/financial-express-hindi/media/media_files/Rhvq8MZzfBJUyTFBAcxp.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 483 अंकों की तेजी रही है और यह 71555 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की तेजी रही है तो निफ्टी 21750 के करीब पहुंच गया है. कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में तेजी रही है. आज निफ्टी पर मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. जबकि निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, आटो, एफएमसीजी, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 483 अंकों की तेजी रही है और यह 71555 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 127 अंक बढ़कर 21743 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड है. आज के टॉप गेनर्स में ICICIBANK, AXISBANK, WIPRO, NTPC, KOTAKBANK, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ULTRACEMCO, M&M, TITAN, TATAMOTORS शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिले-जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. हालांकि एशिया के कुछ प्रमुख बाजार बंद भी हैं. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजारों में भी मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला था. सोमवार को Dow Jones Industrial में 126 अंकों की बढ़त रही और यह 38,797.38 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 48 अंकों की तेजी रही और यह 15,942.55 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 5 अंक टूटकर 5,021.84 के लेवल पर बंद हुआ है. अमेरिका की 10-साल की बॉन्ड यील्ड 4.18% पर टिकी हुई है.अमेरिकी बाजारों के लिए आज जनवरी CPI के आंकड़े आने वाले हैं, ये आंकड़े आगे ब्याज दरों की दिशा को तय करेंगे.
- Feb 13, 2024 14:14 IST
टाटा मोटर्स ने घटाए EV के दाम
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन शाखा ने बैटरी की लागत में कमी के बाद दो मॉडल नेक्सॉन.ईवी और टियागो.ईवी की कीमतों में 1.2 लाख रुपये तक की कटौती की है. कंपनी के अनुसार, नेक्सॉन.ईवी की कीमत में 1.2 लाख रुपये तक की कटौती की गई है और अब इसकी कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होती है. टियागो.ईवी की कीमतों में 70,000 रुपये तक की कटौती की है. इसके बेस मॉडल की कीमत अब 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
- Feb 13, 2024 13:20 IST
कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस डिजिटल-फर्स्ट अभियान
कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने आज कोटक लाइफ के गारंटीड वेल्थ बिल्डर प्लान्स (जीडब्ल्यूबीपी) के लिए अपना डिजिटल-फर्स्ट अभियान शुरू करने की घोषणा की. यह अभियान कोटक लाइफ की ओर से स्थिर निवेश पेशकश का एक बकेट प्रदर्शित करता है. इसका उद्देश्य कंज्यूमर्स की उनके निवेश के संबंध में सबसे बड़ी चिंताओं को दूर करना है. पहला है रिटर्न को लेकर अनिश्चितता, दूसरा है टैक्स-एफिशिएंट विकल्पों में निवेश करने की जरूरत. यह अभियान सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर लाइव होगा.
- Feb 13, 2024 13:16 IST
RIL का मार्केट कैप
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 13 फरवरी के कारोबार में एक और रिकॉर्ड बना दिया है. आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 2958 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो आलटाइम हाई है. इसी के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज 20 लाख करोड़ मार्केट कैप पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है.
- Feb 13, 2024 11:48 IST
गेल, आईजीएल कोयला सीम गैस
सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड और देश की सबसे बड़ी सिटी गैस ऑपरेटर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा आयोजित ई-नीलामी में अधिकतर कोयला सीम गैस को हासिल कर लिया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. रिलायंस ने इस महीने की शुरुआत में मध्य प्रदेश में कोल-बेड मीथेन (सीबीएम) ब्लॉक एसपी (पश्चिम)-सीबीएम-2001/1 से उत्पादित नौ लाख मानक क्यूबिक मीटर गैस प्रति दिन की बिक्री के लिए एक ई-नीलामी आयोजित की थी.
- Feb 13, 2024 11:40 IST
Vibhor Steel Tubes IPO Open
आईपीओ मार्केट में एक्शन जारी है. स्टील पाइप और ट्यूब प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड का आईपीओ आज यानी 13 फरवरी 2024 को खुल गया है. कंपनी के आईपीओ का साइज 72 करोड़ रुपये है. वहीं आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 141-151 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है. निवेशकों के पास इसमें 15 फरवरी तक निवेश का मौका होगा. यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी इश्यू है.
- Feb 13, 2024 09:36 IST
IRCTC, Eicher Motors के नतीजे आज
आज 13 फरवरी 2024 को IRCTC और Eicher Motors के तिमाही नतीरजे आएंगे. इनके अलावा आज Hindalco Industries, Siemens, Zee Entertainment Enterprises, Bharat Heavy Electricals, Bosch, National Aluminium Company, Gujarat Gas, Indiabulls Real Estate, INOX India, MTAR, Info Edge India, NBCC (India), Oil India और Sula Vineyards के भी नतीजे आएंगे.
- Feb 13, 2024 09:35 IST
Mahindra & Mahindra News
ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जनवरी 2024 के महीने में 1,01,169 यूनिट्स का उत्पादन किया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 32.4 फीसदी अधिक है. जनवरी के दौरान बिक्री सालाना आधार पर 17.7 फीसदी बढ़कर 72,198 यूनिट हो गई, लेकिन निर्यात सालाना आधार पर 42 फीसदी गिरकर 1,746 यूनिट हो गया.
- Feb 13, 2024 09:35 IST
Coal India News
सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया (सीआईएल) का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 16.9 फीसदी बढ़कर 9,069.19 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 7,755.55 करोड़ रुपये था. कंपनी की परिचालन आय अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 36,153.97 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 35,169.33 करोड़ रुपये थी.
- Feb 13, 2024 09:10 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने 13 फरवरी के लिए Aditya Birla Fashion & Retail और Bandhan Bank को एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है. जबकि Ashok Leyland, Aurobindo Pharma, Balrampur Chini Mills, Biocon, Delta Corp, Hindustan Copper, India Cements, Indus Towers, Punjab National Bank, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. वहीं UPL को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Feb 13, 2024 09:10 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 12 फरवरी 2024 को नेट बायर्स रहे. उन्होंने 126.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) भी नेट बायर्स रहे और उन्होंने 12 फरवरी 2024 को 1711.75 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Feb 13, 2024 09:09 IST
क्रूड 82 डॉलर के करीब
क्रूड की कमतें लगभग कल के लेवल पर ही बनी हुई हैं. जियो पॉलिटिक्ल टेंशन के चलते बीते दिनों इसे सपोर्ट मिला है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 82 डॉलर प्रति बैरल के आस पास है. जबकि WTI क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड कर रहा है.
- Feb 13, 2024 09:09 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.05 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 2.38 फीसदी बढ़त है. कोस्पी भी 1.10 फीसदी मजबूत हुआ है. स्ट्रेट टाइम्स फ्लैट है. हैंगसेंग, ताइवान वेटेड और शंघाई कंपोजिट आज बंद हैं.
- Feb 13, 2024 09:09 IST
Dow Jones 126 अंक बढ़कर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला था. सोमवार को Dow Jones Industrial में 126 अंकों की बढ़त रही और यह 38,797.38 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 48 अंकों की तेजी रही और यह 15,942.55 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 5 अंक टूटकर 5,021.84 के लेवल पर बंद हुआ है. अमेरिका की 10-साल की बॉन्ड यील्ड 4.18% पर टिकी हुई है.अमेरिकी बाजारों के लिए आज जनवरी CPI के आंकड़े आने वाले हैं, ये आंकड़े आगे ब्याज दरों की दिशा को तय करेंगे.