिया का तीसरी तिमाही का मुनाफा तिमाही दर तिमाही 1.5 फीसदी बढ़कर 1,746 करोड़ रुपये हो गया, जो अन्य आय में गिरावट से प्रभावित हुआ. रेवेन्‍यू 16 फीसदी बढ़कर 5,376 करोड़ रुपये हो गया. परिचालन के मोर्चे पर, EBITDA 54.5% बढ़कर 2,855 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की.


  • 09:48 (IST) 13 Feb 2023
    Kotak Mahindra Bank

    कोटक महिंद्रा बैंक की सोनाटा फाइनेंस को 537 करोड़ रुपये में खरीदने की तैयारी है. बैंक ने 537 करोड़ रुपये में सोनाटा के 2.64 करोड़ इक्विटी शेयर हासिल करने के लिए गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी माइक्रो फाइनेंस संस्थान, सोनाटा फाइनेंस के मौजूदा शेयरधारकों के साथ शेयर खरीद समझौते किए हैं. अधिग्रहण FY24 की पहली छमाही तक पूरा होने की उम्मीद है.


  • 09:36 (IST) 13 Feb 2023
    Adani Green Energy

    मूडीज ने अडान ग्रीन एनर्जी का आउटलुक स्टेबल से घटाकर निगेटिव कर दिया है. मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने अडानी ग्रीन एनर्जी सहित अडानी ग्रुप की 8 कंपनियों की रेटिंग की पुष्टि की है. मूडीज ने अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों के आउटलुक को स्थिर से नकारात्मक में बदल दिया है. जबकि 4 अन्य कंपनियों पर स्थिर आउटलुक बनाए रखा है.


  • 09:36 (IST) 13 Feb 2023
    Nykaa समेत आज इनके नतीजे

    आज यानी 13 फरवरी को Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Zee Entertainment Enterprises, PFC, Shree Renuka Sugars, SAIL, Allcargo Logistics, Bajaj Healthcare, Campus Activewear, Castrol India, Godrej Industries, Greenply Industries, GR Infraprojects, Gujarat State Petronet, Gujarat Gas, Hinduja Global Solutions, HUDCO, ICRA, IFCI, IRB Infrastructure Developers, IRFC, Linde India, MMTC के भी नतीजे आएंगे.


  • 09:35 (IST) 13 Feb 2023
    F&O के तहत NSE पर बैन

    आज यानी 13 फरवरी को F&O के तहत NSE पर 2 शेयर में ट्रेडिंग बैन रहेगी. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने आज इस कटेगिरी में आज Indiabulls Housing Finance और Ambuja Cements को रिटेन किया है. जिन सिक्‍योरिटीज का डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट उनकी मार्केट वाइज पोजिशन लिमिट से 95 फीसदी क्रॉस कर जाता है, उन्‍हें इस कैटेगिरी में रखा जाता है.


  • 09:34 (IST) 13 Feb 2023
    FII और DII डाटा

    शुक्रवार यानी 10 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 10 फरवरी को FII ने बाजार में 1458.02 करोड़ रुपये का निवेश किया. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट सेलर्स रहे. उन्‍होंने 10 फरवरी को 291.34 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए


  • 09:32 (IST) 13 Feb 2023
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.11 फीसदी तो निक्‍केई 225 में 0.99 फीसदी कमजोरी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.68 फीसदी तो हैंगसेंग में 0.57 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में भी 0.44 फीसदी तो कोस्‍पी में 0.66 फीसदी कमजोरी है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.53 फीसदी बढ़त है.


  • 09:32 (IST) 13 Feb 2023
    यूएस मार्केट में मिक्‍स्‍ड रिएक्‍शन

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिला है. Dow Jones में 169.52 अंकों या 0.5 फीसदी बढ़त रही और यह 33,869.4 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स 8.98 अंक बढ़कर 4,090.48 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 71.46 अंकों की गिरावट रही और यह 11,718.12 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Adani Group